Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
8 min read

सुजलॉन शेयर प्राइस: विदेशी कारोबार का नेतृत्व करेगा नया चेहरा

CNBC TV18
January 19, 20263 days ago
Suzlon Share Price: मैनजमेंट को लेकर आई बड़ी अपडेट, विदेशी कारोबार संभालेगा ये शख्स

AI-Generated Summary
Auto-generated

सुजलॉन एनर्जी ने पाउलो फर्नांडो सोआरेस को यूरोप का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। यह नियुक्ति कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार और रणनीतिक पुनर्गठन के तहत हुई है। सोआरेस यूरोपीय बाजार में सुजलॉन के कारोबार का नेतृत्व करेंगे, जिसमें बाजार विस्तार, ग्राहक जुड़ाव और रणनीतिक साझेदारी शामिल है। यह कदम वैश्विक पवन ऊर्जा बाजार में कंपनी की स्थिति मजबूत करने का प्रयास है।

Suzlon Share Price: कंपनी के अनुसार, Paulo यूरोप में Suzlon के कारोबार का नेतृत्व करेंगे. उनकी जिम्मेदारियों में मार्केट एक्सपैंशन, ग्राहक जुड़ाव को गहरा करना और रणनीतिक साझेदारियां विकसित करना शामिल होगा. By CNBC Awaaz Suzlon Energy ने सोमवार, 19 जनवरी को Paulo Fernando Soares को प्रेसिडेंट-यूरोप नियुक्त का एलान किया है. यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब कंपनी रणनीतिक रि-स्ट्रक्चर के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर अपना फोकस तेज कर रही है. Paulo Fernando Soares के पास सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में लगभग चार दशकों का अनुभव है. उन्होंने जर्मनी, ब्राज़ील, चीन और स्पेन जैसे प्रमुख ऊर्जा बाजारों में काम किया है. वह पहले भी Suzlon के साथ काम कर चुके हैं और एशियाई बाजारों में कंपनी की मौजूदगी बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है. कंपनी के अनुसार, Paulo यूरोप में Suzlon के कारोबार का नेतृत्व करेंगे. उनकी जिम्मेदारियों में मार्केट एक्सपैंशन, ग्राहक जुड़ाव को गहरा करना और रणनीतिक साझेदारियां विकसित करना शामिल होगा. यूरोप दुनिया के सबसे बड़े और परिपक्व पवन ऊर्जा बाजारों में से एक है. इसके साथ ही, वह यूरोपीय बाजारों में दीर्घकालिक सफलता के लिए एक मजबूत ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर तैयार करने पर भी काम करेंगे. Suzlon की मौजूदगी फिलहाल 17 देशों में है. क्या बोली कंपनी? नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए Suzlon ग्रुप के वाइस चेयरमैन Girish Tanti ने कहा, “हम Paulo का Suzlon में दोबारा स्वागत करते हुए खुश हैं. यूरोप पवन ऊर्जा के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और हमारे लिए रणनीतिक विकास का बड़ा अवसर प्रस्तुत करता है. पवन तकनीक, ग्राहकों और कई वैश्विक बाजारों में उनके प्रत्यक्ष अनुभव से हमारी वैश्विक ग्रोथ रणनीति को काफी मजबूती मिलेगी.” Suzlon में वापसी पर सोआरेस ने कहा कि वह ऐसे समय में कंपनी से जुड़कर उत्साहित हैं, जब ग्लोबल लेवल पर पवन ऊर्जा को नया प्रोत्साहन मिल रहा है. उन्होंने कहा, “Suzlon सोलर एनर्जी इंडस्ट्री की शुरुआती लीडिंग कंपनियों में रही है और ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन में सोलर एनर्जी की अहम भूमिका की वकालत करती आई है. कंपनी की तकनीकी क्षमता और अंतरराष्ट्रीय अनुभव यूरोप में मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए मजबूत आधार प्रदान करते हैं.” यह नेतृत्व नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब Suzlon अपने “Suzlon 2.0” रोडमैप को आगे बढ़ा रही है. दावोस में CNBC-TV18 से बातचीत में टांटी ने कहा कि यह बदलाव इलेक्ट्रिक वाहनों, AI-आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डि-कार्बोनाइजेशन के चलते तेज होती ग्लोबल इलेक्ट्रिफिकेशन प्रक्रिया को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि 2025 में ग्लोबल लेवल पर जोड़ी गई नई एनर्जी क्षमता का करीब 80% हिस्सा रिन्यूएबल्स का रहा, जो ग्लोबल एनर्जी मिक्सचर में संरचनात्मक बदलाव की ओर इशारा करता है. शेयर बाजार में, सोमवार दोपहर 1:51 बजे तक Suzlon एनर्जी के शेयर 1.24% गिरकर ₹47.85 पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक महीने में स्टॉक 9.01% टूट चुका है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सुजलॉन शेयर प्राइस: बड़ी मैनेजमेंट अपडेट