Economy & Markets
6 min read
सोना-चांदी के भाव में तूफानी तेजी: ₹7795 महंगा हुआ सोना, चांदी ₹10730 उछली!
Hindustan
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
सोने और चांदी के भावों में रिकॉर्ड तेजी जारी है। आज सोना ₹7795 महंगा होकर ₹159860 प्रति 10 ग्राम (जीएसटी सहित) और चांदी ₹10730 उछलकर ₹3.30 लाख प्रति किलो (जीएसटी सहित) के करीब पहुंच गई। इस साल चांदी ₹89755 महंगी हुई है। वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर में कमजोरी के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं।
Gold Silver Price 21 Jan.: सोने-चांदी के भाव में रिकॉर्डतोड़ तेजी बरकरार है। दोनों धातुएं रोज नया इतिहास रच रही हैं। दोनों आज एक और नए शिखर पर हैं। मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले आज सोना 7795 रुपये महंगा हो गया। वहीं, चांदी आज भी 10730 रुपये उछली है। जीएसटी समेत चांदी का भाव अब 3.30 लाख रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गया है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 159860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी यह भी करीब 1.60 रुपये हो गया है।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
अब चांदी इस साल केवल 21 दिनों में 89755 रुपये महंगी हो चुकी है। जबकि, सोने के भाव 22009 रुपये ही बढ़ा है। आज चांदी का भाव बिना जीएसटी 320075 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। बिना जीएसटी आज सोने के भाव 155204 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले।
मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 309345 रुपये पर बंद हुई। इसी तरह सोना बिना जीएसटी 147409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
यह रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर 12 बजे वाला है।
कैरेट के हिसाब से गोल्ड के भाव
14 कैरेट गोल्ड का रेट भी 4560 रुपये चढ़ा है। आज यह 90794 रुपये पर खुला और जीएसटी समेत यह 93517 रुपये पर है।
18 कैरेट गोल्ड में 5846 रुपये की उछाल है। आज यह 116403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 119895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
22 कैरेट गोल्ड 7140 रुपये महंगा होकर 142167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी संग यह 146432 रुपये है।
आज 23 कैरेट गोल्ड भी 7764 रुपये उछलकर 1454583 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 159220 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।
क्यों बढ़ रहे रेट
ट्रंप की ग्रीनलैंड नीति, यूरोपीय देशों पर धमकी भरे टैरिफ और यूरोप की कड़ी प्रतिक्रिया से उपजी आशंकाओं ने ग्लोबल ट्रेड और ग्रोथ पर चिंता बढ़ा दी है। खुदरा निवेशक अनिश्चितता के दौर में सुरक्षित संपत्तियों जैसे सोना और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं। व्यापारियों और आयातकों की बिकवाली के कारण अमेरिकी डॉलर में भी कमजोरी आई है, जिसने सोने को और ऊपर जाने में मदद की है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
