Entertainment
4 min read
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे: 7 जन्मों के वादे और अधूरी प्रेम कहानी
Times Now Navbharat
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
सुशांत सिंह राजपूत ने नेशनल टीवी शो 'झलक दिखला जा सीजन 2' में अंकिता लोखंडे को सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमों के साथ प्रपोज किया था। 'पवित्र रिश्ता' में साथ काम करते हुए दोनों करीब आए थे। वे 2016 में शादी करने वाले थे, लेकिन रिश्ता टूट गया।
Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande Incomplete love story: बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काफी समय तक काम किया। उस समय उनकी मुलाकात अंकिता लोखंडे से हुई थी। बाद में दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। हालांकि इस रिश्ते को किसी की नजर लग गई थी। टीवी शो झलक दिखला जा सीजन 2 में सुशांत सिंह ने जमाने के सामने अंकिता लोखंडे को प्रपोज किया था। हालांकि बाद में ये रिश्ता टूट गया।
बॉलीवुड से पहले सुशांत सिंह राजपूत टीवी इंडस्ट्री में काम करते थे। सुशांत और अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता में साथ काम किया था। उस समय सुशांत और अंकिता एक दूसरे के करीब आ गए थे।
सुशांत ने नेशनल टीवी झलक दिखला जा सीजन 2 पर ही अंकिता को शादी के लिए प्रपोज किया था। सुशांत ने ऐसी बात कह दी थी कि लोग गदगद हो गए थे। सुशांत ने अंकिता का दिल जीत लिया था।
सुशांत ने अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से कहा था, 'क्या कहूं तुमसे, तुम इतनी खूबसूरत हो, इतनी ज्यादा खूबसूरत हो कि जो मैं सात जन्मों में नहीं कह पाया, वो मैं अगले 7 मिनट में कहता हूं। तुम इतनी खूबसूरत हो कि तुम्हारे लिए 7 खून भी माफ है। मैं अगले सात जन्म तक तुम्हारा साथ चाहता हूं।'
सुशांत और अंकिता साल 2016 में शादी भी करने वाले थे, लेकिन इसी साल उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। दोनों के रिश्ते को किसी की नजर लग गई।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
