Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
9 min read

T20 विश्व कप: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से साफ़ इंकार किया

News18 Hindi
January 20, 20262 days ago
ICC T20 World Cup: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार

AI-Generated Summary
Auto-generated

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आईसीसी द्वारा 21 जनवरी तक टी20 विश्व कप के शेड्यूल पर अंतिम निर्णय लेने के अल्टीमेटम को खारिज कर दिया है। बीसीबी सुरक्षा कारणों से भारत में खेलने से इनकार कर रहा है और वैकल्पिक वेन्यू की मांग कर रहा है। आईसीसी ने किसी विशेष खतरे से इनकार किया है और शेड्यूल में बदलाव की संभावना को भी खारिज कर दिया है।

बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप को लेकर नया बवाल! आईसीसी के दिए 21 जनवरी के अल्टीमेटम को मानने से इनकार Written by : Viplove Kumar Agency:News18Hindi Last Updated:January 20, 2026, 09:46 IST ICC T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का टी20 वर्ल्ड कप में भारत आकर ना खेलने की मांग पर अड़ा हुआ है. अब इसे लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि आईसीसी ने बोर्ड को 21 जनवरी तक इस पर फाइनल डिसिजन मांगा था लेकिन बांग्लादेश ने इस रिपोर्ट को ही खारिज कर दिया है. नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर चल रहा विवाद फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस बात से इनकार किया है कि उसे 21 जनवरी तक भारत जाकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला लेने की कोई ‘डेडलाइन’ दी गई है. सोमवार को आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश दौरे के दौरान बोर्ड को अल्टीमेटम दिया है. इसमें कहा गया कि या तो वे फाइनल शेड्यूल मान लें या फिर टूर्नामेंट में अपनी जगह स्कॉटलैंड को दे दें, जो रैंकिंग में अगली सर्वश्रेष्ठ टीम है. बीसीबी और आईसीसी के बीच यह मामला पिछले तीन हफ्तों से अटका हुआ है. बीसीबी भारत में ‘सुरक्षा’ कारणों के चलते बांग्लादेश टीम को भेजना नहीं चाहता. ये सब बीसीसीआई द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 की टीम से रिलीज करने के बाद शुरू हुआ. आईसीसी ने इस बात को खारिज किया है कि रहमान या बांग्लादेश को कोई विशेष खतरा है और दोहराया है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी को होने में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में शेड्यूल या वेन्यू में बदलाव संभव नहीं है. बीसीबी के निदेशक अमजद हुसैन ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी मीटिंग में अपना रुख साफ कर दिया है. हुसैन ने कहा. “हमारे क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुई. वहां हमने वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बता दी. उन्हें सूचित किया कि हम निर्धारित वेन्यू पर खेलने में असमर्थ हैं, और हमने वैकल्पिक वेन्यू की मांग की. उनके प्रतिनिधि के साथ इस पर विस्तार से चर्चा हुई. उस समय उन्होंने कहा कि वे इन बातों को आईसीसी को बताएंगे और बाद में हमें फैसले को लेकर जानकारी देंगे. उन्होंने हमें कोई निश्चित तारीख या समयसीमा नहीं बताई, सिर्फ इतना कहा कि वे हमें अगली तारीख बता देंगे.” बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के तीन मैच कोलकाता में और चौथा मुंबई में खेलने हैं. बताया जा रहा है कि बीसीबी ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का सुझाव दिया था, जिनके सभी मैच श्रीलंका में हैं, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया है. About the Author Viplove Kumar 15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें Location : New Delhi,Delhi First Published : January 20, 2026, 09:46 IST homecricket बांग्लादेश का नया बवाल! ICC के 21 जनवरी के अल्टीमेटम को मानने से इनकार और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    T20 विश्व कप: बांग्लादेश का भारत में खेलने से इनकार