Entertainment
10 min read
शाहरुख की फिल्म की हीरोइन: 4 बार सगाई, दिल टूटने के बाद बिजनेसमैन से शादी और फिर तलाक
India TV Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अभिनेत्री किम शर्मा, जिन्होंने शाहरुख खान की 'मोहब्बतें' से डेब्यू किया था, अब अभिनय से दूर हैं। 'मोहब्बतें' के बाद उनका करियर सफल नहीं रहा। उन्होंने क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट किया और चार बार सगाई टूटने के बाद बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की, जो बाद में तलाक में बदल गई। वर्तमान में, वह धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी में कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं।
फिल्मी दुनिया में ज्यादातर सितारे अपनी अलग छाप छोड़ने, अलग पहचान बनाने के इरादे से आते हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे भी होते हैं, जो पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर छा जाते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहना और दर्शकों का पसंदीदा बने रहना कोई आसान काम नहीं है। यही वो वजह है, जिसके चलते कई स्टार पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच छा जाने के बाद भी धीरे-धीरे लाइमलाइट और अभिनय से दूर हो जाते हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री का आज जन्मदिन है। इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की फिल्म से डेब्यू किया था। हम बात कर रहे हैं किम शर्मा की, जिन्होंने मल्टीस्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' से डेब्यू किया था। लेकिन, जल्दी ही किम फिल्मी पर्दे से दूर भी हो गईं। तो चलिए जानते हैं अब किम कहां हैं और क्या कर रही हैं?
हिट डेब्यू के बाद भी फ्लॉप रहा करियर
किम शर्मा ने 'मोहब्बतें' से डेब्यू किया था, जिसके साथ उन्होंने खूब तारीफें बटोरीं। अपनी चुलबुली और ग्लैमरस अदाओं से उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। फिल्म में वह युगल हंसराज के साथ नजर आई थीं। दोनों की केमेस्ट्री भी हिट रही। दर्शकों को दोनों की ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री भा गई। फिल्म की सफलता के साथ ही किम के पास फिल्मों की लाइन लग गई। इसके तुरंत बाद वह 'तुमसे अच्छा कौन है', 'फिदा' और 'यकीन' जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन इनमें से कोई फिल्म उन्हें सफलता नहीं दिला सकी और एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद किम ने फिल्मों से दूरी बना ली।
क्रिकेटर के प्यार में हुई थीं दीवानी
किम शर्मा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं। उनकी जिंदगी में एक दो बार नहीं चार बार प्यार ने दस्तक दी, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। 2003 में उनका नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ जुड़ा। दोनों का रिश्ता चार साल तक चला, अक्सर दोनों साथ में स्पॉट किए जाने लगे। लेकिन, अचानक दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। युवराज से ब्रेकअप के बाद किम शर्मा ने चार बार घर बसाने की कोशिश की, सगाई की लेकिन उनकी चार बार सगाई टूट गई।
शादी के बाद विदेश हुईं शिफ्ट
किम शर्मा ने 2010 में केन्या बेस्ड भारतीय बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की और एक्टिंग की दुनिया छोड़ विदेश शिफ्ट हो गईं। दोनों की पहली मुलाकात एक सफारी ट्रिप के दौरान हुई थी। लेकिन, जब दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई अली पुंजानी पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे। हालांकि, पहली पत्नी से अलग होने के बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन, ये रिश्ता भी 2017 में तलाक पर आकर खत्म हो गया और किम भारत वापस आ गईं। एक्ट्रेस को तलाक के बाद अली से कोई एलिमनी भी नहीं मिली थी।
हर्षवर्धन राणे से जुड़ा नाम
अली पुंजानी से तलाक के बाद एक्ट्रेस मुंबई आ गईं और कुछ ही महीनों बाद फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गईं। 2018 में एक्ट्रेस का नाम 'सनम तेरी कसम' फेम हर्षवर्धन राणे से भी जुड़ा। दोनों को कई बार साथ देखा गया और एक्टर ने डेटिंग की पुष्टि भी कर दी। लेकिन, 2019 में ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो भले ही किम शर्मा अब अभिनय से दूर हैं, लेकिन इंडस्ट्री में कईयों का करियर संवारने का काम कर रही हैं। वह करण जौहर की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी DCA (धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी) में बतौर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ेंः इस सुपरस्टार के घर में है गोल्डन टॉयलेट? विजय वर्मा ने बाथरूम में जाकर ली सेल्फी, 10 साल पुरानी फोटो देख चौंके लोग
Jana Nayagan: कब रिलीज होगी थलापति विजय की फिल्म, मद्रास हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, क्या निकला नतीजा?
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
