Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
7 min read

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की हार: क्या बदलेगा ग्रुप? जानें पूरी बात

Jagran
January 18, 20264 days ago
बांग्लादेश को आयरलैंड से भी मिली रुसवाई, टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बदलने की बात पर नहीं है राजी

AI-Generated Summary
Auto-generated

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत की बजाय श्रीलंका में खेलना चाहता है। सुरक्षा कारणों से यह अपील की गई है। आईसीसी और क्रिकेट आयरलैंड दोनों ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया है, जिससे बांग्लादेश की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप-2026 में अपने मैच भारत में खेलना नहीं चाहता है। वह चाहता है कि उसके सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएं। इसे लेकर उसने आईसीसी से भी अपील की जहां से उसे निराशा मिली। इसके बाद बीसीबी ने आयरलैंड से उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन अब उसकी ये उम्मीदें भी धूमिल होती दिख रही हैं। बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल-2026 से बाहर किए जाने के बाद दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में खटास आ गई है। यही वजह है कि बीसीबी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत से बाहर करने की अपील की है। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार की खबरें सामने आने के बाद भारत में बांग्लादेश के खिलाफ गुस्सा है। इसी कारण रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदे जाने पर देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन हुए थे और यही देखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता को निर्देश दिए कि वह रहमान को रिलीज कर दे। क्रिकेट आयरलैंड का बयान इसी को देखते हुए बांग्लादेश ने भारत से बाहर मैच कराने की जिद पकड़ ली है। आईसीसी ने जब उसे हर तरफ से न बोल दिया तो उसने नया प्रस्ताव दिया। इस प्रस्ताव में उसने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने की बात कही ताकि वह अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल सके। इसे लेकर क्रिकेट आयरलैंड का बयान सामने आया है। क्रिकेट आयरलैंड के अधिकारी ने कहा है कि आईसीसी से उन्हें इस बात का आश्वासन मिला है कि उनका ग्रुप नहीं बदला जाएगा। यानी ये साफ है कि बांग्लादेश जो आयरलैंड से उम्मीद लगाए बैठा था आयरलैंड उस पर राजी नहीं है और वह अपने शेड्यूल में बांग्लादेश की अपील पर किसी तरह का बदलाव नहीं चाहता है। ऐसे हैं ग्रुप आयरलैंड को ग्रुप बी में रखा गया है। इसमें उसके साथ भारत का संयुक्त मेजबान श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और ओमान है। इस ग्रुप के सभी मैच कैंडी और कोलंबो में खेले जाएंगे। वहीं बांग्लादेश ग्रुप सी का हिस्सा है जिसमें वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली हैं। उसके ग्रुप मैच कोलकाता और मुंबई में खेले जाने हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि आईसीसी और बीसीसीआई बांग्लादेश के मैच भारत के दक्षिण हिस्से के कुछ स्टेडियम में कराने पर विचार कर सकता है। हालाकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    टी20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश को आयरलैंड से हार, ग्रुप बदलने की मांग