Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
5 min read

Q3 नतीजों का असर: शेयर में भारी गिरावट, 10% टूटा स्टॉक

CNBC TV18
January 21, 20261 day ago
Stock Crash After Q3 Results: खराब नतीजों से निराश हुए निवेशक, 10% टूटा स्टॉक, भारी बिकवाली दिखी

AI-Generated Summary
Auto-generated

शॉपर्स स्टॉप के शेयर तिमाही नतीजों के बाद 10% तक गिर गए। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 70% घटकर ₹16.12 करोड़ रहा, जबकि असाधारण नुकसान ने भी प्रदर्शन को प्रभावित किया। मांग में कमजोरी और चुनौतीपूर्ण उपभोग माहौल के कारण शेयर में भारी बिकवाली देखी गई।

Stock Crash After Q3 Results: तिमाही का नेट मुनाफा करीब 70% गिरकर ₹16.12 करोड़ रह गया. इसके अलावा, ₹17.69 करोड़ का असाधारण नुकसान (Exceptional Loss) भी कंपनी की प्रॉफिटिबिलिटी पर भारी पड़ा. By CNBC Awaaz Stock Crash After Q3 Results: Shoppers Stop Ltd. के शेयर बुधवार, 21 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 10% तक गिर गए. अक्टूबर–दिसंबर तिमाही (Q3) में कंपनी के कमजोर प्रदर्शन के चलते निवेशकों में बिकवाली देखने को मिली है. तिमाही के दौरान कंपनी का कमाई सिर्फ 2.6% बढ़कर ₹1,415 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,379.5 करोड़ था. मांग में कमजोरी के चलते टॉपलाइन ग्रोथ सीमित रही. EBITDA और मार्जिन पर दबाव EBITDA सालाना आधार पर 11% घटकर ₹217.9 करोड़ रह गया है. वहीं, EBITDA मार्जिन 240 बेसिस प्वाइंट घटकर 15.4% पर आ गया, जो पिछले साल 17.8% था. मुनाफे में तेज गिरावट तिमाही का नेट मुनाफा करीब 70% गिरकर ₹16.12 करोड़ रह गया. इसके अलावा, ₹17.69 करोड़ का असाधारण नुकसान (Exceptional Loss) भी कंपनी की प्रॉफिटिबिलिटी पर भारी पड़ा. मैनेजमेंट ने क्या कहा? कंपनी मैनेजमेंट ने कहा कि उपभोग का माहौल चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. Q3 में कारोबार पर त्योहारी सीजन के शिफ्ट होने, डिस्क्रेशनरी खर्च में असमानता और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़े प्रदूषण स्तर का नकारात्मक असर पड़ा. सेगमेंट परफॉर्मेंस प्रीमियम ब्रांड्स: कुल बिक्री में 69% योगदान, सालाना आधार पर 6% की बढ़त ब्यूटी सेगमेंट: 14% बढ़कर ₹395 करोड़ INTUNE ब्रांड: बिक्री 22% बढ़कर ₹77 करोड़ एनालिस्ट्स की राय शॉपर्स स्टॉप को कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 5 ने ‘Buy’, जबकि 2-2 एनालिस्ट्स ने ‘Hold’ और ‘Sell’ रेटिंग दी है. शेयर का हाल बुधवार को शुरुआती कारोबार में शॉपर्स स्टॉप के शेयर ₹335 के आसपास 8% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. बीते 12 महीनों में स्टॉक 46% तक टूट चुका है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    स्टॉक क्रैश: Q3 नतीजों के बाद 10% टूटा शेयर