Friday, January 23, 2026
Entertainment
7 min read

शाहरुख खान ने क्यों छीना फैन का फोन? जानें पूरी बात

Navbharat Times
January 20, 20262 days ago
शाहरुख खान ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैंस से छीना फोन, सपोर्ट में बोले लोग- प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे

AI-Generated Summary
Auto-generated

रियाद में एक अवॉर्ड शो के दौरान, शाहरुख खान ने स्टेज पर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन का फोन ले लिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की, जबकि अन्य ने कहा कि वह इवेंट के प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे, जहाँ आधिकारिक तस्वीरें ली जानी थीं।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान बीते दिनों एक अवॉर्ड शो में शामिल होने के लिए रियाद गए थे। वहां से उनके कई क्लिप्स वायरल हुए थे। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक फैन के हाथ से उसका फोन ले लिया, जो स्टेज पर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। अब कुछ यूजर्स आलोचना कर रहे हैं तो फैंस ने एक्टर का समर्थन किया है। वायरल वीडियो में शाहरुख खान फैन से फोन लेते वक्त मुस्कुरा रहे हैं और प्रोफेशनल कैमरामैन की तरफ देखने के लिए इशारा कर रहे हैं। बाद में जब वह उन्हें उनका फोन लोटा देते हैं तो दूसरा शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। एक्टर उसे भी कैमरे की तरफ देखने के लिए कहते हैं। इसके बाद वह उस व्यक्ति को ट्रॉफी देते हैं और फोटोग्राफर्स की तरफ मुस्कुराते हुए पोज करते हैं। शाहरुख खान का रियाद से वीडियो वायरल इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है कि 'सऊदी में हुए जॉय अवॉर्ड्स के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान के साथ सेल्फी लेनी चाही तो एक्टर ने उसका फोन ले लिया।' अब इसे देख कुछ लोग एक्टर को घमंडी कह रहे हैं और कुछ इसे गलतफहमी बता रहे हैं। एक ने लिखा, 'क्या ये बेवकूफ हैं? वह उनसे कह रहे हैं कि कोई और फोटो लेगा। जिससे प्राइज भी दिख सकेगा। वो इतने समझदार नहीं कि इतनी सी बात समझ सकें।' शाहरुख खान के फैंस ने किया सपोर्ट शाहरुख के वीडियो पर एक दूसरे ने कमेंट किया, 'SRK इवेंट के प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं। जहां पर अवॉर्ड देते वक्त ऑफिशियल फोटो क्लिक करानी होती हैं। उन्हें अपनी ड्यूटी करते वक्त ट्रोल करने की जरूरत नहीं है।' शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' बता दें कि इसी इवेंट में शाहरुख खान ने लैवेंडर कार्पेट पर कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटी के साथ स्पेस शेयर की थी। यहां पर मिली बॉबी ब्राउन और केटी पेरी भी मौजूद थीं। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसमें सुहाना खान, अभय वर्मा, जयदीप अहलावत, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। हालांकि इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेखक के बारे मेंउमा मिश्राउमा मिश्रा, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल सीनियर कंटेंट प्रड्यूसर हैं। उनका पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव है। वह एंटरटेनमेंट की खबरों पर गहरी पकड़ रखती हैं। उमा की फिल्‍मों और टीवी शोज की खबरों, गॉस‍िप, सेलेब इंटरव्‍यू, फिल्म रिव्यू, एनाल‍िस‍िस और ग्राउंड रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता है। वह बीते 4 साल से NBT (Digital) के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्‍होंने अलीगढ़ के मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और हिसार की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से जनसंचार में स्नातकोत्तर हैं।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    शाहरुख खान का फोन छीनना: फैंस और प्रोटोकॉल पर बहस