Thursday, January 22, 2026
Business & Finance
9 min read

कल शेयर बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में होगी बड़ी हलचल: जानें बड़ी खबरें

CNBC TV18
January 21, 20261 day ago
Stocks to Watch: बाजार बंद होते ही आई बड़ी खबरें, कल Share Market खुलते ही इन सभी शेयरों में दिखेगी बड़ी हलचल!

AI-Generated Summary
Auto-generated

21 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी कॉरपोरेट खबरों से शेयर बाजार में हलचल मची है। KEI इंडस्ट्रीज, Eternal, बैंक ऑफ इंडिया, जिंदल स्टेनलेस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और HPCL जैसी कंपनियों ने तिमाही नतीजे और डिविडेंड की घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं के कारण 22 जनवरी को इन शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

Stocks To Watch: 21 जनवरी को शेयर बाजार की क्लोजिंग (Share Market News) के बाद आई बड़ी कॉरपोरेट खबरों ने निवेशकों में हलचल मचा दी है. कई कंपनियों ने बड़े एलान किए हैं, जिसकी वजह से कल, 22 January को ट्रेडिंग शुरू होते ही ये स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं. इन शेयरों में तेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है. जानिए हर एक शेयर के बारे में. KEI INDUSTRIES - KEI इंडस्ट्रीज के तीसरी तिमाही के नतीजे सामने आए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 165 करोड़ रुपये से बढ़कर 235 करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 2,472 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,955 करोड़ रुपये पहुंच गई है. इसके साथ ही कंपनी ने प्रति शेयर 4.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड (Latest dividend news) का एलान किया है. Eternal - कंपनी ने आज अपनी लीडरशिप में बड़े बदलाव का एलान किया है. सीईओ और एमडी दीपेंद्र गोयल (Deepinder Goyal) ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है जो कि पहली फरवरी से लागू होगा. कंपनी ने Blinkit के मौजूदा CEO Albinder Singh Dhindsa की सीईओ के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है. कंपनी का मुनाफा साल दर साल के आधार पर 57% बढ़ गया है. वहीं आय में भी 20 फीसदी की बढ़त रही है. Bank of India - सरकारी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के नतीजे (Q3 Results) जारी कर दिए हैं. बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में 2,705 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही के 2,516.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.5 फीसदी (Share Market News) ज्यादा है. नेट इंटरेस्ट इनकम के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन सकारात्मक रहा. तिमाही के दौरान बैंक की NII सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़कर 6,462.6 करोड़ रुपये पहुंच गई. एक साल पहले इसी अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 6,070.3 करोड़ रुपये थी. Jindal Stainless Limited- जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के लिए मजबूत नतीजे पेश किए हैं. तिमाही नतीजों के साथ कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने निवेशकों के लिए अहम फैसला भी लिया है. बोर्ड ने कारोबारी साल 2025-26 के लिए 50 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) को मंजूरी दी है. कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड (Dividend Stocks) देने का फैसला किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Dividend Record Date) गुरुवार, 29 January 2026 तय की गई है. जिंदल स्टेनलेस शेयर प्राइस आज 0.72 फीसदी की गिरावट के बाद 754 रुपये (Jindal Stainless Share Price) पर बंद हुआ. Dr Reddys Laboratories - डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के तीसरी तिमाही के नतीजे सामने आए हैं. कंपनी का Q3 मुनाफा 1,209 करोड़ रुपये रहा, जबकि बाजार अनुमान 1,132 करोड़ रुपये का था. EBITDA 1,887.4 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमानित 1,803 करोड़ रुपये से ज्यादा है. EBITDA मार्जिन 21.5 फीसदी रहा, जबकि अनुमान 21.80 फीसदी का था. HPCL - कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का Q3 मुनाफा 4,072 करोड़ रुपये रहा, जबकि बाजार अनुमान 4,494 करोड़ रुपये का था. सालाना आधार पर HPCL की आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 1.19 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये हो गई. वहीं कंपनी का मुनाफा भी सालाना आधार पर 3,023 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,072 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!