Sports
9 min read
T20 विश्व कप 2024: बांग्लादेश की जगह क्या किसी और देश को मिलेगा मौका?
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
राजनीतिक तनाव के कारण बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है। वे वेन्यू बदलने का अनुरोध कर रहे हैं। यदि बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है, तो स्कॉटलैंड को संभावित प्रतिस्थापन के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि आईसीसी ने अभी तक कोई औपचारिक बातचीत नहीं की है। आईसीसी के लिए रिप्लेसमेंट का चयन एक चुनौती है।
नई दिल्ली: आगामी टी20 विश्व कप के आयोजन से ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। बांग्लादेश और भारत के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में खेलने को लेकर अपनी असमर्थता जताई है। इस बीच, बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड की टीम को एक संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि अभी तक आईसीसी और स्कॉटलैंड के बीच इस संबंध में कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है।
राजनीतिक तनाव के चलते बांग्लादेश का भारत जाने से इनकार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा और राजनीतिक चिंताओं के कारण वे विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे। बीसीबी के निदेशक अमजद हुसैन के अनुसार, हाल ही में आईसीसी प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में बोर्ड ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और मैचों को किसी वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। बांग्लादेश ने स्पष्ट किया है कि वे टूर्नामेंट से पूरी तरह हटना नहीं चाहते, बल्कि वेन्यू में बदलाव की मांग कर रहे हैं। आईसीसी ने फिलहाल इस अनुरोध पर विचार करने की बात कही है और कोई निश्चित समय-सीमा तय नहीं की है।
स्कॉटलैंड की दावेदारी
स्कॉटलैंड मौजूदा समय में टी20 रैंकिंग में 14वें स्थान पर है और विश्व कप में क्वालीफाई न करने वाली सर्वोच्च रैंक वाली टीम है। ऐतिहासिक रूप से देखें तो 2009 के टी20 विश्व कप में जब जिम्बाब्वे पीछे हटा था, तब स्कॉटलैंड ने ही उनकी जगह ली थी। हालांकि, बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि आईसीसी ने अब तक क्रिकेट स्कॉटलैंड से कोई संपर्क नहीं किया है। स्कॉटलैंड के अधिकारी भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की स्थिति का सम्मान करते हुए खुद से आईसीसी से संपर्क करने की योजना नहीं बना रहे हैं। स्कॉटलैंड की टीम फिलहाल अपनी नियमित ट्राई सीरीज की तैयारी कर रही है, लेकिन उनके खिलाड़ी किसी भी आपातकालीन स्थिति में बुलावा आने पर तैयार हैं।
आईसीसी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यदि बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है, तो रिप्लेसमेंट का चयन किस आधार पर होगा। मौजूदा रिजनल योग्यता प्रणाली के कारण यह प्रक्रिया 2009 की तुलना में अधिक जटिल हो गई है। स्कॉटलैंड पिछले साल यूरोप क्वालीफायर में इटली और नीदरलैंड्स से पीछे रहने के कारण मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने से चूक गया था। ऐसे में रैंकिंग के आधार पर मौका मिलेगा या क्वालीफायर के नतीजों पर, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
लेखक के बारे मेंऋषिकेश कुमार सिंहऋषिकेश कुमार सिंह, नवभारत टाइम्स डिजिटल में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने साल 2022 में इंडिया टीवी से पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा और शुरुआत से ही अपने तेज, सटीक और विश्लेषणात्मक अंदाज से सबका ध्यान खींचा। वह क्रिकेट, WWE, हॉकी, टेनिस जैसे तमाम खेलों को उच्च स्तर पर कवर करते हैं। खेल पत्रकारिता में खास रुचि और गहरी समझ रखने वाले ऋषिकेश कुमार सिंह ने इंडिया टीवी में 3 सालों तक काम किया। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया है। कंटेंट राइटिंग के अलावा वह वीडियो एंकरिंग से लेकर ग्राफिक डिजाइनिंग और वीडियो एडिटिंग में माहिर हैं।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
