Sports
10 min read
T20 विश्व कप: भारत से बाहर मैच कराने की बांग्लादेश की मांग पर ICC का बड़ा फैसला
BBC
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से बाहर कराने की अपील खारिज कर दी है। सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश ने यह अनुरोध किया था। आईसीसी ने व्यापक सुरक्षा मूल्यांकन के बाद कहा कि वर्तमान में कार्यक्रम बदलना संभव नहीं है और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को कोई खतरा नहीं है।
13 मिनट पहले
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टी20 वर्ल्ड कप में भारत से बाहर मैच कराने की अपील पर बयान जारी कर कहा है कि मैच पहले से तयशुदा जगह पर ही होंगे.
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव को लेकर बांग्लादेश ने आईसीसी से सुरक्षा कारणों के लिहाज़ से मैच भारत की जगह कहीं ओर शिफ़्ट करनी की अपील की थी.
आईसीसी ने अब कहा है कि उसने बीसीबी की अपील के बाद सभी सुरक्षा मूल्यांकन कराया गया जिसके बाद यह तय किया गया है कि इतना जल्दी बदलाव करना संभव नहीं है.
इसके साथ ही आईसीसी ने कहा कि आईसीसी मैनेजमेंट ने भी इस गतिरोध को खत्म करने के लिए बीसीबी के साथ कई बार बातचीत और मीटिंग्स कीं, और इवेंट सिक्योरिटी प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर की, जिसमें फ़ेडरल और स्टेट लॉ-एनफोर्समेंट सपोर्ट भी शामिल था.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 7 फ़रवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.
आईसीसी ने बयान में क्या कहा?
आईसीसी ने अपने बयान में पुष्टि की है कि पुरुष टी20 विश्व कप 2026 तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा और बांग्लादेश के मैच भारत में ही खेले जाएंगे.
आईसीसी के मुताबिक़, "यह फैसला बुधवार, 21 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक के बाद लिया गया. यह बैठक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से अपने मैच भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने के अनुरोध के बाद आगे की प्रक्रिया पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी."
छोड़कर सबसे अधिक पढ़ी गईं आगे बढ़ें
सबसे अधिक पढ़ी गईं
समाप्त
आईसीसी ने बयान में कहा, "यह फ़ैसला सभी सुरक्षा आकलनों पर विचार करने के बाद लिया गया है, जिनमें स्वतंत्र रिव्य़ू भी शामिल था. इससे संकेत मिला कि देश में किसी भी टूर्नामेंट स्थल पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों, मीडियाकर्मियों, अधिकारियों और प्रशंसकों को कोई खतरा नहीं है."
"आईसीसी की बैठक में यह बात सामने आई कि टूर्नामेंट से ठीक पहले किसी बदलाव को लागू करना संभव नहीं था. साथ ही, किसी तरह का सुरक्षा ख़तरा न होने की स्थिति में कार्यक्रम में बदलाव करने से एक ऐसी मिसाल बन सकती है, जो भविष्य में आईसीसी के आयोजनों के लिए जोखिम पैदा कर सकती है."
कैसे शुरू हुआ विवाद?
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की
मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.
एपिसोड
समाप्त
अगस्त 2024 में शेख़ हसीना के तख़्तापलट के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते लगातार ढलान पर हैं.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसा के मामलों के बाद भारत में कई हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसी बीच बांग्लादेश के तेज़ गेंजबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल की नीलामी में केकेआर ने ख़रीद लिया.
इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों और कई बीजेपी नेताओं ने फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ ख़ान की निंदा की, क्योंकि वो केकेआर के सह-मालिक हैं.
इसके बाद 2 जनवरी को बीसीसीआई ने केकेआर को टीम से हटाने के लिए कहा. मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए नौ करोड़ रुपये से अधिक में ख़रीदा था.
मुस्तफ़िज़र को टीम से बाहर करने पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के युवा और खेल मामलों के सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने कहा था कि "बांग्लादेशी क्रिकेटरों और देश का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
4 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फ़ैसला किया कि उसकी क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से वेन्यू बदलने की अपील की थी और बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में करवाने के लिए कहा था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
