Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
8 min read

अमेरिकी शेयर बाजार में हड़कंप: डाउ फ्यूचर्स 750 अंक टूटा, जानिए वजह

CNBC TV18
January 20, 20262 days ago
Stock Market Crash: अमेरिकी शेयर बाजार में हड़कंप! Dow Jones Futures 750 अंक टूटा, जानिए क्यों

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेरिकी शेयर बाजारों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों से भारी गिरावट आई। डाउ फ्यूचर्स 750 अंक नीचे आ गए, एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 1.5% और नैस्डैक फ्यूचर्स 500 अंक गिरे। ट्रंप ने नाटो देशों, फ्रांस की वाइन और शैंपेन पर टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिससे वैश्विक बाजारों में डर फैल गया। यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट देखी गई।

Stock Market Crash: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ धमकियों (Tariff News) से US और यूरोपीय बाजारों में भारी डर फैल गया है. Dow Futures 750 अंक नीचे है. दुनिया भर के शेयर बाजारों पर इसका असर दिख रहा है. By CNBC Awaaz Stock Market Crash: अमेरिकी बाजारों में मंगलवार, 20 January को हलचल बढ़ गई. Wall Street पर कारोबार से पहले ही भारी दबाव देखने को मिला. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नए टैरिफ बयानों (Tariff News) के बाद US स्टॉक फ्यूचर्स में तेज गिरावट दर्ज की गई. Dow Jones Futures करीब 750 अंक नीचे आ गए. S&P 500 फ्यूचर्स में 110 अंकों यानी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. Nasdaq फ्यूचर्स करीब 500 अंक टूट गए. अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार क्यों? (US stock market) ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट कर कहा कि NATO के आठ सदस्य देशों से होने वाले US आयात पर टैरिफ (Trump Tariff) लगाए जाएंगे. यह टैरिफ 1 फरवरी से 10 फीसदी से शुरू होंगे और 1 जून तक बढ़कर 25 फीसदी हो जाएंगे. यह कदम ग्रीनलैंड (Greenland) को अमेरिका द्वारा खरीदने के प्रस्ताव से जुड़ा है. 200 फीसदी टैरिफ ठोकने की धमकी मंगलवार को ट्रंप ने फ्रांस की वाइन और शैंपेन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की भी धमकी दी. यह बयान ऐसे समय आया है जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने गाजा के लिए ट्रंप के Board of Peace में शामिल होने से इनकार किया है. ट्रंप ने ब्रिटेन की भी आलोचना की और Chagos Island समूह की संप्रभुता Mauritius को सौंपने की योजना को बड़ी मूर्खता बताया. उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा कि यही कारण है कि ग्रीनलैंड को हासिल करना जरूरी है. यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों को अस्वीकार्य बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय संघ जवाबी कदमों पर विचार कर रहा है और फ्रांस Anti Coercion Instrument के इस्तेमाल के लिए दबाव बना रहा है. US बाजार सोमवार को Martin Luther King Jr. की छुट्टी के कारण बंद थे, जिससे निवेशकों की पूरी प्रतिक्रिया मंगलवार को सामने आ रही है. यूरोपीय शेयर बाजार में भी भारी गिरावट सोमवार को यूरोप की कार कंपनियों और लग्जरी ब्रांड्स के शेयरों में गिरावट आई, जबकि कुछ डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. यूरोपीय शेयर बाजार (Europe Share Market) भी मंगलवार को गिरावट के साथ खुले. पैन यूरोपियन Stoxx 600 इंडेक्स करीब 0.7 फीसदी टूट गया. पेरिस में लिस्टेड LVMH के शेयर करीब 1.7 फीसदी गिरे, जबकि Remy Cointreau में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें .

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    शेयर बाजार क्रैश: डाउ फ्यूचर्स 750 अंक टूटा