Friday, January 23, 2026
Home/Sports/Article
Sports
7 min read

इंदौर में शुभमन गिल के साथ 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर: बड़ी रिपोर्ट

Moneycontrol Hindi
January 18, 20264 days ago
IND vs NZ: इंदौर में 3 लाख के वाटर प्यूरीफायर साथ क्यों आए शुभमन गिल? सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट

AI-Generated Summary
Auto-generated

इंदौर में तीसरे वनडे के दौरान शुभमन गिल व्यक्तिगत 3 लाख रुपये के वाटर प्यूरीफायर के साथ आए। यह घटना हाल ही में शहर में गंदे पानी से हुई मौतों के कारण चर्चा में आई, हालांकि यह गिल की डेंगू से उबरने के बाद से स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता का हिस्सा है, जिसका श्रृंखला के परिणाम से कोई संबंध नहीं है।

IND vs NZ 3rd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। वहीं तीसरा वनडे फिलहाल इंदौर में खेला जा रहा है। आज का मैच ये तय करेगी की सीरीज कौन सी टीम अपने नाम करेगी। वहीं ये मैच इस समय किसी और वजह से भी चर्चा में बना हुआ है। इंदौर के भागीरथपुरा में गंदा पानी पीने से 24 लोगों की मौत के बाद न सिर्फ वहां रहने वाले लोग, बल्कि बाहर से इंदौर जाने वाले लोग भी डरे हुए हैं। लिहाजा, पीने के पानी को लेकर लोग खास सावधानी बरत रहे हैं। चूंकि गंदा पानी पीने से मौतें हुई हैं, इसीलिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी सेहत को लेकर खास सावधानी बरत रहे हैं। सामने आई ये रिपोर्ट कप्तान शुभमन गिल वाटर प्यूरीफायर लेकर इंदौर पहुंचे हैं। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये तक बताई जा रही है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल कुछ समय से हर टूर पर अपने साथ पर्सनल वॉटर प्यूरीफायर लेकर चलते हैं। इसका इंदौर में हाल ही में हुई पानी की गंदगी की घटना से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि पानी की घटना के बाद शुभमन गिल पर्सनल फिल्टर के साथ इंदौर पहुंचे, जिसके चलते यह मुद्दा चर्चा में आ गया। हेल्थ को लेकर काफी सतर्क हैं खिलाड़ी हालांकि क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल ने यह आदत डेंगू से ठीक होने के बाद अपनाई थी। डेंगू की वजह से उनकी 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी असर पड़ा था। इसके बाद से गिल अपने शरीर का खास ख्याल रखने लगे और हाइड्रेशन को लेकर काफी सतर्क हो गए। अब पर्सनल वॉटर प्यूरीफायर उनके फिटनेस रूटीन का नियमित हिस्सा बन चुका है। हालांकि, इस तरह की मशीनों का इस्तेमाल सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि दूसरे खेलों के एथलीट भी नियमित तौर पर करते हैं। यह प्यूरीफायर उस होटल के कमरे में लगाया गया है, जहां शुभमन गिलइंदौर में ठहरे हुए हैं। शुभमन गिल इस अल्कलाइन वॉटर RO सिस्टम से पानी पी रहे हैं, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। शुभमन गिल अपने साथ करीब 3 लाख रुपये की एक हाई-एंड वॉटर प्यूरिफिकेशन मशीन लेकर आए हैं। ये खास मशीन आरओ सिस्टम या पैकेज्ड बोतलबंद पानी से पहले से साफ किए गए पानी को दोबारा शुद्ध करने के लिए बनाई गई है। बताया जा रहा है कि ये मशीन उस फाइव-स्टार होटल के कमरे में लगाई गई है, जहां टीम इंडिया ठहरी हुई है।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली भी अल्कलाइन पानी पीते हैं और फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    शुभमन गिल का 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर: इंदौर ODI रिपोर्ट