Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
23 min read

आज इन 4 स्टॉक्स पर रखें खास नजर: JSW Energy, HDFC Bank, Tata Steel और अन्य

Moneycontrol Hindi
January 21, 20261 day ago
Stocks to Watch: चार स्टॉक्स की लिस्टिंग; JSW Energy, HDFC Bank और Tata Steel समेत इन पर भी रखें नजर

AI-Generated Summary
Auto-generated

आज भारतीय शेयर बाजार में कई स्टॉक्स पर नजर रहेगी। यूनाइटेड स्पिरिट्स, ईपैक ड्यूरेबल, और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हुए हैं। जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एचडीएफसी बैंक, और टाटा स्टील से जुड़ी कॉर्पोरेट गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित है। अमागी मीडिया लैब्स और अन्य कंपनियों की लिस्टिंग भी आज होगी।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार 20 जनवरी को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 1065.71 प्वाइंट्स यानी 1.28% की फिसलन के साथ 82,180.47 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 353.00 प्वाइंट्स यानी 1.38% की गिरावट के साथ 25,232.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है। Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एटर्नल, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज कंज्यूमर केयर, डालमिया भारत, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, जिंदल स्टेनलेस, केईआई इंडस्ट्रीज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा कम्युनिकेशंस, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और वारी एनर्जीज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी। इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी United Spirits Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर यूनाइटेड स्पिरिट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 24.8% बढ़कर ₹418 करोड़ और रेवेन्यू 7.6% उछलकर ₹3,694 करोड़ पर पहुंच गया। साथ ही बोर्ड ने ₹3.2 करोड़ के 1,762 सीसीपीएस (कंपल्सरली कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर) के जरिए सोबर में और निवेश की मंजूरी दी है। इसके साथ ही सोबर में कंपनी की हिस्सेदारी 15% से बढ़कर 25% पर पहुंच गई। EPACK Durable Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर ईपैक ड्यूरेबल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.2% बढ़कर ₹2.6 करोड़ और रेवेन्यू 13.5% उछलकर ₹427.8 करोड़ पर पहुंच गया। Supreme Petrochem Q3 (Standalone YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सुप्रीम पेट्रोकेम का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 57.7% टूटकर ₹30.1 करोड़ और रेवेन्यू 10% घटकर ₹1,264.7 करोड़ पर आ आ गया। Persistent Systems Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.8% बढ़कर ₹439.4 करोड़ और रेवेन्यू 23.4% उछलकर ₹3,778.2 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी इस दौरान 19.1% बढ़कर ₹542.7 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन 14.9% से फिसलकर 14.4% पर आ गया। कंपनी का डॉलर रेवेन्यू 17.3% उछलकर $42.25 करोड़ पर पहुंच गया। IndiaMART InterMESH Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर इंडियामार्ट इंटरमेश का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 55.6% बढ़कर ₹188.3 करोड़, रेवेन्यू 13.4% उछलकर ₹401.6 करोड़ और अदर इनकम भी ₹44.9 करोड़ से बढ़कर ₹135.4 करोड़ पर पहुंच गया। Rallis India Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर रैलीस इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 81.8% टूटकर ₹2 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 19.3% उछलकर ₹623 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी जीरो से ₹35 करोड़ के एक्सपेश्नल लॉस में पहुंच गई। CreditAccess Grameen Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण ₹99.5 करोड़ के घाटे से ₹252.1 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट में पहुंच गई। इस दौरान कंपनी की नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 13% बढ़कर ₹975.6 करोड़ पर पहुंच गई। Shoppers Stop Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर शॉपर्स स्टॉप का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 69.1% घटकर ₹16.12 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 2.6% उछलकर ₹1,415.8 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी जीरो से ₹17.7 करोड़ के एक्सपेश्नल लॉस में आ गई। DCM Shriram Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर डीसीएम श्रीराम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 19% गिरकर ₹212.1 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 13.8% उछलकर ₹4,003.3 करोड़ पर पहुंच गया। AU Small Finance Bank Q3 (YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रॉफिट 26.3% उछलकर ₹667.6 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 15.7% बढ़कर ₹2,341.3 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 2.41% से सुधरकर 2.30% पर आ गया लेकिन नेट एनपीए 0.88% पर स्थिर बना रहा। Vikram Solar Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर विक्रम सोलर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट पांच गुना से अधिक बढ़कर ₹19.02 करोड़ से ₹98.1 करोड़ और रेवेन्यू 7.8% उछलकर ₹1,105.9 करोड़ पर पहुंच गया। नए लेबर कोड्स के चलते इसे ₹56 करोड़ का झटका लगा। Cyient DLM Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सिएंट डीएलएम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.2% बढ़कर ₹11.2 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 31.7% फिसलकर ₹303.2 करोड़ पर आ गया। Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरें JSW Energy जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू थर्मल एनर्जी टू लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ 1,600 मेगावाट (2 × 800 मेगावाट) के नए सुपर/अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया है। यह प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल के सालबोनी में छह वर्षों के भीतर चालू हो जाएगा। HDFC Bank आरबीआई ने कैजाद भरूचा (Kaizad Bharucha) को एचडीएफसी बैंक के पूर्णकालिक निदेशक (डिप्टी एमडी) के रूप में तीन साल के लिए फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है, जो 19 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा। HCL Technologies एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका की एक सरकारी आईटी कंपनी कारासॉफ्ट टेक्नोलॉजी कॉर्प के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। Power Grid Corporation of India पावरग्रिड के बोर्ड ने कोल्ड स्पेयर ट्रांसफार्मर और रिएक्टरों की खरीद के लिए ₹914 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। Highway Infrastructure हाईवे इंफ्रा को एनएचएआई से मुंडका फी प्लाजा से यूजर-फी एजेंसी के लिए ₹64.68 करोड़ का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। यह प्लाजा दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड-11 (UER-11) पर स्थित है। RBL Bank भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एमिरेट्स एनबीडी बैंक को आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है। Tata Steel भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने टाटा स्टील को थ्रिवेनी पेलेट्स की 50.01% इक्विटी शेयर कैपिटल के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। Embassy Developments एम्बेसी डेवलपमेंट्स ने मुंबई मेट्रोपालिटन रीजन (एमएमआर) में अपने विस्तार का ऐलान किया है। इसके तहत यह वर्ली, जुहू और अलीबाग में तीन अहम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के जरिए मुंबई में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए ₹4,500 करोड़ के निवेश की योजना बना रही है। इन प्रोजेक्ट्स का कुल ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) ₹12,000 करोड़ से अधिक है और इनमें बिक्री लायक करीब 15.8 करोड़ स्क्वेयर फीट एरिया तैयार हो सकता है। ये प्रोजेक्ट्स इसी तिमाही शुरू हो सकते हैं। बल्क डील्स Aditya Birla Lifestyle Brands, Aditya Birla Fashion and Retail फिडेलिटी सिक्योरिटीज फंड-फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ फंड ने आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के 2.36 करोड़ इक्विटी शेयर (1.94% इक्विटी) प्रति शेयर ₹100 के भाव पर ₹260.67 करोड़ में तो आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के 2.15 करोड़ इक्विटी शेयर (1.76% हिस्सेदारी) ₹66.2 के भाव पर ₹142.63 करोड़ में बेचे हैं। वहीं Societe Generale-ODI ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के 74.97 लाख शेयर (0.61% हिस्सेदारी) ₹65.78 के भाव पर ₹49.31 करोड़ में खरीदे हैं। P E Analytics हॉर्नबिल ऑर्किड इंडिया फंड ने प्रॉपइक्विटी में अपनी पूरी 3.86% हिस्सेदारी (4.04 लाख शेयर) ₹165.01 के भाव से ₹6.67 करोड़ में बेच दी। वहीं समीर जासूजा और उनकी सास मनोरमा पावाह ने मिलकर कंपनी में 4.24% हिस्सेदारी हासिल कर ली। प्रति शेयर ₹165 के भाव पर समीर जासूजा ने 3.36 लाख शेयर ₹5.54 करोड़ में तो मनोरमा पावाह ने 1.09 लाख शेयर ₹1.8 करोड़ में खरीदे हैं। लिस्टिंग आज अमागी मीडिया लैब्स की बीएसई और एसएमई पर एंट्री होगी। साथ ही आरई रिन्यू एनर्टेक, इंडो एसएमसी और नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज की बीएई एसएमई पर एंट्री होगी। एक्स-डेट आज ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी और एंजेल वन के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। साथ ही प्रॉपर्टी शेयर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट-प्रॉपशेयर प्लेटिना के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन तो सियान हेल्थकेयर के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी आज एक्स-डेट है। F&O Ban आज सेल (SAIL) और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। स्टॉक मार्केट में आज के लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    स्टॉक मार्केट: JSW Energy, HDFC Bank, Tata Steel पर नजर