Sports
8 min read
टी20 विश्व कप 2026: शुभमन गिल बनेंगे भारत के अगले कप्तान?
Navbharat Times
January 21, 2026•1 day ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
माइकल क्लार्क का मानना है कि शुभमन गिल को टी20 विश्व कप 2026 की टीम से बाहर किया गया है, लेकिन वे वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गिल भविष्य में भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। फिलहाल गिल का फॉर्म अच्छा नहीं है, लेकिन क्लार्क के अनुसार विश्व कप के बाद वे टीम में लौटेंगे और कप्तानी भी संभाल सकते हैं।
नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। गिल वनडे और टेस्ट में भारत के कप्तान हैं। टी20 में वह उपकप्तान के पद पर थे। उन्हें इस फॉर्मेट में भी अगला कप्तान माना जा रहा था। लेकिन चयनकर्ताओं ने विश्व कप की टीम से ही बाहर कर दिया। एशिया कप से टी20 में वापसी के बाद वह लगातार फेल हो रहे थे और अंत में उन्हें टीम से ड्रॉप करने का फैसला लिया गया।
माइकल क्लार्क ने गिल को लेकर क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के विश्व चैंपियन कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि शुभमन गिल भारतीय टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं और भविष्य में कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। बियॉन्ड क्रिकेट पॉडकास्ट में बोलते हुए क्लार्कर ने कहा, 'शुभमन गिल अभी भी कप्तानी के दावेदार हैं। मुझे नहीं लगता कि कुछ ज्यादा बदला है। स्क्वाड एक निश्चित समय तक घोषित करना था औऱ वह उतनी अच्छी बैटिंग नहीं कर रहे थे जितना चाहते थे। भारत के पास ओपनिंग में काफी विकल्प है।
सिर्फ विश्व कप से ही बाहर हैं गिल
माइकल क्लार्क के अनुसार शुभमन गिल सिर्फ विश्व कप से ही बाहर हुए हैं। क्लार्क ने कहा- वह इस समय टीम के कप्तान नहीं हैं, इसलिए मुझे लगता है कि बाहर करने का फैसला लिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैचों को विश्व कप के वॉर्मअप की तरफ लेकर उसमें वह करने की कोशिश करें जो विश्व कप में करना चाहते हैं। गिल के फॉर्म को लेकर सवाल थे। उन्होंने विश्व कप में उन्हें लेकर यह फैसला किया।
कप्तानी मिल जाए तो आश्चर्य की बात नहीं
टी20 विश्व कप 2026 के बाद माइकल क्लार्क के अनुसार शुभमन गिल टीम में वापसी करने के साथ ही कप्तान की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा- मुझे लगता है कि विश्व कप के बाद वह न केवल टीम में वापस आएंगे बल्कि वह कप्तानी भी संभालेंगे तो आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए। वह एक कमाल के खिलाड़ी हैं। सिर्फ इस समय अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि शुभमन गिल के साथ आगे बढ़ने में कोई समस्या है।
लेखक के बारे मेंऋषिकेश कुमारऋषिकेश कुमार, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर (स्पोर्ट्स सेक्शन) हैं। वे खेल की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। क्रिकेट के साथ फुटबॉल, बॉक्सिंग, कबड्डी, बैडमिंटन, हॉकी, एथलेटिक्स समेत तमाम खेलों को बड़ी ही कुशलता से कवर करते हैं। वह 3 सालों से अधिक समय से NBT (Digital) में खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत स्पोर्ट्सविकी से की, जबकि उनके पास दैनिक भास्कर नेशनल न्यूज रूम में स्पोर्ट्स डेस्क सहित 7 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन में बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
