Thursday, January 22, 2026
Technology
16 min read

स्मार्ट टीवी पर टाइप करना हुआ आसान: मोबाइल से कीबोर्ड चलाएं

News24 Hindi
January 19, 20263 days ago
Smart TV पर टाइप करना है टॉर्चर? इस एक ट्रिक से मोबाइल बन जाएगा आपका कीबोर्ड!

AI-Generated Summary
Auto-generated

स्मार्ट टीवी पर रिमोट से टाइपिंग की समस्या को हल करने के लिए, एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कीबोर्ड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। Google TV ऐप डाउनलोड करके, फोन और टीवी को एक ही वाई-फाई से कनेक्ट करें। "Open Keyboard" विकल्प चुनकर फोन पर टाइप करें, जो सीधे टीवी पर दिखेगा, जिससे सर्च करना आसान हो जाएगा।

How To Use Phone As TV Keyboard: स्मार्ट टीवी ने घर बैठे एंटरटेनमेंट को आसान बना दिया है, लेकिन जैसे ही टीवी पर कुछ सर्च करने की बात आती है, मजा किरकिरा हो जाता है. रिमोट से एक-एक अक्षर चुनना न सिर्फ वक्त लेता है, बल्कि बुजुर्गों और बच्चों के लिए तो यह काम और भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ चुके हैं, तो आपके लिए एक बेहद काम की ट्रिक है. आप अपने स्मार्टफोन को कीबोर्ड की तरह इस्तेमाल करके टीवी पर फटाफट टाइप कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसका तरीका बहुत आसान है और कोई टेक्निकल झंझट भी नहीं है. स्मार्ट टीवी पर टाइपिंग क्यों बन जाती है समस्या स्मार्ट टीवी पर सर्च करना ज्यादातर लोगों के लिए सिरदर्द होता है. रिमोट में भले ही माइक और वॉयस सर्च का ऑप्शन दिया जाता है, लेकिन यह हर भाषा और हर शब्द को सही नहीं समझ पाता. ऐसे में आखिर में यूजर को ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड से ही टाइप करना पड़ता है, जो रिमोट के जरिए बेहद स्लो और झुंझलाहट भरा अनुभव बन जाता है. फोन को कीबोर्ड बनाने से क्या फायदा अगर आप अपने फोन को टीवी के लिए कीबोर्ड बना लेते हैं, तो टाइपिंग बिल्कुल वैसी ही हो जाती है जैसी आप रोजाना मोबाइल पर करते हैं. लंबा सर्च लिखना हो, किसी ऐप का नाम डालना हो या यूट्यूब पर कुछ ढूंढना हो सब कुछ सेकेंड्स में हो जाता है. खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह तरीका काफी आसान साबित होता है. फोन को टीवी का कीबोर्ड कैसे बनाएं अपने स्मार्ट टीवी के लिए फोन को कीबोर्ड बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Play Store से Google TV ऐप डाउनलोड करना होगा. यह गूगल का ऑफिशियल ऐप है, इसलिए सेफ्टी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. कनेक्ट करने का आसान तरीका ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे खोलें और ध्यान रखें कि आपका फोन और स्मार्ट टीवी एक ही Wi-Fi नेटवर्क से जुड़े हों. कुछ ही सेकेंड में ऐप में आपका टीवी दिखाई देने लगेगा. टीवी को सेलेक्ट करते ही फोन की स्क्रीन पर एक रिमोट जैसा इंटरफेस आ जाएगा, जिससे आप टीवी को कंट्रोल भी कर सकते हैं. कीबोर्ड कैसे खोलें और टाइप करें इस रिमोट जैसे इंटरफेस के ऊपर आपको “Open Keyboard” का ऑप्शन मिलेगा. जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे, आपके फोन पर पूरा कीबोर्ड खुल जाएगा. अब आप फोन पर जो भी टाइप करेंगे, वही शब्द सीधे टीवी स्क्रीन पर दिखाई देंगे. इस तरह रिमोट से अक्षर चुनने की झंझट पूरी तरह खत्म हो जाती है. किन बातों का रखें ध्यान यह सुविधा फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है. iPhone यूजर्स सीधे इस तरीके से टीवी पर टाइप नहीं कर सकते. उन्हें इसके लिए Apple TV जैसे अलग डिवाइस की जरूरत पड़ती है, जिस पर अतिरिक्त खर्च आता है. अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन और Google TV वाला स्मार्ट टीवी है, तो यह ट्रिक आपके लिए सबसे आसान और सस्ता समाधान है. इस तरीके को अपनाकर आप स्मार्ट टीवी पर सर्च करने की परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं और टीवी इस्तेमाल करने का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा आसान बना सकते हैं. How To Use Phone As TV Keyboard: स्मार्ट टीवी ने घर बैठे एंटरटेनमेंट को आसान बना दिया है, लेकिन जैसे ही टीवी पर कुछ सर्च करने की बात आती है, मजा किरकिरा हो जाता है. रिमोट से एक-एक अक्षर चुनना न सिर्फ वक्त लेता है, बल्कि बुजुर्गों और बच्चों के लिए तो यह काम और भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ चुके हैं, तो आपके लिए एक बेहद काम की ट्रिक है. आप अपने स्मार्टफोन को कीबोर्ड की तरह इस्तेमाल करके टीवी पर फटाफट टाइप कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसका तरीका बहुत आसान है और कोई टेक्निकल झंझट भी नहीं है. स्मार्ट टीवी पर टाइपिंग क्यों बन जाती है समस्या स्मार्ट टीवी पर सर्च करना ज्यादातर लोगों के लिए सिरदर्द होता है. रिमोट में भले ही माइक और वॉयस सर्च का ऑप्शन दिया जाता है, लेकिन यह हर भाषा और हर शब्द को सही नहीं समझ पाता. ऐसे में आखिर में यूजर को ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड से ही टाइप करना पड़ता है, जो रिमोट के जरिए बेहद स्लो और झुंझलाहट भरा अनुभव बन जाता है. ---विज्ञापन--- फोन को कीबोर्ड बनाने से क्या फायदा अगर आप अपने फोन को टीवी के लिए कीबोर्ड बना लेते हैं, तो टाइपिंग बिल्कुल वैसी ही हो जाती है जैसी आप रोजाना मोबाइल पर करते हैं. लंबा सर्च लिखना हो, किसी ऐप का नाम डालना हो या यूट्यूब पर कुछ ढूंढना हो सब कुछ सेकेंड्स में हो जाता है. खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह तरीका काफी आसान साबित होता है. फोन को टीवी का कीबोर्ड कैसे बनाएं अपने स्मार्ट टीवी के लिए फोन को कीबोर्ड बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Play Store से Google TV ऐप डाउनलोड करना होगा. यह गूगल का ऑफिशियल ऐप है, इसलिए सेफ्टी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. ---विज्ञापन--- कनेक्ट करने का आसान तरीका ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे खोलें और ध्यान रखें कि आपका फोन और स्मार्ट टीवी एक ही Wi-Fi नेटवर्क से जुड़े हों. कुछ ही सेकेंड में ऐप में आपका टीवी दिखाई देने लगेगा. टीवी को सेलेक्ट करते ही फोन की स्क्रीन पर एक रिमोट जैसा इंटरफेस आ जाएगा, जिससे आप टीवी को कंट्रोल भी कर सकते हैं. कीबोर्ड कैसे खोलें और टाइप करें इस रिमोट जैसे इंटरफेस के ऊपर आपको “Open Keyboard” का ऑप्शन मिलेगा. जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे, आपके फोन पर पूरा कीबोर्ड खुल जाएगा. अब आप फोन पर जो भी टाइप करेंगे, वही शब्द सीधे टीवी स्क्रीन पर दिखाई देंगे. इस तरह रिमोट से अक्षर चुनने की झंझट पूरी तरह खत्म हो जाती है. किन बातों का रखें ध्यान यह सुविधा फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है. iPhone यूजर्स सीधे इस तरीके से टीवी पर टाइप नहीं कर सकते. उन्हें इसके लिए Apple TV जैसे अलग डिवाइस की जरूरत पड़ती है, जिस पर अतिरिक्त खर्च आता है. अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन और Google TV वाला स्मार्ट टीवी है, तो यह ट्रिक आपके लिए सबसे आसान और सस्ता समाधान है. इस तरीके को अपनाकर आप स्मार्ट टीवी पर सर्च करने की परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं और टीवी इस्तेमाल करने का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा आसान बना सकते हैं.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    स्मार्ट टीवी कीबोर्ड: मोबाइल से टाइप करें आसानी से