Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
4 min read

SRF लिमिटेड का धमाकेदार डिविडेंड: ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम एलान!

CNBC TV18
January 20, 20262 days ago
Dividend Stocks: बाजार बंद होते ही कंपनी ने किया डिविडेंड का एलान, हर शेयर पर होगा इतना फायदा

AI-Generated Summary
Auto-generated

एसआरएफ लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के शुद्ध लाभ में 59.7% की वृद्धि हुई, जो 432.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 6.3% बढ़कर 3,712.5 करोड़ रुपये हो गया। यह घोषणा शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Dividend Stocks: एसआरएफ लिमिटेड (SRF Limited) ने दिसंबर तिमाही के लिए शानदार नतीजे पेश किए हैं. इसके साथ ही 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का एलान भी किया है. मालूम हो कि इससे पहले 29 जुलाई 2025 को कंपनी ने 4 रुपये का डिविडेंड (Dividend Latest Stock) दिया था और 4 फरवरी 2025 को शेयरहोल्डर्स को 3.60 रुपये डिविडेंड (Dividend Share) का फायदा हुआ था. SRF Share Price- एसआरएफ शेयर प्राइस आज 3.66 फीसदी की गिरावट (Stock Crash) के साथ 2,854 रुपये पर बंद हुआ. 5 दिनों में इसमें 6.64 फीसदी, 1 महीने में 6.64 फीसदी और 6 महीनों में 8.83 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं 1 साल में शेयर 9.26 फीसदी (Share Market News) बढ़ा है. SRF Q3 Results - कंपनी के शुद्ध लाभ में पिछले साल की इसी अवधि के 271 करोड़ रुपये की तुलना में 59.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 432.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू में 6.3 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 3,712.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. EBITDA में 26 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 780 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिससे मार्जिन 21 फीसदी हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 20.9 फीसदी था.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    SRF लिमिटेड डिविडेंड: ₹5 प्रति शेयर लाभ | शेयर बाज़ार