Thursday, January 22, 2026
Technology
11 min read

TCL को मिला सोनी का टीवी बिजनेस, Bravia ब्रांडिंग बरकरार

News18 Hindi
January 20, 20262 days ago
सोनी ने टीवी बिजनेस TCL को बेचा, Bravia ब्रांडिंग बनी रहेगी

AI-Generated Summary
Auto-generated

सोनी ग्रुप कॉर्प अपने टीवी बिजनेस का नियंत्रण चीनी कंपनी टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स को सौंप रहा है। एक संयुक्त उद्यम बनेगा जिसमें टीसीएल की 51% हिस्सेदारी होगी। यह कदम सोनी को कम मुनाफे वाले हार्डवेयर से हटकर उच्च-विकास वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा। भविष्य के टीवी पर 'सोनी' और 'ब्राविया' ब्रांडिंग बनी रहेगी, लेकिन डिस्प्ले तकनीक टीसीएल की होगी।

Written by : Jai Thakur Agency:IANS Last Updated:January 20, 2026, 23:23 IST जापानी दिग्गज सोनी ग्रुप कॉर्प (Sony Group Corp) ने अपने मशहूर 'ब्राविया' (Bravia) टीवी बिजनेस का नियंत्रण चीनी कंपनी TCL इलेक्ट्रॉनिक्स को सौंपने का बड़ा फैसला लिया है. इस डील के तहत एक जॉइंट वेंचर बनेगा, जिसमें TCL की 51% हिस्सेदारी होगी और भविष्य में सोनी टीवी के अंदर TCL की डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. नई दिल्ली. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में एक बड़ा फेरबदल करते हुए सोनी ग्रुप कॉर्प ने अपने टीवी बिजनेस को अलग (spin-off) करने का ऐलान किया है. कंपनी अपने होम एंटरटेनमेंट आर्म में 51 फीसदी हिस्सेदारी चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज TCL इलेक्ट्रॉनिक्स होल्डिंग्स लिमिटेड को बेचने जा रही है. इस ऐतिहासिक सौदे के बाद दोनों कंपनियां मिलकर एक जॉइंट वेंचर बनाएंगी, जिसके अप्रैल 2027 से परिचालन शुरू करने की उम्मीद है. यह कदम जापानी कंपनियों के उस बदलते रुझान को दर्शाता है जिसमें वे कम मुनाफे वाले टेलीविजन हार्डवेयर सेगमेंट से अपनी निर्भरता कम कर रही हैं. सोनी अब अपना ध्यान पारंपरिक इलेक्ट्रॉनिक्स के बजाय प्लेस्टेशन (PlayStation) जैसे उच्च विकास और ज्यादा मुनाफे वाले क्षेत्रों पर केंद्रित कर रहा है. भविष्य में बनने वाले टीवी पर ‘Sony’ और ‘Bravia’ की ब्रांडिंग तो पहले की तरह ही रहेगी, लेकिन उनकी मुख्य डिस्प्ले तकनीक अब TCL द्वारा प्रदान की जाएगी. सोनी और TCL की रणनीतिक साझेदारी सोनी का कहना है कि इस व्यवस्था से उसे वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत ब्रांड उपस्थिति बनाए रखने में मदद मिलेगी और साथ ही टीवी मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी भारी लागत और कम मुनाफे की चुनौती भी कम होगी. सोनी के प्रेसिडेंट और सीईओ किमिओ माकी के अनुसार, इस साझेदारी का उद्देश्य दोनों कंपनियों की विशेषज्ञता को मिलाकर ग्राहकों को और भी बेहतर ‘व्यूइंग एक्सपीरियंस’ देना है. ग्लोबल मार्केट में TCL का बढ़ता कद चीनी कंपनी TCL हाल के वर्षों में अपनी वैश्विक पहुंच को तेजी से बढ़ा रही है. हाल ही में लास वेगास के CES 2026 शो में TCL ने सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे प्रमुख डिस्प्ले स्पेस पर कब्जा जमाकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. अब सोनी के साथ हुई इस डील से TCL को सोनी की वैश्विक पहचान और इंजीनियरिंग विरासत (Engineering Legacy) का सीधा फायदा मिलेगा, जिससे वह प्रीमियम टीवी सेगमेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकेगा. डील की मुख्य शर्तें और भविष्य इस रणनीतिक सौदे की प्रमुख शर्तों के अनुसार, जॉइंट वेंचर का नेतृत्व TCL के पास होगा क्योंकि उसके पास 51% की बहुमत हिस्सेदारी है. TCL के चेयरमैन डू जुआन ने इस साझेदारी को स्थायी विकास के लिए एक ठोस आधार बताया है. यह समझौता सोनी को हार्डवेयर के बजाय सॉफ्टवेयर और सर्विस आधारित बिजनेस मॉडल की ओर बढ़ने में मदद करेगा. उपभोक्ताओं पर क्या होगा असर? आम ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि ब्रांड का नाम नहीं बदलेगा. सोनी टीवी के शौकीन लोग भविष्य में भी ‘ब्राविया’ नाम से ही टीवी खरीद पाएंगे, लेकिन उसके पैनल और डिस्प्ले तकनीक पूरी तरह से TCL की इंजीनियरिंग पर आधारित होंगे. यह साझेदारी वैश्विक लिविंग रूम्स में सोनी की मौजूदगी को बनाए रखने के साथ-साथ बाजार में किफायती और आधुनिक तकनीक का संतुलन बनाने की एक कोशिश है. About the Author Jai Thakur जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...और पढ़ें Click here to add News18 as your preferred news source on Google. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें| Location : New Delhi,Delhi First Published : January 20, 2026, 23:22 IST homebusiness चीन की TCL के हाथों में होगी सोनी 'Bravia' की कमान, क्या हुई डील? और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सोनी टीवी बिजनेस TCL को बेचा: Bravia ब्रांडिंग रहेगी