Economy & Markets
9 min read
Q3 नतीजों और वैश्विक संकेतों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
CNBC TV18
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
19 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजार की चाल Q3 नतीजों, वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। रिलायंस, HDFC और ICICI बैंक जैसे प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे, अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, भू-राजनीतिक घटनाक्रम और व्यापार वार्ता बाजार को प्रभावित करेंगे। कई अन्य कंपनियां भी इस सप्ताह अपने नतीजे जारी करेंगी।
Share Market News: 19 January से शुरू हो रहे हफ्ते में शेयर बाजार की दिशा Q3 नतीजों और वैश्विक संकेतों से तय होगी. जियोपॉलिटिकल घटनाक्रम और ट्रेड बातचीत भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं.
By CNBC Awaaz
Share Market News: 19 जनवरी से शुरू हो रहे हफ्ते में शेयर बाजार की चाल काफी हद तक कंपनियों के तीसरी तिमाही यानी Q3 के नतीजों, वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर निर्भर करेगी. बाजार विश्लेषकों के अनुसार निवेशक कॉरपोरेट कंपनियों की कमाई, अंतरराष्ट्रीय संकेतों और वैश्विक घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए रखेंगे.
Q3 Results का शेयर बाजार में दिख सकता है बड़ा असर
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक सबसे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे. इसके बाद ध्यान अलग-अलग सेक्टर की बड़ी और मिडकैप कंपनियों के Q3 नतीजों पर जाएगा.
आर्थिक आंकड़ों का भी स्टॉक मार्केट पर असर संभव
Religare Broking के SVP, Research, Ajit Mishra ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका से जुड़े मैक्रोइकॉनॉमिक आंकड़े जैसे GDP ग्रोथ, बेरोजगारी भत्ते के दावे और PMI डेटा बाजार की धारणा और करेंसी मूवमेंट को प्रभावित कर सकते हैं. इसके साथ ही जियोपॉलिटिकल घटनाक्रम और ट्रेड नेगोशिएशन से जुड़े किसी भी अपडेट पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को तीसरी तिमाही में 18645 करोड़ रुपये का लगभग स्थिर शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. गैस उत्पादन में गिरावट और रिटेल बिजनेस में कमजोरी के चलते अन्य सेगमेंट्स में हुए लाभ का असर सीमित रहा. अक्टूबर-दिसंबर FY26 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18645 करोड़ रुपये या 13.78 रुपये प्रति शेयर रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 18540 करोड़ रुपये या 13.70 रुपये प्रति शेयर था.
HDFC बैंक का कंसॉलिडेटेड मुनाफा दिसंबर तिमाही में 12.17 प्रतिशत बढ़कर 19807 करोड़ रुपये हो गया. वहीं ICICI बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 2.68 प्रतिशत घटकर 12537.98 करोड़ रुपये रहा.
Trade Deal से मार्केट में दिख सकता है एक्शन
विश्लेषकों के अनुसार Q3 नतीजों के अलावा निवेशक अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील (India US Trade Deal) से जुड़े किसी भी अहम अपडेट पर भी नजर रखेंगे. इसके साथ ही भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (India EU Trade Agreement) पर भी ध्यान रहेगा, जिसके इस महीने के अंत तक पूरा होने की संभावना है.
ये कंपनियां जारी करेंगी Quarterly Results
इस हफ्ते जिन कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं उनमें BHEL, LTIMindtree, PNB, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, बैंक ऑफ इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन, DLF, BPCL और अदाणी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं.
Stock Market News
बताते चलें कि पिछले हफ्ते बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला. BSE सेंसेक्स (Sensex) 5.89 अंक नीचे बंद हुआ जबकि NSE निफ्टी (Nifty) 11.05 अंक ऊपर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
