Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
13 min read

बुधवार को इन 10+ स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन: बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबर

CNBC TV18
January 20, 20262 days ago
Stocks to Watch: बुधवार को इन 10 से ज्यादा स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबर

AI-Generated Summary
Auto-generated

मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट के बाद, बुधवार को कई कंपनियों के तिमाही नतीजों के कारण कुछ स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। Persistent Systems, AU Small Finance Bank, DCM Shriram, Vikram Solar, IndiaMART, Cyient DLM, और Jammu & Kashmir Bank ने अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। Embassy Developments ने मुंबई में नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं।

मंगलवार के सत्र में शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है और निफ्टी 350 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है. निवेशकों की नजरें अब बुधवार के सत्र में प्रमुख इंडेक्स और कुछ स्टॉक्स पर बनी रहेंगीं. मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद कई कंपनियों से जुड़ी खबरे आई हैं इसमें से अधिकांश ने नतीजों का एलान किया है. इसमें परसिस्टेंट सिस्टम्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, डीसीएम श्रीराम, विक्रम सोलर, इंडियामार्ट, साएंट डीएलएम, जम्मू कश्मीर बैंक शामिल हैं. Persistent Systems की तीसरी तिमाही में तिमाही आधार (QoQ) पर शुद्ध लाभ 6.7% घटकर 439.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 471 करोड़ रुपये था. वहीं, राजस्व 5.5% की बढ़त के साथ 3,778.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. EBIT में 7% की गिरावट दर्ज की गई और यह 583 करोड़ रुपये से घटकर 542.7 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन भी 16.3% से घटकर 14.4% रह गया. डॉलर आय 4% बढ़कर $422.5 मिलियन रही, जो पिछली तिमाही में $406.2 मिलियन थी. AU Small Finance Bank का Q3 मुनाफा सालाना आधार पर 26.3% बढ़कर 667.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 528 करोड़ रुपये था. नेट इंट्रेस्ट इनकम भी 15.8% की बढ़त के साथ 2,341.3 करोड़ रुपये रही. एसेट क्वालिटी में सुधार के संकेत मिले, जहां ग्रॉस एनपीए 2.41% से घटकर 2.30% रहा, जबकि नेट एनपीए तिमाही आधार (QoQ) पर 0.88% पर स्थिर बना रहा. DCM Shriram का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 19% घटकर 212 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का राजस्व 13.8% बढ़कर 4,003 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA में 7.1% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 496.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 531.5 करोड़ रुपये पहुंच गया. मार्जिन 14.1% से घटकर 13.3% रह गया. Vikram Solar ने तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 19 करोड़ रुपये से बढ़कर 98 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 1,026 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,106 करोड़ रुपये रहा. EBITDA में भी तेज उछाल देखने को मिला और यह 85 करोड़ रुपये से बढ़कर 205 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 8.2% से सुधरकर 18.5% पहुंच गया, हालांकि लेबर कोड के चलते नतीजों पर 56 करोड़ रुपये का असर पड़ा. IndiaMART का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 55.6% की जोरदार बढ़त के साथ 188.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 121 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 13.4% बढ़कर 401.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 354.3 करोड़ रुपये था. हालांकि, EBITDA में 2.9% की गिरावट दर्ज की गई और यह 138.5 करोड़ रुपये से घटकर 134.5 करोड़ रुपये रहा. इसके चलते मार्जिन भी 39.1% से घटकर 33.5% रह गया. Cyient DLM का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 2.7% बढ़कर 11.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 10.9 करोड़ रुपये था. वहीं, आय में तेज गिरावट दर्ज की गई और यह 31.7% घटकर 444.2 करोड़ रुपये से 303.3 करोड़ रुपये पर आ गई. EBITDA भी 3.3% घटकर 28.2 करोड़ रुपये से 27.3 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि, मार्जिन में सुधार देखने को मिला और यह 6.3% से बढ़कर 9% हो गया. Jammu & Kashmir Bank का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10.7% बढ़कर 588 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, शुद्ध ब्याज आय (NII) में 1.3% की मामूली गिरावट आई और यह 1,509 करोड़ रुपये से घटकर 1,489 करोड़ रुपये रही. एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर सुधार जारी रहा, जहां ग्रॉस एनपीए 3.32% से घटकर 3% हो गया और नेट एनपीए भी 0.76% से घटकर 0.68% रहा. CreditAccess Grameen ने तीसरी तिमाही में सालाना आधार (YoY) पर मजबूत सुधार दर्ज किया है. कंपनी ने 252 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 100 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. शुद्ध ब्याज आय (NII) भी सालाना आधार पर 13% बढ़कर 976 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष 863 करोड़ रुपये थी. Shoppers Stop का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 69% घटकर 16.1 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष 52.2 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का राजस्व 2.6% की मामूली बढ़त के साथ 1,415 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 1,379 करोड़ रुपये था. EBITDA में 11.1% की गिरावट दर्ज की गई और यह 245 करोड़ रुपये से घटकर 217.8 करोड़ रुपये रह गया. इसके साथ ही मार्जिन भी 17.7% से घटकर 15.4% रह गया. Embassy Developments ने मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में तीन नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं. इन परियोजनाओं का कुल ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) `12,000 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है. Highway Infrastructure को एनएचएआई से कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है. ये कॉन्ट्रैक्ट 64.68 करोड़ रुपये का है. (डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    बुधवार को इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन | शेयर बाजार