Friday, January 23, 2026
Entertainment
4 min read

29 की उम्र में दुल्हन बनेंगी एक्ट्रेस सृष्टि जैन, बॉयफ्रेंड श्रेय गुप्ता संग सगाई

AajTak
January 21, 20261 day ago
29 की उम्र में दुल्हन बनेगी मशहूर एक्ट्रेस, BF संग की सगाई, होने वाले दूल्हे ने किया Kiss

AI-Generated Summary
Auto-generated

अभिनेत्री सृष्टि जैन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड श्रेय गुप्ता के साथ सगाई कर ली है। 29 वर्षीय सृष्टि ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी दी। सगाई समारोह में परिवार और करीबी लोग शामिल हुए। श्रेय ने सृष्टि को किस करते हुए तस्वीर साझा की। सृष्टि ने जल्द शादी की इच्छा जताई है।

'गंगा माई की बेटियां' शो मे नजर आ रही एक्ट्रेस सृष्टि जैन नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड श्रेय गुप्ता संग सगाई कर ली है. सृष्टि ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी. एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. उनकी सगाई काफी इंटीमेट तरीके से हुई. सिर्फ परिवारवाले और करीबी लोग ही शामिल हुए. सगाई की पहली तस्वीर में सृष्टि को उनके बॉयफ्रेंड श्रेय प्यार से Kiss करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूजे की बांहों में डूबे नजर आए. एक दूसरे के लिए उनका प्यार देखते ही बनता है. सृष्टि जैन और श्रेय ने एक दूसरे संग कई रोमांटिक पोज दिए. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. सृष्टि ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इसी प्लेटफॉर्म पर हमारी स्टोरी शुरू हुई थी और अब यहीं हम जीवनभर के साथ का ऐलान कर रहे हैं. 29 साल की सृष्टि ने पोस्ट में आगे लिखा- आपसे शादी करने का मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं. मैं आपसे बेपनाह प्यार करती हूं. सृष्टि जैन की पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं. हालांकि, सृष्टि ने अभी ये रिवील नहीं किया है कि वो कब शादी करेंगी.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सृष्टि जैन की सगाई: 29 की उम्र में दुल्हन, BF संग रोका