Geopolitics
12 min read
शी जिनपिंग का पाकिस्तान दौरा: शहबाज शरीफ से अहम मुलाकात
News18 Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करेंगे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पाकिस्तान अमेरिका से रिश्ते मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। दौरे का मुख्य फोकस चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) 2.0 होगा, जिसमें कृषि, आईटी और खनन जैसे क्षेत्रों पर जोर दिया जाएगा। चीन पाकिस्तान को CPEC पर समय पर काम पूरा करने की चेतावनी दे चुका है।
Edited by :
Prateeti Pandey
Agency:News18Hindi
Last Updated:January 20, 2026, 09:28 IST
Chinese President Pakistan Visit: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घोषणा की है कि जल्द ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं. ये दौरा ऐसे वक्त में होगा, जब पहले से ही पाकिस्तान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चरणों में लोट रहा है.
XI Jinping Set To Visit Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घोषणा की है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करेंगे. यह दौरा ऐसे समय में होने जा रहा है, जब पाकिस्तान एक तरफ अमेरिका से रिश्ते मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ चीन के साथ सहयोग को और गहरा करने पर जोर दे रहा है. कुछ दिन पहले ही चीन ने पाकिस्तान की क्लास लेते हुए कहा था कि वो चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का काम टाइम पर कर दे, वरना चीन को उसे पैसे देने के बारे में सोचना होगा.
इस्लामाबाद में सोमवार को आयोजित पाक-चीन इंवेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि शी जिनपिंग की यात्रा का मुख्य फोकस चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) 2.0 होगा. उन्होंने इसे दोनों देशों के रिश्तों में नया अध्याय बताया है. उनके मुताबिक CPEC 2.0 के तहत कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, खनन, खनिज और युवाओं के विकास जैसे सेक्टर्स पर फोकस किया जाएगा.
चीन के राष्ट्रपति क्यों आ रहे हैं पाकिस्तान?
शहबाज शरीफ के मुताबिक बेहतर पैदावार, कम लागत और उच्च गुणवत्ता के जरिए पाकिस्तान को कृषि क्षेत्र में ट्रेड सरप्लस हासिल करने का लक्ष्य रखना चाहिए, जिसमें चीनी विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि चीन द्विपक्षीय कार्य योजनाओं के तहत पाकिस्तान के साथ सहयोग बढ़ा रहा है और आगे भी समर्थन जारी रखने के संकेत दिए हैं.
क्या अमेरिका के तलवे चाट रहे पाकिस्तान को चीन देगा झटका?
हालांकि शी जिनपिंग के दौरे का सिर्फ इतना ही मकसद नहीं है. शी जिनपिंग का यह संभावित दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संपर्क तेज हुआ है. इसमें पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की वॉशिंगटन में उच्चस्तरीय मुलाकातें और क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की खबरें शामिल हैं. यहां तक कि स्विटजलैंड में हो रहे आर्थिक सम्मेलन में एक बार फिर से शहबाज-मुनीर की ट्रंप से मीटिंग की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में चीन पाकिस्तान को याद दिलाएगा कि उसका ‘सदाबहार’ दोस्त कौन है?
CPEC को लेकर पाक को हड़का चुका है चीन
हालांकि, चीन-पाकिस्तान रिश्तों में कुछ समस्याएं भी आई हैं. बीजिंग में हाल ही में हुई चीन-पाकिस्तान रणनीतिक वार्ता के दौरान पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमलों का मुद्दा उठाया. उसने साल 2014 से अब तक CPEC और अन्य परियोजनाओं पर काम कर रहे करीब 90 चीनी नागरिकों की पाकिस्तान में हत्या हो चुकी है. इतना ही नहीं चीन ने पाकिस्तान को परियोजना के धीमे काम को लेकर भी हड़काया था और कहा था कि वो समय पर डिलीवरी करे, वरना चीन को अपने निवेश के बारे में सोचना पड़ेगा.
चीन CPEC के बहाने पाक में अपनी सैन्य टुकड़ी तैनात करने की फिराक में है. (Pic Credit- Reuters)
पाकिस्तान में अपनी सेना भेजेगा चीन
चीन की ओर से एक बड़ा और संवेदनशील फैसला भी लिया गया है. पाकिस्तान ने चीन को अपने यहां चीनी सिक्योरिटी पोस्ट यानी इनर-पोस्ट स्थापित करने की अनुमति देने पर सहमति जताई है. इसे दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग में बड़ा बदलाव माना जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बीजिंग यात्रा के दौरान चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के साथ एक गोपनीय समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट्स बनाई जाएंगी, जो खास तौर पर CPEC और उससे जुड़े प्रोजेक्ट्स पर तैनात होंगी.
About the Author
Prateeti Pandey
News18 में इंटरनेशनल डेस्क पर कार्यरत हैं. टीवी पत्रकारिता का भी अनुभव है और इससे पहले Zee Media Ltd. में कार्य किया. डिजिटल वीडियो प्रोडक्शन की जानकारी है. टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के साथ-साथ अंतरर...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
International
First Published :
January 20, 2026, 09:12 IST
homeworld
शहबाज-मुनीर की चूड़ी कसने पाक पहुंचेंगे शी जिनपिंग, ट्रंप संग उड़ा रहे थे हलाल
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
