Economy & Markets
10 min read
आज शेयर बाजार क्यों गिरा? सेंसेक्स 500 अंक टूटने का कारण जानें
CNBC TV18
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट जारी रही, सेंसेक्स 479 अंक और निफ्टी 171 अंक टूटा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली, तिमाही नतीजों के मिले-जुले संकेत, और वैश्विक व्यापार तनाव की चिंताओं ने बाजार पर दबाव बनाया। इंडिया VIX में उछाल और रुपये में कमजोरी ने भी गिरावट को बढ़ाया।
Why Market Crash: मंगलवार को Nifty की साप्ताहिक एक्सपायरी होने से बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा. एक्सपायरी के दिन डेरिवेटिव पोजिशन के अनवाइंडिंग/रोलओवर के कारण इंट्रा-डे वोलैटिलिटी अधिक रहती है.
By CNBC Awaaz
Why Market Crash: मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. लगातार बिकवाली, तिमाही नतीजों के मिले-जुले संकेत और वैश्विक व्यापार तनाव की चिंताओं के बीच सेंसेक्स और Nifty दोनों दबाव में नजर आए.
दोपहर करीब 1 बजकर 13 मिनट पर, सेंसेक्स 479 अंक ( 0.58%) गिरकर 82,766.41 पर कारोबार कर रहा था, जबकि Nifty 171.75 अंक (0.67%) टूटकर 25,413.75 के स्तर पर आ गया है. Nifty50 में Bajaj Finance, ETERNAL और Bajaj Finserv जैसे शेयर 2% तक फिसले, जबकि NTPC और Hindustan Unilever में 1% तक की बढ़त दिखी है. मार्केट ब्रेड्थ नकारात्मक रही है. करीब 983 शेयर चढ़े, 2,373 गिरे और 146 शेयर बिना बदलाव के रहे.
बाजार में गिरावट के 9 बड़े कारण
1. Trade War की चिंता
अमेरिकी टैरिफ नीतियों को लेकर नई अनिश्चितता से Trade War की आशंकाएं फिर उभरी हैं. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और अमेरिका-यूरोप के बीच तनाव बढ़ने के डर ने ग्लोबल बाजारों में बिकवाली कराई, जिसका असर भारतीय शेयरों पर भी पड़ा है.
2. FII की लगातार बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निरंतर बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाए रखा. सोमवार को FIIs ने ₹3,262.82 करोड़ की इक्विटी बेची. इस महीने यह लगातार 10वां सेशन रहा (2 जनवरी को मामूली खरीद को छोड़कर). इससे फ्रंटलाइन इंडेक्स में खरीदारी सीमित रही.
3. Q3 नतीजे मिले-जुले
तिमाही नतीजों से जुड़े संकेत मिले-जुले रहे हैं. Wipro ने दिसंबर तिमाही के साथ कमजोर निकट-अवधि गाइडेंस दिया, जिसके बाद IT शेयरों में गिरावट आई. IT इंडेक्स 1.1% फिसला और प्रमुख सेक्टरों में सबसे कमजोर रहा है. बाजार एनालिसिस के मुताबिक शुरुआती Q3 नतीजों से कमाई में स्पष्ट रिकवरी नहीं दिखी है, हालांकि ऑटो सेक्टर के नतीजों के साथ सुधार की उम्मीद है.
4. कमजोर ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा है. दक्षिण कोरिया का Kospi चढ़ा, जबकि जापान का Nikkei 225, शंघाई का SSE Composite और हांगकांग का Hang Seng लाल निशान में रहे. अमेरिका में सोमवार को फेडरल हॉलिडे के कारण बाजार बंद रहे, जबकि 20 जनवरी को वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स 1% से ज्यादा नीचे थे.
5. इंडिया VIX में उछाल
बाजार की अस्थिरता मापने वाला India VIX 4% से ज्यादा बढ़कर 12.34 पर पहुंच गया, जो निवेशकों की बढ़ती घबराहट का संकेत है.
6. रुपये में कमजोरी
डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे टूटकर 90.98 पर आ गया है. आयातकों की मजबूत डॉलर मांग और विदेशी फंड के आउटफ्लो ने रुपये पर दबाव बनाए रखा. जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितता और कमजोर इक्विटी बाजार भी मुद्रा पर असर डाल रहे हैं.
7. US सुप्रीम कोर्ट का फैसला
निवेशक अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जो ट्रंप-युग के टैरिफ से जुड़ा है. प्रतिकूल फैसला आने पर बाजार की दिशा में तेज बदलाव संभव है, हालांकि समय और नतीजा अनिश्चित है.
8. कच्चे तेल में तेजी
ब्रेंट क्रूड 0.11% बढ़कर $64.01 प्रति बैरल पर पहुंच गया. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी भारत के लिए महंगाई और राजकोषीय दबाव की चिंताओं को बढ़ाती है.
9. Nifty वीकली एक्सपायरी
मंगलवार को Nifty की साप्ताहिक एक्सपायरी होने से बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा. एक्सपायरी के दिन डेरिवेटिव पोजिशन के अनवाइंडिंग/रोलओवर के कारण इंट्रा-डे वोलैटिलिटी अधिक रहती है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
