Friday, January 23, 2026
Breaking News
6 min read

2026 में शनि साढ़ेसाती: इन 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू, धनलाभ के योग

AajTak
January 19, 20263 days ago
Shani Sade Sati 2026: शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित इन 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू, जल्द होगा धनलाभ

AI-Generated Summary
Auto-generated

2026 में मेष, कुंभ और मीन राशि पर चल रही शनि की साढ़ेसाती के बावजूद, मकर राशि में शनि के साथ बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र की युति से बन रहे पांच शुभ राजयोग इन राशियों के लिए अच्छे दिन लाएंगे। इन योगों से जातकों को धनलाभ, करियर में प्रगति, अटके धन की प्राप्ति और सुख-सुविधाओं में वृद्धि का लाभ मिलेगा।

Shani Sade Sati 2026: मेष, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. जब किसी राशि पर साढ़ेसाती का दौर शुरू होता है, तो उसके जातकों को बड़ी चुनौतियों और संघर्षों का सामना करना पड़ता है. लेकिन नए साल 2026 में एक ऐसा अद्भुत संयोग बना है, जो साढ़ेसाती से प्रभावित राशियों को भी मालामाल करने वाला है. मकर राशि के स्वामी शनि हैं और इस राशि में बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र एकसाथ बैठे हुए हैं. शनि की इस राशि में बुध-सूर्य बुधादित्य, शुक्र-बुध लक्ष्मी नारायण और सूर्य-शुक्र शुक्रादित्य योग बना रहे हैं. साथ ही, यहां रूचक और मंगलादित्य राजयोग भी बना हुआ है. ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि की राशि में ग्रहों की ऐसी शुभ स्थिति साढ़ेसाती से प्रभावित जातकों को लाभ देने वाली है. मेष राशि मेष जातकों के लिए साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. इन पांच शुभ राजयोग के बनने से आपके करियर की अड़चनें कम होंगी. धन प्राप्ति के नए अवसर मिल सकते हैं. लंबे समय से अटका धन वापस मिलने की संभावना है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. बच्चों की एकाग्रता बेहतर होगी. पढ़ाई-लिखाई या नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को सफलता मिलेगी. कुंभ राशि कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण प्रभावी है और इस राशि के स्वामी भी शनि देव ही हैं. पांच शुभ राजयोग के प्रभाव से आपकी कोई बड़ी समस्या दूर हो सकती है. धैर्य और ईमानदारी के साथ किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. आराम और सुख-सुविधाओं में वृद्धि संभव है. घर, वाहन या संपत्ति से जुड़ा सुख भी प्राप्त हो सकता है. धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं और मानसिक शांति का अनुभव होगा. Advertisement मीन राशि मीन राशि के जातक साढ़ेसाती के दूसरे और सबसे चुनौतीपूर्ण चरण से गुजर रहे हैं. हालांकि इनके जीवन में चल रही कठिनाइयों के दूर होने का समय आ गया है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन वृद्धि और खर्चों में कमी संभव है. पैसों की आसानी से बचत होगी. महत्वपूर्ण कामों में मित्रों का साथ मिलेगा. करियर में प्रगति के अवसर आएंगे और पारिवारिक व निजी रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    शनि साढ़ेसाती 2026: 3 राशियों को धनलाभ