Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
5 min read

गिरते बाजार में डरें नहीं: सुनील सिंघानिया के पसंदीदा स्टॉक्स

CNBC TV18
January 21, 20261 day ago
गिरते बाजार से डरें नहीं और इन स्टॉक्स में लगाए पैसा

AI-Generated Summary
Auto-generated

बाजार की मौजूदा उथल-पुथल के बावजूद, दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स में निवेश की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि डर के माहौल में, जब कई निवेशक बेच रहे हैं, यह खरीदने का सही समय है। सिंघानिया ने फाइनेंशियल, फार्मा और मेटल्स पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया, जिनकी कमाई और वैल्यूएशन अच्छी हो।

Stock to Buy: मौजूदा समय में भारतीय मार्केट भारी उथल-पुथल का सामना कर रही है. हालांकि, इस बीच मार्केट दिग्गज सुनील सिंघानिया का कहना है कि यह स्टॉक खरीदने का सही समय है. इस दौरान उन्होंने स्मॉल और मिडकैप्स पर दांव लगाने की सलाह दी है. CNBC-TV18 के साथ बातचीत में सिंघानिया ने कहा कि कई फैक्टर्स के चलते मार्केट में डर का माहौल है. यह इस बात से साफ है कि बहुत से इन्वेस्टर हार मान रहे हैं और स्टॉक बेच रहे हैं. सिंघानिया ने कहा कि इन्वेस्टर्स मार्केट उठने इंतजार करते हैं, लेकिन फिर एक ऐसा समय आता है जब वे सच में डर जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मार्केट में गिरावट के दौरान ऐसा समय आता है, जब इन्वेस्टर को लगता है कि उसे बेचकर थोड़ा ही सही, लेकिन कुछ कैश हासिल कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बुल मार्केट में इसका उल्टा होता है, जहां 750 या 800 स्टॉक्स नए हाई पर पहुंचते हैं और हर कोई खरीदना चाहता है. हम अभी इसका उल्टा देख रहे हैं. हमारे पास इतने सारे स्टॉक्स 52 हफ्ते के लॉ पर हैं, जिन्हें हर कोई बेचना चाहता है. इसलिए वह रिस्क लेना चाहते हैं. भारतीय इक्विटीज को विदेशी इन्वेस्टर्स की लगातार बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा हाल की जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के कारण Nifty 50 इंडेक्स इस महीने की शुरुआत में बनाए गए 26,374 के रिकॉर्ड हाई लेवल से 1,200 पॉइंट्स नीचे आ गया है. बाजारों के लिए यह साल की सबसे खराब शुरुआत साबित हो रही है, जिसमें मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट ज्यादा साफ दिख रही है. सिंघानिया ने इन्वेस्टर्स को फाइनेंशियल, फार्मा और मेटल्स पर दांव लगाने की सलाह दी है और इनमें 8% से 9% के बीच एलोकेशन रखने की बात कही. वह निवेशकों को ऐसी कंपनियों पर फोकस करने सलाह देते हैं जिनकी कमाई और वैल्यूएशन सही हो.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सुनील सिंघानिया के इन स्टॉक्स में लगाएं पैसा | 2024