Politics
13 min read
रशियन गर्ल का आशिक निकला खूंखार सीरियल किलर: 50 से ज्यादा हत्याओं का खुलासा
News18 Hindi
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
गोवा में दो रशियन महिलाओं की गला काटकर हत्या के आरोपी एलेक्सी लियोनोव ने तीसरी हत्या का दावा किया है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या वह सीरियल किलर है। आरोपी ने बताया कि पहली हत्या शक के कारण, दूसरी पैसों के विवाद में की। तीसरी महिला की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
रशियन गर्ल का आशिक निकला सीरियल किलर, कितनी लड़कियों को कैसे और क्यों मारा? खुद उगला एक-एक राज
Written by :
Sumit Kumar
Agency:Local18
Last Updated:January 18, 2026, 09:00 IST
Russian Girl Goa Murder Case Update: गोवा में दो रशियन महिलाओं की गला काटकर हत्या के बाद आरोपी एलेक्सी लियोनोव ने तीसरी हत्या का दावा कर सनसनी फैला दी है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या वह सीरियल किलर है. तीसरी महिला असम की बताई जा रही है, जिसकी मौत पहले सामान्य नहीं मानी गई थी.
Russian Girl Goa Murder Case Update: गोवा जहां लोग सुकून और आजादी की तलाश में आते हैं. वहीं अब एक ऐसा खौफनाक सच सामने आया है, जिसने पूरे देश को चौंका दिया है. जिस शख्स को विदेशी कलाकारों के बीच एक फायर शो परफॉर्मर और दोस्त माना जाता था वही अब सीरियल किलर के शक के घेरे में है. दो रशियन महिलाओं की बेरहमी से हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस पूछताछ में तीसरी हत्या का दावा किया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला सिर्फ दो मर्डर का नहीं रहा. यह अब सिस्टम की आंखों के सामने पनपे एक संभावित सीरियल किलर की कहानी बन चुका है. आरोपी एलेक्सी लियोनोव खुद को मृतक महिलाओं का प्रेमी बताता रहा. लिव-इन रिलेशन का दावा किया. लेकिन हर रिश्ते का अंत मौत पर हुआ. सवाल उठता है कि क्या यह प्यार था या शिकारी का जाल? और क्या गोवा में इससे पहले भी ऐसी हत्याएं दबा दी गईं?
क्या है पूरा मामला?
गोवा पुलिस की जांच में सामने आया कि रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव पर दो रशियन महिलाओं एलेना कस्थानोवा (37) और एलेना वानेएवा (37) की हत्या का आरोप है. दोनों पेशे से परफॉर्मिंग आर्टिस्ट थीं. दोनों हाल ही में गोवा आई थीं. दोनों की हत्या गला काटकर की गई. यही समानता जांच एजेंसियों को सीरियल किलिंग के एंगल तक ले गई.
पहली हत्या: कैसे मारी गई एलेना कस्थानोवा?
एलेना कस्थानोवा 24 दिसंबर को गोवा पहुंची थीं. वह गो-गो डांसर थीं और शादियों में परफॉर्म करती थीं. 9 जनवरी की रात अरामबोल स्थित उनके किराए के कमरे से उनकी लाश बरामद हुई. FIR के मुताबिक आरोपी ने पहले उनके हाथ पीछे रस्सी से बांधे. फिर धारदार हथियार से गला रेत दिया. हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया.
दूसरी हत्या: एलेना वानेएवा का क्या कसूर था?
एलेना वानेएवा एक बबल परफॉर्मर और कलाकार थीं. वह हाल ही में मोरजिम आई थीं. बुधवार रात 11 बजे के बाद उनकी हत्या की गई. उनका शव बाथरूम में मिला. शरीर पर कई चोटों के निशान थे. गला तेज चाकू से काटा गया था. जांच अधिकारियों के मुताबिक, हत्या का तरीका पहली घटना से मेल खाता है.
गोवा पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो हत्याओं में अपनी भूमिका स्वीकार की है. (फोटो AI)
तीसरी हत्या का दावा: क्यों बढ़ गई पुलिस की चिंता?
पूछताछ के दौरान एलेक्सी लियोनोव ने दावा किया कि उसने एक तीसरी महिला की भी हत्या की है. यह महिला असम की रहने वाली थी और करीब 40 साल की थी. उसकी मौत 14 जनवरी को ‘अप्राकृतिक मौत’ बताकर दर्ज की गई थी. आरोपी का कहना है कि उसने महिला को नशा दिया और लकड़ी के डंडे से मारा. अब पुलिस इस केस की दोबारा जांच कर रही है.
आरोपी ने हत्या क्यों की?
लियोनोव ने पुलिस को बताया कि:
उसे कस्थानोवा पर शक था कि वह किसी और से संबंध में है.
वानेएवा से उसका पैसों को लेकर विवाद था.
तीसरी महिला के मामले में वह स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहा.
हालांकि जांच अधिकारी मानते हैं कि आरोपी के बयान विरोधाभासी हैं और वह कई बार बढ़ा-चढ़ाकर बातें करता है.
पुलिस का पक्ष क्या कहता है?
गोवा पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो हत्याओं में अपनी भूमिका स्वीकार की है. हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है. दोनों मृतक विदेशी नागरिक हैं इसलिए रूसी एंबेसी को सूचना दी गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. तीसरी हत्या के दावे की जांच अलग से की जा रही है.
यह केस क्यों गंभीर है?
यह मामला विदेशी नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा है.
यह गोवा जैसे पर्यटन राज्य की छवि पर सवाल उठाता है.
यह लिव-इन और पहचान के बिना रह रहे लोगों की निगरानी पर चिंता खड़ी करता है.
अगर तीसरी हत्या साबित होती है, तो यह बड़ा सीरियल किलिंग केस होगा.
About the Author
Sumit Kumar
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|
Location :
All India
First Published :
January 18, 2026, 08:59 IST
homenation
प्यार का मुखौटा, अंदर हैवान! रशियन गर्ल केस में सीरियल किलर का खुलासा
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
