Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
10 min read

T20 वर्ल्ड कप 2026: वीजा संकट में फंसा, ICC ने उठाया ये अहम कदम

Navbharat Times
January 18, 20264 days ago
T20 World Cup 2026: 42 पाकिस्तानियों को नहीं मिल रहा भारत का वीजा, ICC ने उठाया अब बड़ा कदम

AI-Generated Summary
Auto-generated

टी20 विश्व कप 2026 के लिए 42 पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर और अधिकारी भारत का वीजा न मिलने से परेशान हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अब इन सभी की वीजा औपचारिकताएं पूरी कराने की जिम्मेदारी संभाली है। आईसीसी भारतीय उच्चायोगों से संपर्क कर रहा है ताकि सभी को समय पर वीजा मिल सके।

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में महज तीन सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है। लेकिन यह वर्ल्ड कप लगातार कई विवादों में घिर रहा है। अब तक बांग्लादेश के मैचों की शिफ्टिंग का मसला नहीं सुलझा है। दूसरी तरफ, पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटरों को भारत का वीजा नहीं मिल पाने के चलते कई टीमों का 'ब्लड प्रेशर' हाई चल रहा है। पाकिस्तनाी मूल के कम से कम 42 क्रिकेटर और अधिकारी वीजा नहीं पाने के कारण अधर में लटके हुए हैं। ये सभी किसी न किसी टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉयड के मेंबर हैं। इसके चलते कई टीमों ने अपने फाइनल स्क्वॉयड घोषित नहीं किए हैं। अब इस विवाद में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सीधी एंट्री ली है। आईसीसी ने इन सभी क्रिकेटरों की वीजा औपचारिकताएं पूरा कराना शुरू कर दिया है। आईसीसी ने खुद संभाली वीजा दिलाने की कमान भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने अब वर्ल्ड कप टीमों में शामिल पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटरों और अधिकारियों को वीजा दिलाने की कमान खुद संभाल ली है। इन सभी की वीजा औपचारिकताएं आईसीसी पूरी करा रही है। इन सभी के लिए वीजा अपॉइंटमेंट्स करीब 3 सप्ताह पहले शेड्यूल किए गे थे, ो अब फाइन फेज में हैं। सभी पार्टिसिपेंट्स को 31 जनवरी से पहले अपने वीजा हासिल कर लेने हैं। पाकिस्तानी मूल के लोगों के लिए भारत का वीजा देते समय कई एक्स्ट्रा जांच होती हैं, जिनके तहत कई विभागों से क्लियरेंस लिया जाता है। इसमें गृह मंत्रालय का क्लियरेंस सबसे आखिरी और फाइनल होता है। इसी कारण वीजा में देरी हो रही है। आईसीसी दिला रही है अब सारी क्लियरेंस आईसीसी ने सभी टीमों के खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य स्टाफ के सभी वीजा क्लियरेंस कराने के लिए प्रयास शुरू किए हैं। इसके लिए अलग-अलग देशों के भारतीय उच्चायोगों के साथ आईसीसी के अधिकारी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं, जिससे वे हर क्लियरेंस की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। इस पूरी कवायद का मकसद बचे हुए खिलाड़ियों और अधिकारियों को बिना किसी देरी के वीजा दिलाना है। आईसीसी ने इस बारे में भारत सरकार से भी संपर्क किया है, जहां से उन्हें तय टाइमलाइन के अंदर ही सारी प्रक्रिया पूरी कर लेने का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि आईसीसी चेयरमैन जय शाह भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं। इंग्लैंड से अमेरिका तक की टीमें हैं परेशान पाकिस्तानी मूल के प्लेयर्स का वीजा लंबित होने से इंग्लैंड से लेकर अमेरिका तक सभी टीमें परेशान हैं। इंग्लैंड की टीम में दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद के अलावा रेहान अहमद, पेसर साकिब महमूद, अमेरिकी टीम में अली खान, शयान जहांगीर, नीदरलैंड्स टीम में जुल्फिकार साकिब, जिम्बाब्वे की टीम में कप्तान सिकंदर रजा, कनाडा की टीम में स्टाफ मेंबर शाह सलीम जफर पाकिस्तानी मूल के हैं। इसके अलावा यूएई, इटली की टीमों में भी पाकिस्तानी मूल के प्लेयर हैं। हालांकि भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के प्लेयर्स का वीजा अब क्लियर हो चुका है। लेखक के बारे मेंकुलदीप पंवारमैं कुलदीप पंवार हूं — राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से रिपोर्टर बना हूं. दो दशक से ज्यादा समय से क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती से लेकर सभी खेलों और खिलाड़ियों की कहानियों को मैदान से न्यूजरूम तक पहुंचा रहा हूं। खुद खिलाड़ी रहा हूं, इसलिए मैदान की हर नब्ज समझता हूं। खेल मेरे लिए खबर या कोई बीट नहीं, जिंदगी और जज्बा है। इस सफर में कई बड़े संस्थानों में काम करने का अनुभव रहा है। सोशल वर्क की पढ़ाई की है। खेल के अलावा स्थानीय, राजनीतिक, कृषि, शिक्षा, यूथ और डेवलपमेंट मुद्दों पर भी बराबर पकड़ है.... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    T20 वर्ल्ड कप 2026: 42 पाकिस्तानियों को वीजा नहीं, ICC का बड़ा कदम