Friday, January 23, 2026
Entertainment
8 min read

फैन की शर्त: सुनील शेट्टी 'बॉर्डर 2' पर कमेंट करें तो पत्नी संग देखने जाएंगे!

Amar Ujala
January 18, 20264 days ago
'सुनील शेट्टी कमेंट कर दें तो पत्नी के साथ 'बॉर्डर 2' देखने जाऊंगा'; यूजर ने रखी शर्त; अहान बोले- 'कर दो पापा'

AI-Generated Summary
Auto-generated

'बॉर्डर 2' फिल्म की रिलीज से पहले, एक प्रशंसक ने शर्त रखी कि यदि सुनील शेट्टी उनके पोस्ट पर टिप्पणी करेंगे तो वह अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखेंगे। अहान शेट्टी ने अपने पिता से टिप्पणी करने का आग्रह किया। सुनील शेट्टी ने प्रशंसक की इच्छा पूरी करते हुए, मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की, जिससे प्रशंसक का दिल जीत लिया।

{"_id":"696c5bf09f17b5eb5300aa1e","slug":"a-die-hard-fan-said-that-if-sunil-shetty-comments-on-his-post-he-will-go-to-watch-border-2-with-his-wife-2026-01-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'सुनील शेट्टी कमेंट कर दें तो पत्नी के साथ 'बॉर्डर 2' देखने जाऊंगा'; यूजर ने रखी शर्त; अहान बोले- 'कर दो पापा'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}} 'सुनील शेट्टी कमेंट कर दें तो पत्नी के साथ 'बॉर्डर 2' देखने जाऊंगा'; यूजर ने रखी शर्त; अहान बोले- 'कर दो पापा' एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 18 Jan 2026 09:43 AM IST विज्ञापन सार Sunil Shetty Die Hard Fan: फिल्म 'बॉर्डर 2' इस महीने जल्द रिलीज को तैयार है। इसकी रिलीज से पहले सुनील शेट्टी के एक जबरा फैन ने शर्त रख दी कि अगर उसके पोस्ट पर एक्टर कमेंट कर देंगे तो वह फिल्म देखने जाएगा। इसके बाद क्या हुआ? जानिए विज्ञापन विस्तार सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अभिनीत युद्ध ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इस फिल्म की रिलीज से पहले सुनील शेट्टी के एक जबरा फैन ने अनोखी शर्त रख दी। उसने एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि अगर सुनील शेट्टी का कमेंट आ जाएगा तो वह और उसकी पत्नी 'बॉर्डर 2' देखने जाएंगे। Trending Videos अहान शेट्टी ने की पापा से सिफारिश एक्टर सुनील शेट्टी के एक फैन ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील शेयर करके लिखा, 'सुनील शेट्टी सर कमेंट कर दें तो हम दोनों 'बॉर्डर 2' मूवी देखने जाएंगे। इस पर अहान शेट्टी ने अपने पिता से कमेंट करने की सिफारिश की। अहान शेट्टी ने यूजर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'पापा कर दो'। साथ में हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया। सुनील शेट्टी ने बनाया फैन का दिन अपने फैन की ख्वाहिश सुनील शेट्टी ने पूरी कर दी और उसके पोस्ट पर कमेंट कर दिया। अन्ना ने कमेंट भी काफी दिलचस्प अंदाज में किया। उन्होंने लिखा, 'पहली बार में तुम दोनों जाना, फिर मां-बाप के साथ जाना'। सुनील शेट्टी के इस रिएक्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है। तमाम अन्य यूजर्स भी प्रतिक्रिया देत रहे हैं। 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले ओटीटी पर देखिए सनी देओल की 'बॉर्डर', जानें कब और कहां देखें फिल्म? विज्ञापन विज्ञापन 'बॉर्डर 2' की स्टारकास्ट फिल्म 'बॉर्डर 2', जेपी दत्ता की साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। पहले पार्ट में सुनील शेट्टी थे, वहीं दूसरे पार्ट में उनके बेटे अहान शेट्टी नजर आएंगे। फिल्म 'बॉर्डर 2' में मुख्य भूमिकाओं में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे हैं। यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। विज्ञापन विज्ञापन

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सुनील शेट्टी 'बॉर्डर 2' पर कमेंट करें तो पत्नी संग देखने जाऊंगा: फैन