Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
17 min read

21 जनवरी को इन 17 स्टॉक्स पर रखें नज़र: बाज़ार में बड़ी हलचल की उम्मीद

Moneycontrol Hindi
January 20, 20262 days ago
Stocks to Watch: बुधवार, 21 जनवरी को फोकस में रहेंगे ये 17 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

AI-Generated Summary
Auto-generated

बुधवार, 21 जनवरी को कई बड़े कॉर्पोरेट अपडेट्स के कारण 17 स्टॉक फोकस में रहेंगे। बैंकिंग, IT, एनर्जी, और रियल एस्टेट कंपनियों के तिमाही नतीजों, बोर्ड नियुक्तियों, और बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स से इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। HDFC Bank, RBL Bank, और JSW Energy के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर निवेशकों की नज़र रहेगी।

Stocks to Watch: बुधवार, 21 जनवरी को शेयर बाजार में कई बड़े कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं। बैंकिंग से लेकर IT, एनर्जी, रिन्यूएबल, रिटेल और रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों ने तिमाही नतीजे समेत अहम घोषणाएं की हैं। बोर्ड लेवल अपॉइंटमेंट, रेगुलेटरी मंजूरी, बड़े कॉन्ट्रैक्ट और Q3 रिजल्ट्स इन शेयरों में हलचल बढ़ा सकते हैं। ऐसे में ये 17 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। HDFC Bank भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC Bank में काइजाद भरूचा (Kaizad Bharucha) की होल-टाइम डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो 19 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगी। यह मंजूरी बैंक के लिए बोर्ड स्तर पर एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है। यह नियुक्ति ऐसे समय आई है, जब बैंक अपने बिजनेस और प्रोडक्ट स्ट्रक्चर में चुनिंदा बदलाव कर रहा है। RBL Bank Limited भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने Emirates NBD Bank द्वारा RBL Bank में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इससे इस डील की एक बड़ी नियामकीय बाधा दूर हो गई है। प्रस्ताव के तहत Emirates NBD, ओपन ऑफर, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट और अपने भारत के बैंकिंग ऑपरेशंस के मर्जर के जरिए RBL Bank में 51 प्रतिशत से लेकर 74 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करेगा। JSW Energy JSW Energy की सहायक कंपनी JSW Thermal Energy Two Limited ने पश्चिम बंगाल में 1,600 मेगावाट के ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए WBSEDCL के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट साइन किया है। यह प्रोजेक्ट सालबोनी में दो यूनिट्स में लगाया जाएगा। इनकी क्षमता 800-800 मेगावाट होगी और इसे छह साल में कमीशन किया जाएगा। United Spirits Ltd United Spirits ने FY26 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध लाभ 529 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 3,683 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमान से बेहतर है। हालांकि, EBITDA 618 करोड़ रुपये रहा और यह स्ट्रीट अनुमान से कम रहा। मार्जिन भी दबाव में रहे और 16.8 प्रतिशत पर आ गए, जो अनुमानित 17.5 प्रतिशत से नीचे है। AU Small Finance Bank AU स्मॉल फाइनेंस बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 26.3 प्रतिशत बढ़कर 667.6 करोड़ रुपये हो गया। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 15.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,341.3 करोड़ रुपये रही। एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला। Persistent Systems Persistent Systems का तीसरी तिमाही में तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ 6.7 प्रतिशत घटकर 439.4 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, रेवेन्यू 5.5 प्रतिशत बढ़कर 3,778.2 करोड़ रुपये पहुंच गया। EBIT में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मार्जिन भी 16.3 प्रतिशत से घटकर 14.4 प्रतिशत रह गया। IndiaMART IndiaMART का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 55.6 प्रतिशत की तेज बढ़त के साथ 188.3 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 121 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 13.4 प्रतिशत बढ़कर 401.6 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, मार्जिन 39.1 प्रतिशत से घटकर 33.5 प्रतिशत रह गया। Vikram Solar रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Vikram Solar का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 19 करोड़ रुपये से बढ़कर 98 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 1,026 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,106 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 85 करोड़ रुपये से बढ़कर 205 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 8.2 प्रतिशत से सुधरकर 18.5 प्रतिशत पहुंच गया। DCM Shriram DCM Shriram का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 19 प्रतिशत घटकर 212 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, कंपनी का राजस्व 13.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,003 करोड़ रुपये पहुंच गया। EBITDA में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके बावजूद मार्जिन 14.1 प्रतिशत से घटकर 13.3 प्रतिशत रह गया। Jammu & Kashmir Bank जम्मू एंड कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत बढ़कर 588 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, शुद्ध ब्याज आय में 1.3 प्रतिशत की हल्की गिरावट आई और यह 1,509 करोड़ रुपये से घटकर 1,489 करोड़ रुपये रह गई। एसेट क्वालिटी में सुधार जारी रहा। CreditAccess Grameen CreditAccess Grameen ने तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर जोरदार सुधार दर्ज किया। कंपनी ने 252 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 100 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 976 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष 863 करोड़ रुपये थी। Cyient DLM Cyient DLM का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत बढ़कर 11.2 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, कंपनी की आय में 31.7 प्रतिशत की तेज गिरावट आई। EBITDA भी 3.3 प्रतिशत घटकर 27.3 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन मार्जिन में सुधार हुआ और यह 6.3 प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत पहुंच गया। Supreme Petrochem Supreme Petrochem का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 80 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 30.6 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की इनकम भी 66 प्रतिशत घटकर 1,280.9 करोड़ रुपये रह गई। EBITDA में 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मार्जिन 8.9 प्रतिशत से घटकर 8 प्रतिशत रह गया। Shoppers Stop Shoppers Stop का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 69 प्रतिशत घटकर 16.1 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, रेवेन्यू 2.6 प्रतिशत बढ़कर 1,415 करोड़ रुपये पहुंच गया। EBITDA में 11.1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 245 करोड़ रुपये से घटकर 217.8 करोड़ रुपये रह गया। मार्जिन भी 17.7 प्रतिशत से घटकर 15.4 प्रतिशत रह गया। Embassy Developments Embassy Developments ने मुंबई महानगर क्षेत्र में तीन नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं। इन परियोजनाओं की कुल ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है। Highway Infrastructure Highway Infrastructure को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 64.68 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत कंपनी टोल प्लाजा के प्रबंधन, टोल वसूली और आस-पास के शौचालय ब्लॉकों के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी। Nifty Outlook: निफ्टी के सारे अहम सपोर्ट टूटे, अब 21 जनवरी को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से Sunteck Realty Ltd Sunteck Realty ने Shreejikrupa Hotels and Properties Private Limited में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली। इस डील के बाद मुंबई एयरपोर्ट के पास अंधेरी कुर्ला रोड और सहार रोड के नजदीक स्थित 1.75 एकड़ जमीन Sunteck के कंट्रोल में आ गई है। Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    17 स्टॉक्स फोकस में: 21 जनवरी को शेयर बाज़ार में हलचल