Entertainment
8 min read
स्टार की अनोखी प्रेम कहानी: करिश्मा कपूर से सगाई टूटी, रानी मुखर्जी संग जुड़ा नाम, फिर की ये शादी
News18 Hindi
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
यह लेख अभिषेक बच्चन के प्रेम संबंधों पर केंद्रित है। ऐश्वर्या राय से शादी से पहले, उनका नाम करिश्मा कपूर के साथ सगाई तक जुड़ा था, जो बाद में टूट गई। रानी मुखर्जी के साथ भी उनके अफेयर की खबरें थीं, लेकिन अंततः उन्होंने ऐश्वर्या राय से शादी की।
नई दिल्ली: स्टार की पत्नी के साथ अनबन की अफवाहें छाई रहती हैं. फैंस ने कोस्टार के साथ उनके अफेयर की अटकलों पर खूब चर्चा की. हालांकि, स्टार ने पत्नी के साथ सामने आकर तमाम अफवाहों पर विराम लगाया. हालांकि, शादी से पहले बॉलीवुड स्टार का नाम कुछ हीरोइनों के साथ जुड़ा था. एक हीरोइन से उनकी सगाई भी हो गई थी. हम अभिषेक बच्चन के लव अफेयर की बात कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@bachchan)
अभिषेक बच्चन ने 2007 में ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी की थी. वे 'धूम 2' और 'उमराव जान' की शूटिंग के वक्त एक-दूसरे के करीब आए थे. कहते हैं कि फिल्म 'गुरु' की शूटिंग के वक्त अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज करने का फैसला किया था. बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय से पहले बार तब मिले थे, जब वे स्विट्जरलैंड में बॉबी देओल के साथ फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रही थीं. अभिषेक, ऐश्वर्या की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे. (फोटो साभार: Instagram@bachchan)
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय 2011 में बेटी आराध्या के मम्मी-पापा बने. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से अभिषेक और ऐश्वर्या के अलगाव की खबरें लगातार आ रही हैं. ऐश्वर्या राय से शादी करने से पहले अभिषेक बच्चन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था. (फोटो साभार: Instagram@bachchan)
एक्ट्रेस दीपनिता शर्मा अपनी फिल्मों से ज्यादा अभिषेक बच्चन संग अफेयर की वजह से सुर्खियों में रहीं. बॉलीवुडशादी.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने कथित तौर पर दीपनिता की अभिषेक से मुलाकात करवाई थी.दोनों ने करीब दस महीने तक डेट किया, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया. (फोटो साभार: Instagram@bachchan)
अभिषेक बच्चन फिर करिश्मा कपूर से अपनी बहन श्वेता बच्चन की शादी में मिले. दोनों के बीच जल्द ही प्यार पनप गया. दोनों ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया और इसे छुपाकर रखा. जया बच्चन ने साल 2002 में अभिषेक के साथ करिश्मा की सगाई की घोषणा की थी. जब हर किसी की जुबां पर अभिषेक और करिश्मा की शादी के चर्चे थे, तब दोनों परिवारों ने सगाई टूटने की ऐलान करके चौंका दिया था. (फोटो साभार: Instagram@bachchan)
रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन ने 'बंटी और बबली', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'युवा' जैसी कई हिट फिल्में दीं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने ऑफ-स्क्रीन रोमांस की राह खोल दी थी. रानी का बच्चन परिवार से भी अच्छा रिश्ता था. जब सबको लग रहा था कि रानी मुखर्जी बच्चन परिवार की बहू बनेंगी, तभी अभिषेक की ऐश्वर्या राय से सगाई की खबर ने सबको चौंका दिया. (फोटो साभार: Instagram@bachchan)
बच्चन परिवार के इतने करीब होने के बावजूद रानी मुखर्जी को अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में नहीं बुलाया गया. रानी ने ब्रेकअप को सहजता से लिया, लेकिन शादी में न बुलाए जाने से काफी आहत हुई थीं, जबकि ऐश्वर्या राय के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती थी.(फोटो साभार: Instagram@bachchan)
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
