Politics
4 min read
पूरनपुर: शारदा नदी में स्नान करते समय तीन युवकों की दर्दनाक मौत
Hindustan
January 18, 2026•4 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
पूरनपुर के शारदा नदी घाट पर स्नान करते समय तीन युवक डूब गए। दो युवक गहरे पानी में चले गए, जिन्हें बचाने के प्रयास में तीसरा युवक भी कूद गया और वह भी डूब गया। गोताखोरों के अथक प्रयास के बावजूद तीनों को बचाया नहीं जा सका। इस दुखद घटना से परिवारों में मातम छा गया।
संक्षेप:
Pilibhit News - रविवार को पूरनपुर के शारदा नदी घाट पर स्नान करते समय दो युवक डूब गए। बचाने के लिए कूदे एक युवक भी डूब गया। गोताखोरों ने सभी तीनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन देर हो गई। इस घटना से परिवारों में कोहराम मच गया और मौके पर बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई।
Jan 18, 2026 05:35 pm ISTNewswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीत
Share
Follow Us on
रविवार को पूरनपुर में शारदा नदी घाट पर स्नान करने गए दो युवक डूब गए। बचाने के लिए उतरा युवक भी डूब गया। जब तक गोताखोरों ने तीनों को बचाने का प्रयास किया तब तक देर हो गई। पूरनपुर के धनाराघाट पर शारदा नदी में चंदिया हजारा के 14 वर्षीय सुमित पुत्र सुशांत और पंद्रह वर्षीय सौरभ पुत्र निताई नदी में स्नान करने गए थे। दोनों ही कब अनंयत्रित होकर गहरे पानी की तरफ चले गए उन्हें खुद पता नहीं चला। दोनों डूबते हुए चिल्लाए और हाथ पैर मारे तो तीसरा युवक केशव दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद गया।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
पर उसके प्रयास सफल नहीं हो सके। देखते ही देखते तीनों पानी में गुम हो गए। इस बीच गोताखोरों ने प्रयास किया तो तीनों के ही शव मिल। बड़े हा दसे के बाद लगी भीड़ मौनी अमावस पर हुए बड़े हादसे से तीनों ही परिवार में कोहराम गच गया। जबकि मौके पर अपार भीड़ लग गई। इस दौरान पुलिस व प्रशसनिक टीमें पहुंच गई। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
