Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
12 min read

20 जनवरी को इन 11 स्टॉक्स पर रखें नजर, शेयर बाजार में दिखेगी हलचल

Moneycontrol Hindi
January 19, 20263 days ago
Stocks to Watch: मंगलवार, 20 जनवरी को इन 11 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

AI-Generated Summary
Auto-generated

मंगलवार, 20 जनवरी को शेयर बाजार में 11 स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें टाटा कैपिटल, LTIMindtree, अदाणी पावर, ACME सोलर, CEAT, ओबेरॉय रियल्टी, बंसल वायर, Genesis IBRC, Havells India, Sai Silks और Capri Global शामिल हैं। तिमाही नतीजों, डिविडेंड घोषणाओं और कानूनी राहत जैसे घटनाक्रमों से हलचल की उम्मीद है।

Stocks to Watch: मंगलवार, 20 जनवरी को शेयर बाजार में कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है। तिमाही नतीजे, डिविडेंड, मैनेजमेंट बदलाव और कानूनी फैसले निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में ट्रेडिंग और निवेश के लिहाज से इन 11 स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। Tata Capital टाटा ग्रुप की इस कंपनी का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 19.7% बढ़कर ₹790 करोड़ रहा। पिछली तिमाही में यह ₹660 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में तेज उछाल देखने को मिला। NII 44% बढ़कर ₹2,541 करोड़ पहुंच गया। यह मजबूत लेंडिंग ग्रोथ और बेहतर एसेट यील्ड का नतीजा रहा। LTIMindtree नए लेबर कोड के एकमुश्त असर के चलते LTIMindtree का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट बाजार के अनुमान से काफी नीचे ₹959.6 करोड़ रहा। यह सितंबर तिमाही के मुकाबले 30.5% घटा। रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहकर ₹10,781 करोड़ दर्ज हुआ, जो QoQ आधार पर 3.7% की बढ़त दिखाता है। Adani Power अदाणी ग्रुप की कंपनी Adani Power को NCLAT दिल्ली में बड़ी राहत मिली है। ट्रिब्यूनल ने Vidarbha Industries Power Limited से जुड़े मामले में दायर सभी अपील खारिज कर दीं। इससे Adani Power की ₹4,000 करोड़ की रिजोल्यूशन योजना को मंजूरी मिल गई। NCLAT ने NCLT मुंबई बेंच के फैसले को बरकरार रखा। ACME Solar Holdings रिन्यूएबल कंपनी ने गुजरात के सुरेंद्रनगर में अपने विंड पावर प्रोजेक्ट में अतिरिक्त 12 मेगावाट क्षमता शुरू करने की जानकारी दी। यह क्षमता उसकी सब्सिडियरी ACME Eco Clean Energy Pvt Ltd के जरिए कमीशन की गई है। इस नई यूनिट के चालू होने के बाद प्रोजेक्ट की कुल ऑपरेशनल क्षमता बढ़कर 68 मेगावाट हो गई है। CEAT Limited दिसंबर तिमाही में सभी सेगमेंट्स में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ के दम पर CEAT का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 60.3% बढ़कर ₹155.7 करोड़ रहा। वहीं, रेवेन्यू 26% की बढ़त के साथ ₹4,157 करोड़ पहुंच गया। EBITDA 65.2% उछलकर ₹563.3 करोड़ रहा। इससे EBITDA मार्जिन Q3FY25 के 10.3% से सुधरकर 13.5% हो गया। Oberoi Realty Ltd ओबेरॉय रियल्टी का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 0.7% की मामूली बढ़त के साथ ₹622.6 करोड़ रहा। वहीं, रेवेन्यू 5.8% बढ़कर ₹1,492.6 करोड़ पहुंच गया। ऑपरेशनल दबाव के चलते मार्जिन घटकर 57.4% रह गया, जो एक साल पहले 60.7% था। कंपनी ने FY25-26 के लिए तीसरा अंतरिम डिविडेंड ₹2 प्रति शेयर घोषित किया। Bansal Wire बंसल वायर का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 41.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.2 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आय 924 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,029 करोड़ रुपये पहुंच गई। EBITDA 71.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 85.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 7.7 फीसदी से बढ़कर 8.3 फीसदी दर्ज किया गया। Genesis IBRC India Ltd Genesis IBRC ने Padmanaban Krishnamoorthy को 19 जनवरी 2026 से कंपनी का अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है। वह कंपनी की अगली AGM तक इस पद पर बने रहेंगे। इसके साथ ही, 19 जनवरी 2026 से ही उन्हें कंपनी का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया है। Havells India Havells India ने दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 301 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के 346 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा। कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है, जिससे निवेशकों को कुछ राहत मिली है। Sai Silks (Kalamandir) Limited दिसंबर तिमाही में Sai Silks का प्रदर्शन कमजोर रहा। Q3FY26 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.4% घटकर ₹38 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹46 करोड़ था। रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज हुई और ऑपरेशंस से आय 8.3% घटकर ₹411 करोड़ रह गई। मांग में नरमी और बढ़ी लागत का असर नतीजों पर दिखा। Capri Global Capital Capri Global ने बताया कि CEO मोनू रात्रा (Monu Ratra) इस्तीफा दे रहे हैं। उनकी नियुक्ति अक्टूबर 2025 में हुई थी। उनका इस्तीफा 31 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। वह आगे उद्यमशील गतिविधियों पर फोकस करना चाहते हैं। Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    11 स्टॉक्स पर नजर: 20 जनवरी को शेयर बाजार में हलचल