Entertainment
11 min read
सुदेश बेरी का हैंडसम बेटा: फिल्मों से ऑस्ट्रेलिया में जेल अधिकारी
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
अभिनेता सुदेश बेरी के बेटे सूरज बेरी, जिनका करियर फिल्मों में शुरू नहीं हो पाया, अब ऑस्ट्रेलिया में जेल अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं। 'द लिटिल गॉडफादर' जैसी उनकी शुरुआती फिल्में अधूरी रह गईं। सूरज अब एक्टिंग में वापसी की कोशिश कर रहे हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऑडिशन दे रहे हैं।
सुदेश बेरी को भला कौन नहीं जानता? 'बॉर्डर' में मथुरा दास का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरी, तो छोटे पर्दे पर 'सुराग' के इंस्पेक्टर भारत के रोल में छा गए। सुदेश बेरी ने और भी कई फिल्में-टीवी शोज किए, पर 'सुराग' का किरदार सब पर भारी पड़ गया। हालांकि, जैसी पॉपुलैरिटी और स्टारडम सुदेश बेरी ने पाया, वैसा उनके बेटे को नहीं मिला। सुदेश बेरी का बेटा लुक्स के मामले में किसी भी स्टार से कम नहीं है, बल्कि वह कई स्टारकिड्स को मात देता है, पर अफसोस वह फिल्मी दुनिया में अपनी जगह नहीं बना सका। सुदेश बेरी के बेटे का नाम सूरज बेरी है। फिल्मों जब बात नहीं बन पाई तो वह विदेश जाकर बस गए और ऑस्ट्रेलिया में प्रिजन ऑफिसर (जेल अधिकारी) बन गए। हालांकि, वह अभी भी फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं।
सूरज बेरी ने साल 2025 में एक्टिंग की दुनिया में वापसी की राह पकड़ी और तब एक इंटरव्यू में स्ट्रगल के साथ-साथ फिल्मों में लॉन्च न हो पाने को लेकर दर्द छलका था। सूरज बेरी ने बताया था कि कैसे उनकी डेब्यू फिल्म बीच में ही बंद हो गई। उसके बाद जो और फिल्में साइन की थीं,वो भी नहीं बन पाईं।
स्टार पिता, बेटे को भी लगा एक्टिंग का चस्का, पर नहीं चला
सूरज बेरी मुंबई में पैदा हुए और वहीं के आर्य विद्या मंदिर से पढ़ाई की। मीठीबाई कॉलेज में पढ़ रहे थे, तो मन में एक्टिंग का चस्का जागा। पिता सुदेश बेरी 90s के पॉपुलर स्टार्स में शुमार थे और बैक-टू-बैक कई प्रोजेक्ट्स कर रहे थे। इस वजह से सूरज बेरी पिता के साथ ज्यादा वक्त नही बिता पाए। हालांकि, पिता के कारण ही उन्हें एक्टिंग का चस्का लग गया।
इस फिल्म से की थी शुरुआत, 90% पूरी पर हुई डिब्बांबद, बाकी फिल्में भी रुकीं
सूरज बेरी ने फिल्म 'द लिटिल गॉडफादर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जो मुंबई में हुए 7/11 ट्रेन बम धमाकों पर आधारित थी। इस फिल्म को एकता कपूर और सुनील शेट्टी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे थे। सूरज ने 2025 में हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' को बताया था कि फिल्म की शूटिंग 90% से अधिक पूरी हो चुकी थी, फिर भी इसे बीच में ही बंद कर दिया गया। इससे सूरज बुरी तरह टूट गए थे। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर दो-तीन फिल्में और साइन कीं। लेकिन बदकिस्मती ऐसी रही कि वो फिल्में कभी पूरी नहीं हो पाईं।
इंडस्ट्री के साथ छोड़ दिया देश, ऑस्ट्रेलिया में बने जेल अधिकारी
सुदेश बेरी के बेटे सूरज इस कदर निराश हो गए कि उन्होंने इंडस्ट्री के साथ देश भी छोड़ दिया। वह ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए। सूरज ने वहां प्रोफेशनल अकाउंटिंग में मास्टर्स किया और साथ में एक्टिंग का एक कोर्स भी किया। इसके बाद वह प्रिजन अफसर बन गए। सूरज ने बताया कि वह पिछले 4-5 साल से ऑस्ट्रेलिया के एक मैक्सिमम सिक्योरिटी प्रिजन में बतौर प्रिजन ऑफिसर काम कर रहे हैं।
अब एक्टिंग में वापसी को तैयार सुदेश बेरी के बेटे
हालांकि, सूरज बेरी एक्टिंग में भी वापस आना चाहते हैं। उन्होंने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए ऑडिशन देना भी शुरू कर दिया है। वहीं पिता सुदेश बेरी भी बेटे के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते रहते हैं। खुद सूरज भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और बेहद हेंडसम दिखते हैं।
लेखक के बारे मेंसंगीता तोमरसंगीता तोमर, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वह 15 साल का अनुभव रखती हैं। वे NBT (Digital) की एंटरटेनमेंट टीम के साथ हैं। उनकी विशेष रुचि सिनेमा और सितारों की दुनिया की थ्रोबैक स्टोरीज, BTS ख़बरों, गॉसिप, बॉक्स ऑफिस, सेलेब इंटरव्यूज में है। संगीता, टीवी और वेब सीरीज की ख़बरों में भी खास दिलचस्पी रखती हैं। अपने करियर में उन्होंने मनोरंजन के अलावा समसामयिक खबरों के लिए भी डेस्क और ऑन ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। वह टीवी के लिए कई स्पेशल प्रोग्राम प्रोड्यूस कर चुकी हैं। उनके पास गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
