Entertainment
13 min read
25 साल के बेटे की माँ श्वेता तिवारी: स्टाइल पर फिदा हुए फैंस
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
श्वेता तिवारी ने अपने 25 वर्षीय मुंहबोले बेटे वरुण कस्तुरिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए तस्वीरें साझा कीं। उनकी युवावस्था और स्टाइल देखकर लोग उन्हें वरुण की मां मानने को तैयार नहीं हैं, बल्कि 'संतूर मम्मी' और 'दीदी' जैसे नामों से संबोधित कर रहे हैं। श्वेता विभिन्न परिधानों में नजर आईं, जिससे उनकी सुंदरता और स्टाइल की प्रशंसा हुई।
श्वेता तिवारी का नाम उन सितारों में शामिल है, जो अपने लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। हसीना चाहे सादे- से कपड़ों में तस्वीर क्यों न शेयर कर दे, उन पर सबकी नजरें टिक जाती हैं। वहीं, अब तो श्वेता ने अपने 25 साल के जवान बेटे को बर्थडे विश करते हुए कई सारी फोटोज शेयर की। जहां उनका अलग- अलग कपड़ों में शानदार अंदाज देखने को मिला। लेकिन, सबका ध्यान इस बात पर अटक गया कि उनका इतना बड़ा बेटा कहां से आया।
दरअसल, श्वेता टीवी शो 'मैं हूं अपराजिता' में उनके साथ काम कर चुके वरुण कस्तुरिया को अपने बेटे की तरह मानती हैं, जो इन दिनों 'अनुपमा' सीरियल में 'अनुपमा' के पोते के रूप में नजर आ रहे हैं। ऐसे में जब से श्वेता ने वरुण के साथ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं, तो हर कोई उनका स्टाइल देख उन्हें दीदी बताने लगे। कोई ये मानने को राजी ही नहीं कि वह वरुण को अपना बेटा कह रही हैं, बल्कि लोग उन्हें संतूर मम्मी कहकर कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @shweta.tiwari)
मिरर वर्क वाले सूट में लगीं खूबसूरत
45 साल की श्वेता के दो बच्चे, पलक तिवारी और रेयांश। ऐसे में जब उन्होंने मुंह बोले बेटे वरुण को बर्थडे विश करने के लिए कई सारी फोटोज शेयर की, तो सब देखते रह गए। साथ ही उनका स्टाइल भी लोगों का ध्यान खींच ले गया।
अब यहां ही देख लीजिए, वह मिरर वर्क से सजे येलो सूट में नजर आ रही हैं। जिसे राउंड नेक के साथ थर्ड क्वाटर स्लीव्स दी और मिरर वर्क से खूबसूरती से स्टाइल किया। जहां स्लीव्स और दुपट्टे पर बने फ्लोरल मोटिफ्स खूबसूरत लगे, तो साथ में मैचिंग प्लाजो पैंट्स वेअर की। जहां साथ में वरुण सफेद शर्ट के साथ ग्रे टोन वाली जींस में नजर आ रहे हैं।
शॉर्ट्स पहन लगाया ग्लैमर का तड़का
यूं तो अक्सर ही श्वेता के ग्लैमरस लुक्स देखने को मिलते हैं, लेकिन शॉर्ट्स में उनका स्टाइल कहर ही ढा गया। यहां वह वाइट कलर के ब्लैक प्रिंटेड टॉप के साथ रिप्ड डीटेलिंग शॉर्ट्स पहने हुए हैं। जिसे उन्होंने वेस्ट पर ब्लैक बैग टाई करके स्टाइल किया और काला चश्मा लगा लिया। वहीं, वरुण ब्लू भी प्रिंटेड शर्ट के साथ वाइट ट्राउजर पहन कूल लगे।
बॉडी हगिंग ड्रेस में दिखा ग्लैमर
यहां श्वेता बॉडी हगिंग मार्बल प्रिंट ड्रेस पहने हुए हैं। जिसके कलर पैलेट में ग्रीन के कई सारे शेड्स देखने को मिल रहे हैं, तो लाइम येलो और वाइट का भी मिक्स है, जो पार्टी के लिए उन्हें परफेक्ट लुक दे रहा है। डीप नेकलाइन वाली ड्रेस को फुल स्लीव्स दी हैं, तो कटआउट डीटेलिंग से मिडरिफ एरिया फ्लॉन्ट हो रहा है। ये ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस है। जिसमें श्वेता का कातिलाना रूप देखते ही बना, तो वरुण शीयर पैटर्न वाली वैवी डीटेलिंग वाइट शर्ट में दिखे।
सादे कपड़ों में दिखी नेचुरल ब्यूटी
वैसे तो श्वेता हमेशा सजी- संवरी ही नजर आती हैं, लेकिन उनका नो मेकअप वाला घर के कपड़ों में लुक नेचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट कर गया। जहां वह ब्लू कलर की प्रिंटेड टी- शर्ट पहने हुए हैं और साथ में ऑलिव ग्रीन और ब्राउन टोन वाला ट्राउजर पहन लिया। जहां वह अपनी सादगी से दिल जीत गईं। वहीं, वरुण भी शॉर्ट्स पहन सादे अंदाज में ही दिखे।
देखिए श्वेता का वरुण के लिए लिखा लंबा- चौड़ा पोस्ट
स्वैग दिखाने में नहीं रहतीं पीछे
भले ही श्वेता किसी भी अवतार में क्यों न नजर आए उनका स्वैग दिखाना कभी भी कम नहीं होता। यहां भी काला चश्मा और सिर पर सफेद टोपी लगाकर वह टशन मार रही हैं। जिसके लिए वह ब्लैक टैंक टॉप और वाइट एंड ब्लैक प्रिंटेड शर्ट पहनकर रेडी हुईं। जहां शर्ट को उन्होंने ओपन करके पेयर किया और वरुण के साथ सेल्फी लेती दिखीं।
लोगों ने तारीफों के बांध दिए पूल
श्वेता ने जब वरुण को अपना बेटा बुलाया है, लोग ये मानने को ही राजी नहीं है और तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने उनके शो को किरदार अर्जुन और अपराजिता का नाम लिखा, तो दूसरा उन्हें वरुण की बड़ी बहन कह गया।
एक कमेंट आया, 'बेटा? छोटे भाई की फोटो अपलोड करके झूठ बोल रही हो', तो दूसरे ने कमेंट किया, 'मॉम? आप तो बहन जैसे लग रही है'।
इसी तरह एक और ने कह दिया कि वह बस अपने बेटे से एक मिनट बड़ी है, तो संतूर मम्मी जैसे कई नाम उन्हें दिए। कुल मिलाकर श्वेता की खूबसूरती और स्टाइल के सब मुरीद हो गए।
लेखक के बारे मेंमेघा चौधरीमेघा चौधरी को विभिन्न मीडिया संस्थानों में 7 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण में प्रिंट मीडिया से की थी, जहां उन्होंने खबरों की बुनियादी समझ और लेखन की गंभीरता सीखी। इसके बाद उन्होंने अमर उजाला में बतौर बॉलीवुड राइटर काम किया, जहां फिल्मों, सितारों, फिल्म रिव्यू और उनसे जुड़ी खबरों को कवर करने का अनुभव मिला। फिलहाल मेघा नवभारत टाइम्स (NBT) में लाइफस्टाइल पत्रकारिता से जुड़ी हैं, जहां वे फैशन, ट्रेंड्स और रोजमर्रा की जीवनशैली से जुड़ी खबरों पर काम करती हैं। कपड़ों और ड्रेसिंग सेंस की विविधता और डिजाइन में उनकी खास रुचि है, साथ ही बॉलीवुड से जुड़ी हलचलें जानना और लिखना उन्हें हमेशा से पसंद रहा है। निजी जीवन की बात करें, तो खाली समय में इन्हें फिल्में-सीरीज देखना और घूमना पसंद है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
