Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
6 min read

11 दिन से गिर रहा 372% रिटर्न वाला शेयर: रिटेल निवेशक निकाल रहे पैसा

CNBC TV18
January 21, 20261 day ago
Stock Crash: लगातार 11 दिनों से टूट रहा 3 साल में 372% रिटर्न देने वाला ये स्टॉक, अपना पैसा निकाल रहे रिटेल निवेशक

AI-Generated Summary
Auto-generated

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर में लगातार 11 दिनों से गिरावट दर्ज की गई है, जिससे यह 16% तक टूट गया है। दिसंबर तिमाही में छोटे रिटेल निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है, जो पिछले कुछ समय में पहली बार हुआ है। इसके विपरीत, म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

Stock Crash: एक्सचेंज पर कंपनी की ओर से जारी दिसंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, छोटे रिटेल निवेशकों यानी जिनकी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल ₹2 लाख तक है. उसने इस तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. By CNBC Awaaz Stock Crash: PG Electroplast Ltd. के शेयरों में बुधवार, 11 जनवरी को करीब 3% की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही स्टॉक में लगातार 11वें कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली, जो एक्सचेंज पर इसके ट्रेडिंग इतिहास की सबसे लंबी लूज़िंग स्ट्रीक है. यह गिरावट 5 जनवरी से जारी है. उस दिन शेयर ₹630 के स्तर पर बंद हुआ था और इससे पहले लगातार 4 सेशन्स में तेजी दर्ज की गई थी. हालांकि, इसके बाद स्टॉक ने पूरी बढ़त गंवा दी है. पिछले 11 ट्रेडिंग सेशंस में मौजूदा स्तर तक PG Electroplast के शेयर करीब 16% टूट चुके हैं. रिटेल निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी एक्सचेंज पर कंपनी की ओर से जारी दिसंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, छोटे रिटेल निवेशकों यानी जिनकी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल ₹2 लाख तक है. उसने इस तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. दिसंबर तिमाही के अंत में 2.18 लाख रिटेल निवेशकों के पास कंपनी की 16.5% हिस्सेदारी रही, जबकि सितंबर तिमाही के अंत में 2.45 लाख रिटेल निवेशकों के पास 18.78% हिस्सेदारी थी. यह दिसंबर 2024 के बाद पहली बार है जब रिटेल निवेशकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है. म्यूचुअल फंड्स ने बढ़ाया दांव रिटेल के उलट, भारतीय म्यूचुअल फंड्स ने PG Electroplast में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. सितंबर तिमाही में जहां म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 14.48% थी, वहीं दिसंबर तिमाही के अंत तक यह बढ़कर 18.68% हो गई. कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाले प्रमुख फंड्स में शामिल हैं. ICICI Prudential Balanced Advantage Fund – 3.77% Nippon India FLE – 2.54% Franklin India Flexi Cap Fund – 3.37% Axis Mutual Fund – 1.47% Motilal Oswal Smallcap 250 Index Fund – 4.21% शेयर का ताजा हाल दिन के निचले स्तर से शेयरों में कुछ रिकवरी देखने को मिली. फिलहाल PG Electroplast के शेयर ₹539.8 पर कारोबार कर रहे हैं, जो करीब 2.2% की गिरावट दर्शाता है. गौरतलब है कि स्टॉक ने अक्टूबर–दिसंबर तिमाही में 14% की बढ़त दर्ज की थी.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    372% रिटर्न वाला स्टॉक टूटा: रिटेल निवेशक चिंतित