Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
16 min read

आज 21 जनवरी 2026: सोने का भाव रिकॉर्ड पर, जानें 24K, 22K, 18K, 14K के दाम

Times Now Navbharat
January 21, 20261 day ago
सोने का भाव आज का 21 जनवरी 2026: फिर बना रेट का नया रिकॉर्ड, जानें अपने शहर में 24k, 22k, 18k, 14k सोने के दाम

AI-Generated Summary
Auto-generated

21 जनवरी 2026 को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट सोने का फरवरी वायदा भाव 1,53,316 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। दिल्ली में सोना पहली बार 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बिका। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने ने 4,700 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार किया।

सोना का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock) Photo : iStock Gold Price Today In India (सोना का भाव आज का) 21 January 2026 : सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 24 कैरेट सोने का फरवरी वायदा भाव 1,53,316 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। गुडरिटर्न्स के मुताबिक आज सोना 1,54,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जबकि इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार बुधवार सुबह तक सोना का भाव बढ़कर 1,47,409 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में सोना पहली बार 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स बाजार में सोने का वायदा भाव 4,722.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना पहली बार 4,700 डॉलर प्रति औंस का स्तर के पार पहुंचा। अब IBJA के ताजा आंकड़ों के आधार पर 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के नए दामों के साथ-साथ देश के विभिन्न शहरों में चल रही सोने की कीमतों पर नजर डालते हैं। IBJA के मुताबिक आज का सोने का भाव इस प्रकार है :- (Gold Rate Today in Hindi) सोने की शुद्धतासुबह के रेटदोपहर के रेटशाम के रेटसोना 24 कैरेट 147409 रुपये प्रति 10 ग्रामसोना 23 कैरेट 146819 रुपये प्रति 10 ग्रामसोना 22 कैरेट 135027 रुपये प्रति 10 ग्रामसोना 18 कैरेट 110557 रुपये प्रति 10 ग्रामसोना 14 कैरेट 86234 रुपये प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Aaj ka Gold Price Kya Hai) | City wise Gold Price (प्रति 10 ग्राम) शहर24 कैरेट सोना (10 ग्राम)22 कैरेट सोना (10 ग्राम)18 कैरेट सोना (10 ग्राम)दिल्ली154950142050116260मुंबई154800141900116110कोलकाता154800141900116110चेन्नई155460142500118900पटना154850141950116160लखनऊ154950142050116260मेरठ154950142050116260कानपुर154950142050116260अयोध्या154950142050116260गाजियाबाद154950142050116260नोएडा154950142050116260गुरुग्राम154950142050116260चंडीगढ़154950142050116260जयपुर154950142050116260अहमदाबाद154850141950116160पुणे154800141900116110लुधियाना154950142050116260गुवाहाटी154800141900116110इंदौर154850141950116160सूरत154850141950116160नागपुर154800141900116110नासिक154830141930116140बैंगलोर154800141900116110भुवनेश्वर154800141900116110केरल154800141900116110रायपुर154800141900116110हैदराबाद154800141900116110 पिछले दिन क्या रहा सोना का भाव अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को सोना मजबूत मांग आने से 5,100 रुपये की छलांग लगाते हुए पहली बार 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि सोना दिल्ली में 5,100 रुपये की बढ़त के साथ 1,53,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर पहुंच गया। इसके साथ ही सोने ने 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का अहम मनोवैज्ञानिक स्तर भी पार कर लिया। सोना सोमवार को 1,48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। विदेशी बाजारों में भी सोना की मांग में तेजी रही। फॉरेक्स डॉटकॉम के आंकड़ों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना पहली बार 4,700 डॉलर प्रति औंस का स्तर के पार पहुंचा। सोने में 66.38 डॉलर यानी 1.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ कीमत 4,737.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। पिछले दिन क्या रहा सोना का वायदा भाव घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के वायदा भाव में भी तेजी जारी रही और इसने नए रिकॉर्ड बनाए। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों के सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करने से सोने का वायदा भाव मंगलवार को 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी में आपूर्ति वाले सोने का भाव 6,861 रुपये यानी 4.7 प्रतिशत चढ़कर 1,52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स बाजार में सोने का वायदा भाव 4,700 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर गया। फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 147.5 अमेरिकी डॉलर यानी 3.21 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 4,742.9 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि और रुपये के कमजोर होने के कारण 2026 की शुरुआत से ही सोने की कीमत में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। लेमन मार्केट्स डेस्क के शोध विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा कि मंगलवार को वैश्विक और भारतीय बाजारों में सोने तथा चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं। इसका कारण बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव एवं अमेरिका-यूरोपीय संघ के संभावित व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच सुरक्षित निवेश की मजबूत मांग रही। स्मार्टवेल्थ.एआई के संस्थापक एवं प्रधान शोधकर्ता पंकज सिंह ने कहा कि वृहत आर्थिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की निरंतर मांग से मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिज़नेस (Business News) अपडेट और आज का सोने का भाव (Gold Rate Today), आज की चांदी का रेट (Silver Rate Today) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से। रामानुज सिंह author रामानुज सिंह पत्रकारिता में दो दशकों का व्यापक और समृद्ध अनुभव रखते हैं। उन्होंने टीवी और डिजिटल—दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर काम करते हुए बिजनेस, पर्सनल ... और देखें Hindi News business End of Article संबंधित खबरें नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का मौका, YEIDA ला रहा 973 रेसिडेंशियल प्लॉट्स की स्कीम, पढ़ें पूरी जानकारी Amagi Labs IPO Listing: 13.52% डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग, रिटेल निवेशकों को हर लॉट पर ₹1763 का हुआ नुकसान चांदी का भाव आज का 21 जनवरी 2026: फिर नई ऊंचाई पर पहुंचा रेट, जानें पटना से मुंबई समेत अपने शहर के दाम Dividend Stocks: 6 स्टॉक्स में मिल रहा डिविडेंड, ₹14.70 प्रति शेयर के फायदे का मौका भारत एक सोई हुई ताकत, पूरी तरह जाग गया तो..., दावोस में ऐसा क्यों बोले चंद्रबाबू नायडू

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सोना भाव आज 21 जनवरी: रिकॉर्ड दरें, 24K, 22K दाम