Friday, January 23, 2026
Home/Sports/Article
Sports
10 min read

T20 विश्व कप 2026: पाकिस्तान की नई नौटंकी, भारत को गीदड़भभकी

News18 Hindi
January 18, 20264 days ago
टी20 विश्व कप को लेकर अब पाकिस्तान की नौटंकी, भारत को दे रहा है गीदड़भभकी

AI-Generated Summary
Auto-generated

टी20 विश्व कप 2026 को लेकर पाकिस्तान ने बांग्लादेश के विवाद को देखते हुए अपनी भागीदारी पर पुनर्विचार करने की धमकी दी है। बांग्लादेश भारत में खेलने को लेकर चिंतित है और उसने पाकिस्तान से मदद मांगी है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी का प्रस्ताव भी दिया है।

Written by : Jitendra Kumar Agency:News18Hindi Last Updated:January 18, 2026, 20:42 IST T20 World cup 2026 controversy: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप को लेकर विवाद अभी तक नहीं सुलझ पाया है. इसी बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से धमकी आई है कि अगर ये मामला नहीं सुलझता है कि तो वो भी टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी को लेकर विचार करने पर सोच सकते हैं. नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान अपनी नौटंकी शुरू करने की सोच रहा है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर बांग्लादेश का भारत में विश्व कप खेलने को लेकर चल रहा विवाद नहीं सुलझता है, तो पाकिस्तान अपनी भागीदारी को लेकर विचार कर सकता है. वहीं एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश ने पाकिस्तान से कूटनीतिक और क्रिकेटिंग मदद मांगी है. एनडीटीवी को एक सूत्र ने बताया है कि, ‘बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया और टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए समर्थन मांगा, जिस पर पाकिस्तान ने सकारात्मक जवाब दिया है.’ सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान ने हमें संकेत दिया है कि अगर बांग्लादेश का मुद्दा नहीं सुलझा तो वे अपनी भागीदारी पर फिर से विचार कर सकते हैं.’ पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट Geo ने भी बांग्लादेश के पाकिस्तान से मदद मांगने की खबर की पुष्टि की है. रिपोर्ट में कहा गया, ‘पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2026 में भारत में अपनी भागीदारी पर फिर से विचार करने की बात कही है, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लेकर चिंता बढ़ रही है. अगर बांग्लादेश की चिंताओं को सही तरीके से नहीं सुलझाया गया तो टूर्नामेंट की तैयारियों पर असर पड़ सकता है. पाकिस्तान ने जोर दिया है कि किसी भी देश पर मेजबानी को लेकर दबाव या धमकी नहीं होनी चाहिए और अपने पड़ोसियों को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया है.’ पीसीबी दे चुका है बांग्लादेश की मेजबानी का प्रस्ताव बांग्लादेश के टी20 विश्व कप 2026 के ग्रुप सी मैचों के लिए भारत जाने पर आपत्ति के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 11 जनवरी को बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी करने की इच्छा जताई थी. Geo न्यूज के मुताबिक, ‘PCB के सूत्रों ने पुष्टि की है कि अगर श्रीलंका में वेन्यू उपलब्ध नहीं होते तो पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी में रुचि दिखाई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सभी वेन्यू वर्ल्ड कप मैचों के लिए पूरी तरह तैयार हैं और पाकिस्तान ने पहले भी बड़े ICC इवेंट्स जैसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईसीसी वुमेन्स क्वालिफायर की सफल मेजबानी की है.’ बांग्लादेश चाहता है कि उसका ग्रुप आयरलैंड से बदल दिया जाए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार, 17 जनवरी को आईसीसी के सदस्यों से अपील की कि ग्रुप बदलने की इजाजत दी जाए, ताकि बांग्लादेश भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा ले सके. बांग्लादेश जो ग्रुप बी में वेस्ट इंडीज, इटली और इंग्लैंड के साथ है और उसे कोलकाता में खेलना है, वह चाहता है कि उसका ग्रुप आयरलैंड से बदल दिया जाए जो ग्रुप सी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के साथ है और उसे कोलंबो में खेलना है. About the Author Jitendra Kumar अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्...और पढ़ें Location : New Delhi,Delhi First Published : January 18, 2026, 20:42 IST homecricket टी20 विश्व कप को लेकर अब पाकिस्तान की नौटंकी, भारत को दे रहा है गीदड़भभकी और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    T20 विश्व कप: पाकिस्तान की गीदड़भभकी