Economy & Markets
7 min read
SRF Q3 के नतीजे: उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 60% बढ़ा और डिविडेंड का ऐलान
Moneycontrol Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
एसआरएफ लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए, जिसमें मुनाफा 59.7% बढ़कर 432.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का राजस्व 6.3% बढ़कर 3,712.5 करोड़ रुपये रहा। लेबर कोड्स और स्पेशियल्टी केमिकल्स में सुस्ती के बावजूद, कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। नतीजों के बाद शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
SRF Q3 results: स्पेशियल्टी केमिकल बनाने वाली SRF Ltd ने दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के रिजल्ट प्रमुख पैमानों पर CNBC-TV18 के अनुमान से बेहतर रहे। इसके बावजूद, नतीजों के बाद SRF के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
दिसंबर तिमाही में SRF का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 59.7% बढ़कर 432.7 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 271 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़त के साथ 6.3% उछलकर 3,712.5 करोड़ रुपये रहा।
EBITDA और मार्जिन में सुधार
SRF का EBITDA 26% बढ़कर 780 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 21% रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 20.9% था। इससे साफ है कि लागत दबाव के बावजूद ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बेहतर रही।
लेबर कोड्स से मुनाफे पर असर
SRF ने बताया कि नए लेबर कोड्स के चलते तिमाही में 73.24 करोड़ रुपये का अतिरिक्त असर पड़ा, जिससे प्रॉफिटेबिलिटी पर दबाव आया। हालांकि, इस असर के बावजूद कंपनी का रेवेन्यू और कमाई दोनों ही CNBC-TV18 के पोल से बेहतर रहे।
स्पेशियल्टी केमिकल्स बिजनेस में सुस्ती
SRF ने बताया कि तिमाही के दौरान उसका स्पेशियल्टी केमिकल्स बिजनेस कमजोर रहा। इसका मुख्य कारण चीनी कंपनियों की आक्रामक प्राइसिंग रहा।
इसके अलावा, कुछ प्रमुख ग्राहकों की ओर से ऑफटेक टलने से भी इस सेगमेंट की ग्रोथ प्रभावित हुई। कंपनी ने संकेत दिया कि वॉल्यूम में सुधार के बावजूद डिमांड अभी पूरी तरह मजबूत नहीं हुई है।
इंटरिम डिविडेंड का ऐलान
SRF के बोर्ड ने 50% का इंटरिम डिविडेंड, यानी 5 रुपये प्रति शेयर, घोषित किया है। यह डिविडेंड 17 फरवरी 2026 तक शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा। इसके लिए 27 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
टॉप मैनेजमेंट में नई नियुक्ति
SRF ने समीर कश्यप को नया प्रेसिडेंट और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त करने की घोषणा भी की है। यह नियुक्ति नॉमिनेशन, रिम्यूनरेशन और ऑडिट कमेटी की मंजूरी के बाद की गई है।
SRF के शेयरों में गिरावट
मजबूत तिमाही नतीजों के बावजूद, SRF के शेयरों में NSE पर करीब 4% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी का शेयर 3.66% की गिरावट के साथ 2,854 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 साल में स्टॉक 7.69% गिरा है। वहीं, 1 साल में इसने 9.26% का रिटर्न दिया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
