Entertainment
13 min read
आईएएस परी बिश्नोई की ननद, सिया बिश्नोई का गजब स्टाइल
Navbharat Times
January 19, 2026•3 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई की ननद, सिया बिश्नोई, स्टाइल के मामले में अपनी भाभी को टक्कर देती हैं। लंदन से फैशन की पढ़ाई कर चुकीं सिया सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं। वे वेस्टर्न और देसी, दोनों तरह के परिधानों में बेहद आकर्षक लगती हैं, जिससे वे अक्सर चर्चा में रहती हैं।
बॉलीवुड सितारों की तरह ही अब आईएएस परी बिश्नोई भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। काम के इतर वह अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते चर्चा में रहती हैं और हर बार सबको इंप्रेस कर जाती हैं। हरियाणा के पूर्व विधायक रहे भव्य बिश्नोई से शादी कर चुकी अफसर साहिबा चाहे देसी कपड़ों में नजर आए या फिर वेस्टर्न लुक अपना ले, उनका स्टाइल हमेशा कमाल का लगता है। लेकिन, इस मामले में तो उनकी ननद भी कुछ कम नहीं हैं।
आईएएस परी बिश्नोई की ननद का नाम सिया बिश्नोई है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 25,800 लोग फॉलो करते हैं और अब अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में वह फैशनिस्टा वाला रूप दिखाकर छा गई हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @siabishnoi/ pari.bishnoii)
स्टाइल में आगे रहती हैं सिया
लंदन के फैशन स्कूल में पढ़ाई कर चुकीं सिया स्टाइल के मामले में कच्ची खिलाड़ी नहीं हैं। तभी तो यहां उनका बिना किसी सितारे और कढ़ाई वाला लुक भी क्लासी वाइब्स देकर छा गया। यहां उन्होंने मोनोक्रोम लुक अपनाया और ब्लैक ब्यूटी बनकर छा गईं। जिसके लिए उन्होंने ब्लैक रैपअप स्टाइल पेप्लम टॉप पहना, जिसमें वेस्ट पर टाई-अप बेल्ट दी है, जो सिल्हूएट को स्ट्रक्चर्ड और एलिगेंट बनाता है। जिसे उन्होंने ब्लैक फिटेड इनर टॉप के साथ पेयर किया, जो उन्हें स्लीक लुक दे गया।
ब्लैक ब्यूटी बनकर छा गईं
यही नहीं सिया ने बॉटम के लिए कैप्री लेंथ लेगिंग पेयर की, जो कंफर्टेबल होने के साथ ही उनके लुक को मॉडर्न टच देती हैं। जिसके साइड्स में छोटा- सा कट लगा है, तो ये उनके बॉडी टॉप को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। वहीं, पेप्लम टॉप के साथ इसका कॉम्बो परफेक्ट लगा, जो उनके लुक में क्लासी और सोफिस्टिकेशन वाइब ले आया। तभी तो सिया का ब्लैक ऑन ब्लैक अटायर उनके लुक को टाइमलेस और अल्ट्रा स्टाइलिश बना गया।
स्टाइल करने का तरीका है शानदार
कपड़े चाहे कितने भी सिंपल और बेसिक क्यों न हो, उन्हें कैरी करने का तरीका ही लुक में जान फूंकता है। जैसे कि यहां सिया ने अपने ऑल ब्लैक लुक को स्टाइलिंग से एकदम क्लासी वाइब्स दे दी हैं। उन्होंने ब्लैम मेरी जैन बैले फ्लैट्स वेअर की, जो क्सासी, कंफी और सिटी वॉक के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हुई।
वहीं, ब्लैक हेयरबैंड उनके लुक को नीट रखते हुए क्लासी विंटेज वाइब दे गया। जिसे ब्लैक सनग्लासेस और ओवरसाइज्ड क्लच के साथ उन्होंने फाइनल टच दिया, जो सिया के सिंपल लुक को भी स्टाइलिश बना रहा है।
दूसरा लुक भी है शानदार
सिया के दूसरे लुक पर गौर करें, तो यहां वह ऑफ वाइट कलर की फर जैकेट पहने नजर आ रही हैं, जो उनके लुक को कोजी के साथ ही ग्लैमरस वाइब दे रहा है। इस आउटफिट का सॉफ्ट फैब्रिक और रिलैक्सड फिट ही इसे स्टेटमेंस पीस बनाता है। जिसे उन्होंने आइवरी टोन हाई नेक के साथ पेयर किया, तो साथ में वाइड लेग ट्राउजर वेअर किया, जो उनके लुक को स्ट्रक्चर्ड और पॉलिश्ड बनाता है। जिसे उन्होंने बड़े-ही ग्रेस के साथ कैरी किया।
ब्लैक एक्सेसरीज से मिली क्लासी वाइब
जब बारी मोनोक्रोम लुक को स्टाइल करने की आई, तो सिया ने एक्सेसरीज को ब्लैक रखा। जिससे ब्लैक का ऑफ वाइट के साथ कॉम्बो परफेक्ट तरीके से ट्यून कर गया और उनका लुक बेहद क्लासी लगा। जहां वह ब्लैक ग्लव्स के साथ सनग्लासेस और बैग लिए नजर आईं। वहीं, बालों को खुला रखकर स्टाइलिश रूप दिखाया, जो उन्हें कैजुअल येट स्टाइलिश लुक दे रहा है।
देसी रूप में भी लगती हैं कमाल
ऐसा नहीं है कि सिया बस वेस्टर्न आउटफिट्स में ही नजर आती हैं। हसीना का साड़ी और लहंगे में देसी रूप भी कमाल का लगता है। जैसे कि यहां गोल्डन सेक्विन साड़ी के साथ फुल स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज पहनकर वह गजब दिखीं, तो फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा भी उनकी ब्यूटी को निखार रहा है। जहां लहंगे को फूलों की कढ़ाई से हैवी लुक दिया, तो चोली पर भी सेम काम हो रखा है। वहीं, दुपट्टे के बस बॉर्डर पर फ्लोरल बेल बनी है। जहां हर लुक में सिया का अंदाज अपनी भाभी परी बिश्नोई के स्टाइल से जरा भी कम नहीं लगा।
लेखक के बारे मेंमेघा चौधरीमेघा चौधरी को विभिन्न मीडिया संस्थानों में 7 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण में प्रिंट मीडिया से की थी, जहां उन्होंने खबरों की बुनियादी समझ और लेखन की गंभीरता सीखी। इसके बाद उन्होंने अमर उजाला में बतौर बॉलीवुड राइटर काम किया, जहां फिल्मों, सितारों, फिल्म रिव्यू और उनसे जुड़ी खबरों को कवर करने का अनुभव मिला। फिलहाल मेघा नवभारत टाइम्स (NBT) में लाइफस्टाइल पत्रकारिता से जुड़ी हैं, जहां वे फैशन, ट्रेंड्स और रोजमर्रा की जीवनशैली से जुड़ी खबरों पर काम करती हैं। कपड़ों और ड्रेसिंग सेंस की विविधता और डिजाइन में उनकी खास रुचि है, साथ ही बॉलीवुड से जुड़ी हलचलें जानना और लिखना उन्हें हमेशा से पसंद रहा है। निजी जीवन की बात करें, तो खाली समय में इन्हें फिल्में-सीरीज देखना और घूमना पसंद है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
