Economy & Markets
19 min read
आज 20 जनवरी 2026: सोना का भाव फिर बना रिकॉर्ड, जानें अपने शहर के दाम
Times Now Navbharat
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
20 जनवरी 2026 को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। वायदा बाजार में यह 1.48 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स में भी सोने का वायदा भाव 4,700 डॉलर प्रति औंस पार कर गया। भू-राजनीतिक तनाव, बढ़ती अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की मांग इसके मुख्य कारण बताए गए हैं।
सोना का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)
Photo : iStock
Gold Price Today In India (सोना का भाव आज का) 20 January 2026 : सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। सोने के वायदा भाव में भी तेजी आई और यह 1.48 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर फरवरी में आपूर्ति वाले सोने का भाव 2,560 रुपये या 1.76 प्रतिशत चढ़कर 1,48,199 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स बाजार में सोने का वायदा भाव 4,700 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर गया। फरवरी में आपूर्ति वाले भाव 127.15 अमेरिकी डॉलर या 2.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,722.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। गुडरिटर्न्स के मुताबिक आज सोना 1,48,520 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जबकि इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार मंगलवार दोपहर तक सोना का भाव बढ़कर 1,46,375 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अब IBJA के ताजा आंकड़ों के आधार पर 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के नए दामों के साथ-साथ देश के विभिन्न शहरों में चल रही सोने की कीमतों पर नजर डालते हैं।
IBJA के मुताबिक आज का सोने का भाव इस प्रकार है :- (Gold Rate Today in Hindi)
सोने की शुद्धतासुबह के रेटदोपहर के रेटशाम के रेटसोना 24 कैरेट 143946 रुपये प्रति 10 ग्राम146375 रुपये प्रति 10 ग्रामसोना 23 कैरेट 143370 रुपये प्रति 10 ग्राम145789 रुपये प्रति 10 ग्रामसोना 22 कैरेट 131855 रुपये प्रति 10 ग्राम134080 रुपये प्रति 10 ग्रामसोना 18 कैरेट 107960 रुपये प्रति 10 ग्राम109781 रुपये प्रति 10 ग्रामसोना 14 कैरेट 84208 रुपये प्रति 10 ग्राम85629 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Aaj ka Gold Price Kya Hai) | City wise Gold Price (प्रति 10 ग्राम)
शहर24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)18 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)दिल्ली₹148520₹136150₹111430मुंबई₹148370₹136000₹111280कोलकाता₹148370₹136000₹111280चेन्नई₹148480₹136100₹113550पटना₹148420₹136050₹111330लखनऊ₹148520₹136150₹111430मेरठ₹148520₹136150₹111430कानपुर₹148520₹136150₹111430अयोध्या₹148520₹136150₹111430गाजियाबाद₹148520₹136150₹111430नोएडा₹148520₹136150₹111430चंडीगढ़₹148520₹136150₹111430गुरुग्राम₹148520₹136150₹111430जयपुर₹148520₹136150₹111430अहमदाबाद₹148420₹136050₹111330पुणे₹148370₹136000₹111280लुधियाना₹148520₹136150₹111430गुवाहाटी₹148370₹136000₹111280इंदौर₹148420₹136050₹111330बैंगलोर₹148370₹136000₹111280भुवनेश्वर₹148370₹136000₹111280केरल₹148370₹136000₹111280रायपुर₹148370₹136000₹111280हैदराबाद₹148370₹136000₹111280
पिछले दिन सोना का भाव
दिल्ली में सोने की कीमतों में भी मजबूती देखी गई और यह नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई। सोना 1,48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया, जो शुक्रवार के 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 1,900 रुपये अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली। सोना ने भी 4,690.80 डॉलर प्रति औंस के अब तक के उच्चतम स्तर को हासिल किया।
वायदा बाजार में सोना का भाव
सोने के वायदा भाव में भी जोरदार तेजी रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 2,983 रुपये यानी 2.09 प्रतिशत बढ़कर 1,45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोने की कीमत में पिछले सप्ताह में 3,698 रुपये यानी 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 102.6 अमेरिकी डॉलर यानी 2.23 प्रतिशत चढ़कर 4,698 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक स्तर पर पिछले सप्ताह सोने में 94.5 अमेरिकी डॉलर यानी 2.09 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
क्यों बढ़े दाम
न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को सोना और चांदी दोनों ही नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक स्तर पर शुल्क से जुड़ी बढ़ती अनिश्चितताओं के कारण सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ी है। गांधी ने कहा कि इस घटनाक्रम से वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ी है, जिसके चलते निवेशक सोने एवं चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि वैश्विक बाजार में सुरक्षित निवेश की मांग के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुछ यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा के बाद निवेशकों में चिंता बढ़ी है।
कोटक म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक सतीश डोन्डापति ने बताया कि एमसीएक्स में चांदी और सोना दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 3,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम और 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कीमती धातुओं में यह तेजी लगातार बनी हुई भू-राजनीतिक अनिश्चितता, कमजोर अमेरिकी डॉलर, आपूर्ति संबंधी चिंताओं और मजबूत निवेश मांग के कारण है। दोनों धातुओं को बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर अमेरिकी डॉलर से मजबूती मिली।
विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक मांग में तेजी एवं अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने चांदी को और अधिक समर्थन दिया है जो हाल के सत्रों में सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। चॉइस ब्रोकिंग के जिंस एवं मुद्रा विश्लेषक आमिर मकदा ने कहा कि चांदी ने 2025 की गति को बरकरार रखते हुए करीब 30 प्रतिशत का ‘रिटर्न’ दिया है। औद्योगिक कमी और भू-राजनीतिक बदलावों के सहज प्रभाव के कारण चांदी करीब 94 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है जिसे कभी अकल्पनीय माना जाता था।
ट्रंप ने शनिवार को डेनमार्क, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, फिनलैंड, ब्रिटेन और नॉर्वे से आयात होने वाले सामान पर एक फरवरी से 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी। इस शुल्क को एक जून, 2026 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिज़नेस (Business News) अपडेट और आज का सोने का भाव (Gold Rate Today), आज की चांदी का रेट (Silver Rate Today) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह पत्रकारिता में दो दशकों का व्यापक और समृद्ध अनुभव रखते हैं। उन्होंने टीवी और डिजिटल—दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर काम करते हुए बिजनेस, पर्सनल ... और देखें
Hindi News
business
End of Article
संबंधित खबरें
चांदी का भाव आज का 19 जनवरी 2026: रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर रेट, जानें पटना से मुंबई समेत अपने शहर के दाम
भारतीय परिवारों के पास देश की GDP से ज्यादा सोना, क्यों है यह संकट का ‘गोल्डन सेफ्टी नेट’? समझें आंकड़ों में छिपी बड़ी तस्वीर
1 साल में 400% रिटर्न, फिर 6 महीने में 70 का हुआ 400 का शेयर, अब लगा अपर सर्किट
बजट 2026 से हेल्थ सेक्टर को उम्मीदें, डिजिटल इनोवेशन, मेक इन इंडिया पर हो फोकस
बजट 2026 से उम्मीदें: इज ऑफ डूइंग पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़े अवसर
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
