Economy & Markets
5 min read
सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल: चांदी ₹3.20 लाख के पार, सोने के भाव बढ़े
AajTak
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
बुधवार, 21 जनवरी 2026 को सोना और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखा गया। 22 कैरेट सोने का भाव ₹135027 से बढ़कर ₹142167 प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत ₹309345 से बढ़कर ₹320075 प्रति किलोग्राम हो गई, जिसमें ₹10730 का इजाफा हुआ।
बुधवार, 21 जनवरी 2026 को सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को 22 कैरेट सोने का भाव ₹135027 प्रति 10 ग्राम था, जो आज बुधवार सुबह ₹142167 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं, आज चांदी (999, प्रति 1 किलो) की कीमत में 10 हजार 700 से ज्यादा उछाल आया है.
Gold-Silver Price Today 21 January 2026: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट
शुद्धता मंगलवार शाम का रेट बुधवार
सुबह का रेट जानें कितना महंगा? सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 (24 कैरेट) 147409 155204 ₹7,795 महंगा सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 (23 कैरेट) 146819 154583 ₹7,764 महंगा सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 (22 कैरेट) 135027 142167 ₹7,140 महंगा सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 (18 कैरेट) 110557 116403 ₹5,846 महंगा सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 (14 कैरेट) 86234 90794 ₹4,560 महंगा चांदी (प्रति 1 किलो) 999 309345 320075 ₹10,730 महंगी
मंगलवार को सोने का भाव (999 शुद्धता)
सुबह का रेट: ₹146375 प्रति 10 ग्राम
शाम का रेट: ₹147409 प्रति 10 ग्राम
मंगलवार को चांदी का भाव (999 शुद्धता)
सुबह का रेट: ₹304863 प्रति किलो
शाम का रेट: ₹309345 प्रति किलो
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए दाम पूरे देश में मान्य होते हैं, लेकिन इनमें जीएसटी शामिल नहीं होता है. गहने खरीदते समय सोने या चांदी की कीमत टैक्स समेत होने के कारण अधिक होती है. IBJA की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित भाव शनिवार, रविवार और केंद्र सरकार की छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते हैं.
---- समाप्त ----
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
