Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
8 min read

Paras Defence की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट: भारत में बनेंगे 3D चिप्स

CNBC TV18
January 20, 20262 days ago
Semiconductor Stocks: इस कंपनी ने शुरू की अपनी पहली सेमीकंडक्टर यूनिट, खुद भारत में बनाएगा 3D चिप्स

AI-Generated Summary
Auto-generated

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रवेश किया है। कंपनी ने 'पारस सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड' लॉन्च की है, जो भारत की पहली ऐसी पहल है जो 3D चिप्स और OSAT फैसिलिटी पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह कदम विदेशी चिप्स पर निर्भरता कम करेगा और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स को मजबूत करेगा।

Semiconductor Stocks: भारत की रक्षा और स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी Paras Defence & Space Technologies ने सोमवर (19 जनवरी 2026) को ये एलान किया है कि अब वो सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उतर रही है. By CNBC Awaaz Semiconductor Stocks: भारत की प्रमुख डिफेंस कंपनी Paras Defence & Space Technologies ने सोमवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. इस कंपनी ने Semiconductor के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए एक नई सहायक कंपनी को लॉन्च की है- Paras Semiconductor Private Ltd. इस कंपनी को भारत के डिफेंस क्षेत्र में पहली ऐसी पहल माना जा रहा है, जो खास तौर पर एडवांस्ड 3D और Heterogeneous Packaging पर फोकस करेगी. इसके अलावा ये कंपनी एक आधुनिक OSAT (Outsourced Semiconductor Assembly and Test)) फैसिलिटी को तैयार करेगी. जहां Semicondutor unit को बहुत ही एडवांस तरीके से जोड़ा और पैक किया जाएगा. ये प्लांट कैसे आएगा काम? रक्षा और सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल और ओप्ट्रॉनिक सिस्टम (जैसे नाइट विजन, लेजर सेंसर, दूरबीन) बहुत तेज हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) नेटवर्किंग और बड़े डेटा सेंटर दूसरे देशों पर निर्भरता होगी कम इस कंपनी में Chiplet integration and advanced system-in-package जैसी एडवांस तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे की भारत की रक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विदेशी चिप्स पर निर्भरता कम होगी. रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स को मिलेगी ताकत Semiconductor Unit को लेकर मैनेजिंग डायरेक्टर मुंजल शरद शाह ने बयान दिया 'सेमीकंडक्टर आज देश की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं. एडवांस्ड पैकेजिंग से चिप्स ज्यादा भरोसेमंद, तेज और सप्लाई चेन पर हमारा पूरा नियंत्रण रहता है. पारस सेमीकंडक्टर से हम अपनी रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स की मौजूदा ताकत को और मजबूत करेंगे और आत्मनिर्भर भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत बनाने में योगदान देंगे.' कंपनी का प्रदर्शन रहा जबरदस्त इस कंपनी का हालिया मुनाफा 50% से बढ़कर 21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी की कमाई 21.8% बढ़कर 106 करोड़ रुपये तक पहुंची. EBITDA ( Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) 32% से बढ़कर 30 करोड़ रुपये पहुंची. शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट NSE पर परास डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज 2.42% गिरकर 638.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. सुबह 11:05 बजे के आंकड़ों के अनुसार, शेयर सोमवार के बंद भाव 654.95 रुपये से 16.80 रुपये नीचे आ गया. कंपनी का मार्केट कैप 5,153 करोड़ रुपये रहा. 52-सप्ताह के अधिकतम स्तर 972.50 (19 मई 2025) से शेयर 34% नीचे है, जबकि निम्न स्तर 404.70 (3 मार्च 2025) से 58% ऊपर. डिविडेंड यील्ड 0.79% दर्ज की गई. हालिया वित्तीय नतीजों में जून 2025 तिमाही में कुल कमाई 9,013 लाख और नेट लाभ 1,543 लाख रुपये रहा.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सेमीकंडक्टर स्टॉक: भारत में 3D चिप्स का निर्माण शुरू