Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
14 min read

Republic Day Sale: 7999 रुपये में पाएं शानदार स्मार्ट टीवी, 6 बेस्ट ऑप्शन देखें

Navbharat Times
January 18, 20264 days ago
7999 रुपये में स्मार्ट टीवी, Amazon-Flipkart सेल में गिर गए दाम, देखें 6 सबसे सस्ते ऑप्शन

AI-Generated Summary
Auto-generated

Amazon और Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल में स्मार्ट टीवी की कीमतें गिरी हैं, जो 7799 रुपये से शुरू हो रहे हैं। MarQ, Infinix, Realme, OnePlus और Motorola के 32-इंच के स्मार्ट टीवी पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। यह स्मार्ट टीवी खरीदने का बेहतरीन मौका है।

Amazon और Flipkart की रिपब्लिक डे सेल शुरू होते ही कई तरह के सामान सस्ते हो गए हैं। स्मार्ट टीवी भी उनमें से एक है। अगर आप भी स्मार्ट टीवी खरीदने की तैयारी में थे, तो यह टीवी ऑर्डर करने का सबसे सही समय रहेगा। बता दें कि इस समय Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस समय स्मार्ट टीवी 7799 रुपये से शुरू हैं। हमने ऐसे ही कुल 7 सस्ते ऑप्शन आपके लिए ढूंढ कर निकाले हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग कंपनी या ब्रैंड के मुताबिक 10 हजार रुपये तक जाती है। बता दें कि इन तमाम स्मार्ट टीवी पर कार्ड और बैंक डिस्काउंट का फायदा अलग से लिया जा सकता है। MarQ by Flipkart 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Coolita TV (32HDCDQEE1B) फ्लिपकार्ट की अपनी कंपनी MarQ का स्मार्ट टीवी 7999 रुपये का है। यह एक एचडी स्मार्ट टीवी है, जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट और 24W के स्पीकर्स को सपोर्ट करता है। इस टीवी में 2-2 HDMI और USB पोर्ट मिल जाते हैं। साथ ही इस टीवी को खरीदते हुए सही कार्ड का इस्तेमाल करके 1250 से 1500 रुपये तक का डिस्काउंट अग से मिल सकता है। Infinix 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV (32Y1D/32Y1C/32Y1B) सस्ते स्मार्ट टीवी की लिस्ट में दूसरा नाम Infinix का है। इस टीवी को आप फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 7799 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि HDFC बैंक कार्ड के साथ आपको इस टीवी पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट और अलग से मिल जाएगा। बता दें कि यह एक एचडी टीवी है, जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट और 18W के स्पीकर आउटपुट को सपोर्ट करता है। इस टीवी में आपको 2HDMI पोर्ट और 1 USB पोर्ट मिल जाता है। बता दें कि यह टीवी एक साल की वारंटी के साथ आता है। realme 80 cm (32 inch) Full HD LED Smart Android TV (RMV2003) Realme का 32 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 9,200 रुपये में उपलब्ध है। इस टीवी के साथ आपको 1250 रुपये से 1500 रुपये तक का डिस्काउंट सही कार्ड को इस्तेमाल करने पर मिल सकता है। इसके अलावा चुनिंदा पिनकोड्स पर पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर इसके साथ अलग से 2000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। स्पेक्स की बात करें तो यह टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट और 24W के स्पीकर आउटपुट को सपोर्ट करता है। इस टीवी में आपको 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ Dolby Audio का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके अलावा यह टीवी 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट के साथ आता है। इस टीवी पर आपको 1 साल की वारंटी और 2 साल की डिस्प्ले पैनल की वारंटी मिल जाती है। realme TechLife 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Google TV 2025 Edition (32HDGQRDDAQ) Realme स्मार्ट टीवी का 32 इंच साइज में आने वाला यह मॉडल फ्लिपकार्च पर 9499 रुपये में उपलब्ध है। यह एक QLED HD स्मार्ट टीवी है जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट और 26W के स्पीकर आउटपुट को सपोर्ट करता है। इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ 3 HDMI और 2 USB पोर्ट मिल जाते हैं। इसके अलावा इस टीवी के साथ 1 साल की वारंटी मिलती है। OnePlus Y1 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV with Dolby Audio (32HA0A00) OnePlus का 32 इंच एचडी स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 9989 रुपये में उपलब्ध है। इस पर आपको HDFC बैंक कार्ड के साथ1250 रुपये से 1500 रुपये तक का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है। इसके अलावा पुराना टीवी एक्सचेंज करके आप 2000 रुपये तक का ऑफ और पा सकते हैं। बता दें कि यह टीवी 20W के स्पीकर आउटपुट और 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस टीवी में आपको 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ Dolby Digital Plus का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसके अलावा यह टीवी 2-2 USB और HDMI पोर्ट के साथ आते हैं। इस टीवी के साथ 1 साल की वारंटी मिल जाती है। MOTOROLA 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Google TV 2025 Edition (32HDGQMDDAQ) मोटोरोला का 32 इंच QLED HD टीवी फ्लिपकार्ट पर 10,099 रुपये में उपलब्ध है। इस पर सही कार्ड के साथ आपको 1250 रुपये से 1500 रुपये तक का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट और 40W के दमदार स्पीकर मिल जाते हैं। इस टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ 3HDMI और 2 USB पोर्ट भी मिल जाते हैं। यह टीवी 1 साल की वारंटी के साथ आता है। लेखक के बारे मेंभव्य भारद्वाजभव्य भारद्वाज, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पिछले 10 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। इन्होंने जी न्यूज (डीएनए), इंडिया न्यूज, यूसी न्यूज, ओपो इंडिया और बाइटडांस (टिकटॉक) जैसी प्रमुख न्यूज वेबसाइट्स और ऐप्स में काम किया है। टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भव्य टेक-गैजेट न्यूज, टिप्स एंड ट्रिक्स, एआई न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी खबरें और लॉन्च इवेंट्स कवर करते आए हैं। दुनिया में टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलावों पर इनकी पैनी नजर रहती है। अलग-अलग तरह के गैजेट्स, ऑडियो प्रोडक्ट्स और वि‍यरेबल्स को पाठकों को आसान भाषा में समझाने का हुनर भव्य के पास है। इन्‍होंने बैचरल ऑफ आर्ट्स इन मास मीडिया एंड क्रिएटिव राइटिंग की डिग्री जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से ली है। उसके बाद हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन (MJMC) किया है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    स्मार्ट टीवी 7999 रुपये में: Amazon-Flipkart सेल में सस्ते दाम