Economy & Markets
14 min read
कल सुबह शेयर बाजार खुलते ही इन 14 स्टॉक्स में होगी बड़ी हलचल!
CNBC TV18
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक, जेबी केमिकल्स, रोसारी बायोटेक, विप्रो, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने तीसरी तिमाही में मजबूत वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं। वहीं, आरबीएल बैंक का लाभ अनुमान से कम रहा। नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने रिकॉर्ड राजस्व और लाभ दर्ज किया। सीजी पावर को एक बड़ा अमेरिकी ऑर्डर मिला है।
Reliance Industries- डिजिटल सर्विसेज और ऑयल-टू-केमिकल्स सेगमेंट के दम पर RIL ने तीसरी तिमाही में 18,645 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. राजस्व बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 46,018 करोड़ रुपये रहा. ईंधन मार्जिन में मजबूती और Jio-bp की बिक्री में वृद्धि के चलते O2C सेगमेंट से होने वाली आय में भी सुधार हुआ. Reliance Industries Share Price शुक्रवार को 0.15 फीसदी बढ़कर 1,461 रुपये पर बंद हुआ था.
ICICI Bank का नेट एनपीए तिमाही आधार पर घटकर 0.37 फीसदी रह गया, जो पिछली तिमाही में 0.39 फीसदी था. ग्रॉस एनपीए भी 1.58 फीसदी से घटकर 1.53 फीसदी पर आ गया. बोर्ड ने प्रबंध एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यकाल विस्तार को भी मंजूरी दी है. ICICI Bank Share Price शुक्रवार को 0.38 फीसदी गिरकर 1,413 रुपये पर बंद हुआ था.
HDFC Bank का नेट एनपीए तिमाही आधार पर 0.42 फीसदी पर स्थिर रहा. ग्रॉस एनपीए भी 1.24 फीसदी पर फ्लैट रहा. यानि एसेट क्वालिटी स्थिर रही है. एचडीएफसी बैंक ने तीसरी तिमाही में 18,653 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सीएनबीसी-टीवी18 के सर्वे से ज्यादा रहा. HDFC Bank Share Price 930.55 रुपये पर है.
Yes Bank- यस बैंक ने तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें शुद्ध ब्याज आय में वृद्धि के चलते लाभ में सालाना आधार पर 55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 951.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. Yes Bank का नेट एनपीए तिमाही आधार पर 0.3% पर स्थिर रहा. वहीं ग्रॉस एनपीए 1.6% से घटकर 1.5% पर आ गया. Yes Bank Share Price में शुक्रावर को 2.18 फीसदी की तेजी आई, जिसके बाद से 23.45 रुपये पर बंद हुआ.
RBL Bank- आरबीएल बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 214 करोड़ रुपये रहा, जो 265 करोड़ के अनुमान से कम है. मैनेजमेंट ने क्रेडिट कार्ड भुगतान में लगातार गिरावट की आशंका जताई, लेकिन गोल्ड लोन की मांग में सुधार का उल्लेख किया.
JB Chemicals & Pharma: घरेलू बाजार में स्थिर वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉर्मूलेशन की मजबूत वृद्धि के चलते जेबी केमिकल्स ने तीसरी तिमाही में अपने मुनाफे में 21.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.
Wipro: विप्रो का तीसरी तिमाही का आईटी राजस्व पिछली तिमाही की तुलना में 3.3 फीसदी बढ़कर 23,378 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आईटी ईबीआईटी 8.8 फीसदी बढ़कर 4,115 करोड़ रुपये और मार्जिन 17.6 फीसदी रहा. कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए स्थिर मुद्रा राजस्व वृद्धि का अनुमान 0-2 फीसदी लगाया है और 6 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Dividend News) का एलान किया है.
Tech Mahindra- टेक महिंद्रा ने तीसरी तिमाही में 1,122 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि राजस्व में तिमाही आधार पर 2.8 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 14,393 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. EBIT में 11.3 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1,891.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, वहीं मार्जिन बढ़कर 13.1 फीसदी हो गया.
Rossari Biotech- रोसारी बायोटेक ने तीसरी तिमाही में 32.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जिसमें 3.2% की वृद्धि हुई, जबकि राजस्व में 13.4% की वृद्धि हुई और यह 581.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. EBITDA बढ़कर 68.8 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन मार्जिन सालाना आधार पर 12.6% से घटकर 11.8% हो गया.
UCO Bank- यूको बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा 15.8% बढ़कर 739.5 करोड़ रुपये हो गया. UCO Bank का नेट एनपीए तिमाही आधार पर 0.43% से घटकर 0.36% हो गया. ग्रॉस एनपीए भी 2.56% से घटकर 2.41% पर आ गया, जिससे बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार दिखा.
IDBI Bank- आईडीबीआई बैंक ने 1,935.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 1.4% ज्यादा है. शुद्ध ब्याज आय घटकर 3,209.5 करोड़ रुपये रह गई. IDBI Bank का तिमाही आधार पर नेट एनपीए 0.21 फीसदी से घटकर 0.18 फीसदी हो गया, जबकि ग्रॉस एनपीए 2.65% से घटकर 2.57% पर आ गया.
JSW Infrastructure- जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 9.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹359 करोड़ का लाभ कमाया, जबकि राजस्व में 14.2 फीसदी की वृद्धि होकर ₹1,349 करोड़ हो गया.
Netweb Technologies- कंपनी ने दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड राजस्व और लाभ दर्ज किया. तिमाही के दौरान राजस्व में पिछली तिमाही की तुलना में 165 फीसदी की वृद्धि हुई और यह ₹804.9 करोड़ तक पहुंच गया. इस अवधि में शुद्ध लाभ ₹73.3 करोड़ रहा, जो सितंबर तिमाही से 90 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्शाता है.
CG Power- मुरुगप्पा समूह की इस कंपनी ने अमेरिका में एक बड़े डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए टॉलग्रास इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस LLC USA से लगभग 900 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर (Big Order) जीता है. यह ऑर्डर कंपनी के वैश्विक डेटा सेंटर क्षेत्र में एंट्री का प्रतीक है और कंपनी द्वारा जीता गया अब तक का सबसे बड़ा एकल ऑर्डर भी है.
डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है. डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
