Thursday, January 22, 2026
Business & Finance
8 min read

आज सोना चांदी का भाव: 1.50 लाख के पार, ट्रंप की धमकी से MCX पर क्या है ताज़ा हाल?

Navbharat Times
January 20, 20262 days ago
Gold Silver Price Today, 20 January 2026: सोना 1.50 लाख के पार, चांदी 17500 रुपये महंगी हुई, ट्रंप की धमकी से MCX पर कहां पहुंचा भाव?

AI-Generated Summary
Auto-generated

एमसीएक्स पर सोना 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3.27 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकियों और वैश्विक अनिश्चितता के कारण निवेशकों ने सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख किया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं में तेजी देखी गई।

नई दिल्ली: सोना भी 1.50 लाख रुपये के पार हो गया है। एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी आई। फरवरी डिलीवरी वाला सोना दोपहर 2:30 बजे प्रति 10 ग्राम 4300 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 1.50 लाख रुपये के पार हो गया। इस समय तक सोने की कीमत में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई थी। वहीं मंगलवार को चांदी ने भी अपनी चमक बिखेरी। मार्च डिलीवरी वाली चांदी में 17500 रुपये से ज्यादा की तेजी आई। इस तेजी के साथ यह प्रति किलो 3.27 लाख रुपये के पार हो गई। मंगलवार दोपहर तक इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। सोने और चांदी की कीमत में तेजी की वजह अमेरिका और यूरोप के बीच संभावित व्यापार युद्ध की आशंकाओं का बढ़ना है। इन आशंकाओं के चलते निवेशक सुरक्षित माने जाने वाली संपत्तियों की ओर भागे। यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ की धमकियों के बाद आई। यूरोपीय देशों ने ट्रंप के ग्रीनलैंड को खरीदने के प्रस्ताव का विरोध किया था। इसी विरोध के चलते ट्रंप ने टैरिफ लगाने की बात कही। इस घटनाक्रम ने दुनिया भर में अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है। Silver Price Journey: 1 से 2 लाख होने में लगे 14 महीने, एक ही महीने में 2 से बढ़कर 3 लाख हुआ भाव, ऐसे बढ़ रही चांदी इंटरनेशनल मार्केट में क्या स्थिति? इंटरनेशनल मार्केट में COMEX चांदी की कीमतें एशियाई कारोबार के दौरान 94.74 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के नए स्तर पर पहुंच गईं। वहीं, सोना भी रिकॉर्ड स्तर के करीब 4,670 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बना रहा। एएफपी के अनुसार, एशियाई कारोबार में चांदी 94.73 डॉलर पर पहुंच गई, जबकि सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड शिखर के ठीक नीचे बनी रहीं। वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति तेज हो गई है। आगे क्या और बढ़ेगी कीमत? आगे की चाल के बारे में बात करते हुए पृथ्वी फिनमार्ट के मनोज कुमार जैन ने कहा कि कीमती धातुओं में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन उनके मजबूत बने रहने की उम्मीद है। जैन ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि चांदी के 84 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के प्रमुख समर्थन स्तर को बनाए रखने की उम्मीद है, जबकि सोने के 4,440 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के समर्थन स्तर पर बने रहने की संभावना है। लेखक के बारे मेंराजेश भारतीराजेश भारती, नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर है। वे पिछले 16 वर्षों से बिजनेस, पर्सनल फाइनेंस, शेयर मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी, गैजेट्स, हेल्थ आदि से जुड़े मुद्दों को कवर कर रहे हैं। राजेश भारती पिछले 1 साल वर्षों से एनबीटी डिजिटल के साथ जुड़े हैं। वह नवभारत टाइम्स न्यूजपेपर में भी 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की है। राजेश भारती ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!