Sports
5 min read
T20 वर्ल्ड कप 2026: भारत का असली एक्स फैक्टर खिलाड़ी!
Jansatta
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। शुभमन गिल के बाहर होने से लोअर मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा की जगह रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के साथ फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अमली जामा पहनाएगी। इन पांच मैचों में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी पर निगाहें होंगी, जो शुभमन गिल की वापसी से टूट गई थी। गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। इस बदलाव के कारण भारत की प्लेइंग 11 में लोअर मिडिल ऑर्डर की जगह खाली हो गई है, जहां विकेटकीपर जितेश शर्मा खेल रहे थे।
विराट कप्तान, रोहित शर्मा बाहर, राहुल-सूर्या भी शामिल; टी20 की ऑलटाइम प्लेइंग 11 ने चौंकाया
जितेश की जगह रिंकू सिंह को भारत की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है, जो हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के साथ फिनिशर की भूमिका निभाते दिख सकते हैं। पिछले कुछ समय में भले ही रिंकू सिंह को बहुत ज्यादा मौके न मिले हों, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम के वह एक्स फैक्टर हो सकते हैं। उनके आंकड़े बताते हैं कि भारतीय टीम को बड़े से बड़ा स्कोर तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।
फिनिशर रिंकू सिंह का दमदार रिकॉर्ड
टी20 में डेथ ओवर्स (17-20) में कम से कम 200 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ कप्तान सूर्यकुमार यादव (228.49) और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (217.24) का स्ट्राइक रेट रिंकू सिंह के 207.75 से बेहतर है। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 184.41 का है। शिवम दुबे ने 200 से कम रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 164.07 का है।
रिंकू सिंह बनाम हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
