Sports
10 min read
T20 World Cup 2026: क्या पाकिस्तान भड़का रहा है बांग्लादेश को भारत के खिलाफ?
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
टी-20 विश्व कप 2026 में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को भारत में खेलने से इनकार करने पर समर्थन दिया है। पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर बीसीबी के रुख का समर्थन किया है, जो राजनीतिक अस्थिरता के कारण भारत में मैच खेलने से हिचकिचा रहा है। बांग्लादेश सरकार ने भी टीम को भारत न भेजने की घोषणा की है।
टी-20 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ एक साथ आए पाकिस्तान-बांग्लादेश, पीसीबी ने आईसीसी को लिखा खत, बातों में जहर, इशारों में आग!
Written by :
Anshul Talmale
Agency:News18Hindi
Last Updated:January 21, 2026, 10:04 IST
T20 World Cup 2026: कहते हैं दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब इसी फॉर्मूले पर काम कर रहा है तभी तो टी-20 वर्ल्ड कप विवाद में पर्दे के पीछे से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सपोर्ट कर रहा है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ भड़काने की हर संभव कोशिश कर रहा है.
नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश खेलेगा या नहीं भले ही इसका फैसला आज होना है, लेकिन पाकिस्तान ने आईसीसी के फैसले से एक रात पहले ही पत्र लिखकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपना सपोर्ट दे दिया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि पीसीबी ने आईसीसी बोर्ड के सदस्यों को भी पत्र की एक प्रति भेजी है. पत्र में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा है कि वह बीसीबी के उस रुख का समर्थन करता है, जिसमें पड़ोसी देशों में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में न खेलने की इच्छा व्यक्त की गई है.
ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी ने बुधवार को एक बोर्ड बैठक बुलाई है ताकि भारत में सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में ट्रांसफर करने के बीसीबी के अनुरोध पर विचार किया जा सके. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पीसीबी के ईमेल के कारण ही बोर्ड बैठक बुलाई गई थी. पीसीबी के ईमेल के समय पर सवाल उठ सकते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इससे विश्व कप शेड्यूल में बदलाव न करने और बांग्लादेश को श्रीलंका में खेलने की अनुमति न देने के आईसीसी के अब तक के रुख पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
श्रीलंका भारत के साथ टूर्नामेंट का सह-मेजबान है. आईसीसी इस पर अडिग है और उसने पिछले सप्ताह हुई बातचीत के दौरान बीसीबी को यही बात स्पष्ट कर दी थी. बांग्लादेश सरकार के समर्थन से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने टीम के ग्रुप स्टेज मैचों के लिए भारत जाने से इनकार कर दिया है. आईसीसी और बीसीबी ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कई बार मुलाकात की है, जिनमें सबसे हालिया बैठक पिछले वीकेंड में ढाका में हुई थी, लेकिन दोनों पक्षों ने अपना रुख नहीं बदला है.
आईसीसी का कहना है कि मैच तय समय पर होने चाहिए जबकि बीसीबी का कहना है कि वह अपनी टीम को भारत नहीं भेज सकता. टूर्नामेंट शुरू होने से तीन सप्ताह से भी कम समय पहले, 21 जनवरी (बुधवार) तक निर्णय लेने की समय सीमा तय की गई थी. पीसीबी ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही ईएसपीएनक्रिकइंफो के सवालों का जवाब दिया है. पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम से मुस्तफिजुर रहमान को हटाने का निर्देश दिया, इसके कारणों को पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया गया है. इसी के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध और खराब होते गए. पहले बांग्लादेश ने आईपीएल प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया फिर बांग्लादेश सरकार ने औपचारिक रूप से घोषणा की कि बांग्लादेश टीम भारत में अपने मैच नहीं खेलेगी. तब से स्थिति और बिगड़ गई, जब बांग्लादेश में खिलाड़ियों ने बीपीएल का बहिष्कार कर दिया.
About the Author
Anshul Talmale
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 21, 2026, 10:04 IST
homecricket
T20 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ एक साथ आए पाकिस्तान-बांग्लादेश, PCB ने ICC को खत
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
