Politics
11 min read
कल्याण में बड़ा राजनीतिक उलटफेर: शिंदे की शिवसेना ने MNS से मिलाया हाथ
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
महाराष्ट्र की कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने राज ठाकरे की मनसे से गठबंधन कर लिया है। इस गठबंधन ने भाजपा को छोड़कर बहुमत हासिल कर लिया है, जिससे भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उद्धव ठाकरे के भी दो कॉर्पोरेटरों ने शिंदे गुट को समर्थन दिया है।
BJP को छोड़ शिंदे की शिवसेना ने राज ठाकरे की MNS से मिलाया हाथ, उद्धव ने भी दिया साथ, कल्याण में गजब खेल
Reported by :
Preeti Sompura
Written by :
Shankar Pandit
Agency:News18India
Last Updated:January 21, 2026, 13:58 IST
Kalyan Dombivli Mahangarpalika News: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा ट्विस्ट आया है. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने हाथ मिला लिया है. इसके बाद कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका सीट पर दावा ठोक दिया है.
Kalyan Dombivli Mahangarpalika News: महाराष्ट्र की सियासत में एक और नया खेल हुआ है. कुर्सी के लिए अब गठबंधन का नया समीकरण देखने को मिला है. मुंबई मेयर पद पर खींचतान के बीच भाजपा और शिंदे वाली शिवसेना में अब कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) में खींचतान देखने को मिली है. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में तो भाजपा को छोड़ शिंदे की शिवसेना ने राज ठाकरे की मनसे से ही हाथ मिला लिया है. इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे के भी 2 कॉरपोरेटर ने भी एकनाथ शिंदे की शिवसेना को सपोर्ट कर दिया है.
दरअसल, नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब संख्या बल और सत्ता निर्माण का खेल शुरू हो गया है. शिवसेना के शिंदे गुट ने भाजपा की चाल चलते हुए आंकड़ों में हेरफेर किया है और कल्याण-डोम्बिवली में अपना महापौर नियुक्त करवा लिया है. एमएनएस ने भी शिंदे गुट को अपना समर्थन दिया है. इसलिए ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कल्याण-डोम्बिवली में गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली भाजपा के लिए अब विपक्ष की बेंच पर बैठने का समय आ गया है.
कल्याण-डोम्बिवली में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया था. ठाकरे समूह के चार पार्षदों से संपर्क नहीं हो पा रहा था. इसके बाद आज एक बड़ा घटनाक्रम हुआ. नवी मुंबई के कोंकण भवन में पार्षदों के समूह का पंजीकरण कराने आए शिवसेना शिंदे समूह ने अपनी बड़ी चाल चली. सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने दावा किया कि कल्याण-डोम्बिवली में शिवसेना-एमएनएस का महापौर बनेगा.
शिवसेना के शिंदे गुट ने कोंकण कमिश्नर सीट से नगर निगम में सरकार बनाने का दावा किया है. शिवसेना के शिंदे गुट में 53 सदस्य हैं, ठाकरे गुट के 4 बागी और एमएनएस के 5 सदस्य हैं. ठाकरे गुट के इन चार बागियों में से दो एमएनएस से थे. उन्होंने ठाकरे गुट के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा. वहीं, शिंदे गुट से नामांकन न मिलने के बाद ठाकरे गुट से दो लोगों ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
भाजपा को बड़ा झटका
शिवसेना शिंदे गुट और भाजपा ने कल्याण-डोम्बिवली नगर निगम में गठबंधन किया था. भाजपा के 50 उम्मीदवार जीते थे. इसके बाद भाजपा ने ढाई साल के लिए महापौर पद की मांग की थी. अब शिंदे गुट ने एमएनएस को साथ लेकर बहुमत हासिल कर लिया है. इससे भाजपा को झटका लगा है और अब यह साफ हो गया है कि वह सत्ता से दूर रहेगी.
किसके पास कितनी सीटें हैं?
कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. शिंदे की शिवसेना ने सबसे अधिक 53 सीटें जीती हैं. सेकेंड नंबर पर भाजपा है, जिसके खाते में 50 सीटें गई हैं. केडीएमसी यानी कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में कुल 122 सीटें हैं.
भाजपा- 50
शिंदे वाली शिवसेना- 53
कांग्रेस-2
एनसीपी-1
उद्धव गुट-2
मनसे- 5 (2 ने उद्धव की शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर लड़ा)
(न्यूज18 मराठी से इनपुट के साथ)
About the Author
Shankar Pandit
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 21, 2026, 13:28 IST
homemaharashtra
BJP को छोड़ शिंदे की शिवसेना ने राज ठाकरे की MNS से मिलाया हाथ, कहां हुआ खेल?
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
