Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
6 min read

टी20 वर्ल्ड कप 2026: पाकिस्तानी मूल खिलाड़ियों को भारत का वीज़ा मिला

AajTak
January 18, 20264 days ago
पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश खिलाड़ियों को मिला भारत का वीजा... टी20 वर्ल्ड कप में ले पाएंगे भाग

AI-Generated Summary
Auto-generated

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के वीजा की समस्या हल हो गई है। आईसीसी के हस्तक्षेप से इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, कनाडा, अमेरिका, यूएई, इटली और बांग्लादेश की टीमों के खिलाड़ियों व अधिकारियों के वीजा स्वीकृत हुए हैं। भारत ने समय पर वीजा प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया है।

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तानी मूल खिलाड़ियों के वीजा को लेकर चल रही अनिश्चितता अब समाप्त हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने औपचारिक रूप से हस्तक्षेप करते हुए सभी 42 मामलों की निगरानी अपने हाथ में ले ली है, ताकि किसी टीम की तैयारी एवं लॉजिस्टिक्स पर असर न पड़े. पाकिस्तानी मूल के तीन इंग्लिश खिलाड़ियों आदिल राशिद, रेहान अहमद और साकिब महमूद के वीजा स्वीकृत हो चुके हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नीदरलैंड्स टीम के सदस्यों को भी वीजा मिल चुका है. कनाडा टीम के सपोर्ट सदस्य शाह सलीम जफर को भी अनुमति प्रदान कर दी गई है. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम अली खान और शयान जहांगीर, जबकि नीदरलैंड्स के स्क्वॉड में ज़ुल्फिकार साकिब जैसे पाकिस्तानी मूल खिलाड़ी शामिल हैं. संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली, बांग्लादेश और कनाडा टीमों में शामिल पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीजा अपॉइंटमेंट अगले सप्ताह निर्धारित कर दिए गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है. ICC को भारत की ओर से मिला आश्वासन प्रतिभागियों के लिए वीजा जारी करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय है. आईसीसी की यह कवायद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि पाकिस्तान-मूल के खिलाड़ी कई फुल मेम्बर्स और एसोसिएट देशों में फैले हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विभिन्न भारतीय उच्चायोगों के साथ समन्वय बढ़ाते हुए सुनिश्चित किया है कि किसी भी आवेदन पर देरी न हो. आईसीसी को आश्वासन मिला है कि बाकी लंबित फाइलें भी निर्धारित समय सीमा में निपटा दी जाएंगी. Advertisement भारत में पाकिस्तानी मूल के आवेदकों पर सामान्यतः अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जाती है, जिससे प्रक्रिया स्वाभाविक रूप से लंबी हो जाती है. हालांकि आईसीसी के सक्रिय हस्तक्षेप के बाद यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि वीजा संबंधी सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी होंगी. इसके चलते सभी टीम्स 7 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगी. (इनपुट: PTI) ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    टी20 वर्ल्ड कप: पाक मूल के खिलाड़ियों को भारत का वीज़ा