Entertainment
6 min read
सलमान खान और रश्मिका की 'सिकंदर' की बदली कहानी: क्या थी असली वजह?
Hindustan
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। निर्देशक एआर मुरुगोदास ने सलमान पर समय पर सेट पर न पहुंचने का आरोप लगाया, जबकि सलमान ने निर्देशक पर। रश्मिका मंदाना ने खुलासा किया कि उन्हें सुनाई गई स्क्रिप्ट और फिल्म में काफी अंतर था, जो निर्माण प्रक्रिया के दौरान बदल गई।
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। जहां एक तरफ निर्देशक एआर मुरुगोदास ने इसका ठीकरा सलमान खान के सिर फोड़ा और कहा कि वो समय से सेट पर नहीं पहुंचते थे, जिसके चलते दिन के सीन रात में और रात वाले सीन दिन में फिल्माने पड़े, तो वहीं सलमान खान ने निर्देशक पर आरोप लगाया। वहीं अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कहा है कि उन्हें जो स्क्रिप्ट सुनाई गई और जिस पर कहानी शूट हुई वो अलग थीं।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
जो स्क्रिप्ट सुनी थी वो काफी अलग थी
रश्मिका मंदाना ने यह प्रोजेक्ट साइन करने के अपने फैसले को लेकर बताया है कि फिल्म बनने के बाद वैसी नहीं निकली जैसी उन्हें पहले बताई गई थी। तेलुगू मीडिया के साथ बातचीत में रश्मिका मंदाना ने एआर मुरुगोदास के साथ अपनी शुरुआती बातचीत को याद करते हुए कहा, "सिकंदर के बारे में मुझे याद है कि मेरी मुरुगोदास सर से बात हुई थी, जाहिर है कि फिल्म बनने के बाद जैसी आई वो बहुत अलग थी। लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी तो यह बहुत अलग कहानी थी।"
फिल्म बनने के दौरान बदल गईं चीजें
मालूम हो कि सिकंदर फिल्म सलमान खान की सबसे पसंदीदा और उपयुक्त रिलीज डेट, यानि ईद पर रिलीज की गई थी। लेकिन बावजूद इसके कि इसे ईद पर रिलीज किया गया था, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। रश्मिका मंदाना ने फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए इस बात की स्वीकार किया कि कई बार फिल्म बनने की प्रोसेस के दौरान चीजें बदल जाती हैं, खासतौर पर कॉमर्शियल सिनेमा में जहां पर कई सारे फैक्टर्स फिल्म के बनने की प्रक्रिया में भागीदार होते हैं।
'सिकंदर के साथ भी ऐसा ही हुआ'
रश्मिका मंदाना ने कहा, "आम तौर पर फिल्मों के साथ ऐसा होता ही है। जब आप कुछ सुनते हैं, तो वह एक अलग कहानी होती है, लेकिन फिल्म बनने के दौरान, एक्टर्स के काम, एडिटिंग और रिलीज के वक्त के मुताबिक चीजें बदल जाती हैं। चीजें बदलती रहती हैं, और यह बहुत आम बात है। सिकंदर के साथ भी ऐसा ही हुआ।" बता दें कि सिकंदर में रश्मिका मंदाना ने सलमान खान की पत्नी का किरदार निभाया था, जिसकी फर्स्ट हाफ में ही हत्या कर दी जाती है और फिर सेकंड हाफ में सलमान खान विलेन से बदला लेने जाते हैं।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
